अगर आपका फ़ोन हैंग करने लगा है या फिर सॉफ़्टवेयर से जुड़ी कोई भी दिक़्क़त है तो वो फ़ोन अपडेट करने से ठीक हो सकती है। अगर आप अपना मोबाइल अपडेट करना चाहते हो तो इस पोस्ट में मैं स्टेप बाय स्टेप आसान शब्दों में बताऊँगा की अपना कोई भी फ़ोन अपडेट कैसे करें?
जब भी किसी कंपनी द्वारा उसके फ़ोन के लिए Software Update दिया जाता है तो वह कई सारे नए Features के साथ आता है। इसके साथ ही न्यू अपडेट यूजर एक्सपीरियंस, इंटरफेस तथा लुक भी एन्हांस करता हैं। और अगर सिक्योरिटी इशू या कोई बग होता है तो वो भी ठीक हो जाता है।
इस लेख में:
फोन अपडेट करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें:
- फोन में बैटरी 30% से अधिक चार्ज होनी चाहिए। क्यूकी अगर फ़ोन अपडेट के दौरान बैटरी लो होने की वजह से स्विच ऑफ हो जाता है तो फ़ोन ख़राब भी हो सकता है।
- आपके फ़ोन में पर्याप्त स्टोरेज उपलब्ध होना चाहिए। मतलब की जितने साइज का सॉफ़्टवेयर अपडेट होगा उसको डाउनलोड करने के लिए उतना ही साइज आपके फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज में होना चाहिए।
- आपको अपने फ़ोन के डाटा का बैकअप भी ले लेना चाइए। वैसे इसकी कोई ख़ास ज़रूरत नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप लेते हो तो अच्छा है।
कोई भी एंड्राइड फ़ोन अपडेट कैसे करें?
1. फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की Settings को ओपन करें।
2. अब यहां नीचे स्क्रॉल करें तथा “System Update” पर क्लिक करें। इसके बाद लोडिंग होगी और न्यू अपडेट को डाउनलोड करने के लिए Download and Install पर क्लिक करें।
हो सकता है कि System Update का ऑप्शन डायरेक्ट आपके फ़ोन सेटिंग में ना आये तो पहले About Phone में जाये उसके बाद Update पर क्लिक करे।
अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो फ़ोन की सेटिंग में जाकर Update सर्च कर सकते हो।
अगर आपका फ़ोन पहले से अपडेट होगा तो Download Update की जगह Up to date लिखा हुआ आएगा।
3. अब अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
4. जैसे ही अपडेट 100% डाउनलोड हो जाए उसके बाद आप Reboot पर टैप करें। फिर वेरीफाई होकर फोन Restart होगा। रीस्टार्ट होने में थोड़ा समय लग सकता है तो आपको बस इंतज़ार करना है।
इस तरह से अब आपका फोन ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगा। आप अब नए फीचर्स तथा इंप्रूवमेंट का आनंद लें सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मोबाइल का बैकअप कैसे लें?
iPhone अपडेट कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में चले जाएं।
2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें और General पर टैप करें। अब फिर Software Update पर क्लिक करें और थोड़ी लोडिंग होगी तो इंतजार करें।
3. इसके बाद Download & install पर टैप करें।
अगर आपका आईफ़ोन पहले से अपडेटेड होगा तो यहाँ पर Up to date लिखा हुआ आएगा।
4. अब फिर अपना Passcode डालें। उसके बाद Continue पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके आईफोन में अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
5. जैसे ही अपडेट डाउनलोड हो जाता है उसके बाद Reboot पर क्लिक करें और इस तरह से आप अपने आईफोन को अपडेट कर पाओगे।
यह भी पढ़ें: मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें?
सॉफ्टवेयर अपडेट करने के फायदे
- अगर आपके फ़ोन में Error या Bugs हो तो वह न्यू अपडेट के साथ ठीक हो जाते हैं।
- यूजर इंटरफ़ेस में आपको बदलाव नजर आयेंगे।
- UI एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
- एप्लीकेशन ओपनिंग या ऐप ऑप्टिमाइजिंग स्पीड बड़ेगी।
- नये सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल होंगे जोकि फोन की सुरक्षा को बढ़ाते हैं।
- न्यू फंक्शन भी ऐड हो जायेंगे।
- बैटरी लाइफ, परफॉर्मेंस, कैमरा ऑप्टिमाइजेशन बड़ेगा।
इस लेख में आपने सीखा की फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कैसे किया जाता है। इसके बावजूद भी अगर आपको Update करने में कोई भी समस्या आती है तो कमेंट जरुर करें।
संबंधित प्रश्न
किसी भी फोन को Update होने में कितना समय लगेगा यह आपके इंटरनेट स्पीड और अपडेट साइज पर डिपेंड करता है। अगर आपके फोन में ज्यादा बड़ा अपडेट (1GB Approx) आया है और इंटरनेट स्पीड थोड़ी स्लो है तो आसानी से 1 से 2 घंटे भी लग सकते हैं। वहीं अगर स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन है तो 10 मिनट में अपडेट डाउनलोड हो जाएगा।
अगर आपका Phone में अपडेट नहीं आ रहा है तो हो सकता है कि अभी आपके डिवाइस के लिए अपडेट न आया हो। साथ ही अगर अपडेट डाउनलोड न हो तो ऐसी स्थिति में आप फोन को रीस्टार्ट करें और फिर से अपडेट करने की कोशिश करें। वहीं एक बार अपने इंटरनेट कनेक्शन को भी रिफ्रेश करें।