आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना चाहता है। लेकिन उसके लिए बेहद जरूरी है कि आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो। क्योंकि तभी आपको स्पॉन्सरशिप मिलेगी और आप पैसे कमा पाएंगे। साल 2025 में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने और भी ज्यादा आसान हो चुके हैं। अगर आपको सही स्ट्रेटजी और सही दिशा में काम करना मालूम है, तो आप इंस्टाग्राम पर आसानी से फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं की Instagram Par Followers Kaise Badhaye? तो इस पोस्ट में मैंने 12 असरदार टिप्स शेयर किए हैं।
हालांकि कई लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिए हैं और उनके फॉलोअर्स बहुत कम है। साथ ही उनकी कोई भी Reel वायरल नहीं जाती है। जिसकी वजह से उनके फॉलोअर्स रुके हुए हैं। इस लेख में मैं आपके साथ ऐसी ट्रिक्स शेयर करूंगा जो कि मैने खुद प्रयोग की है। उसकी मदद से कई सारे इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाए हैं। साथ ही इन सभी ट्रिक के उदाहरण भी आपको दूंगा ताकि आपको विश्वास हो सके। और आप दिन के हजारों फॉलोअर्स बढ़ा सकें।
इस लेख में:
Instagram Par Followers Kaise Badhaye? (फ्री 1K, 10K, 100K फॉलोवर्स)
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का कोई भी शॉर्टकट तरीका नहीं है। जिससे सिर्फ एक दिन में आपके लाखों फॉलोअर्स बड़ जाएं। अगर आपके साथ कोई ऐसा कहके पैसे की डिमांड करता है तो ऐसे स्कैम से सतर्क रहें। साथ ही इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के जेनुइन तरीके को फॉलो करें।
क्या आपको पता है की आजकल ऐसे बहुत से मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं जो आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप Followers Badhane Wala Apps का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
1. प्रोफाइल में अपनी Niche से रिलेटेड कीवर्ड ऐड करें
इंस्टाग्राम पर बेहद जरूरी है कि आपको अपनी प्रोफाइल में अपनी ही कैटेगरी से संबंधित कीवर्ड ऐड करने हैं। ताकि आपकी प्रोफाइल और आपका कंटेंट उसी केटेगरी से संबंधित यूजर्स को इंस्टाग्राम द्वारा रिकमेंड किया जा सके। इसके बाद आपके फॉलोवर्स जल्दी बढ़ने शुरू हो जाएंगे। वहीं अपनी प्रोफाइल में अगर आप इस तरह के कीवर्ड ऐड करते हैं तो वह आकर्षक भी लगती है। साथ ही सामने वाला व्यक्ति आपके एक्सपीरियंस इत्यादि को आपकी प्रोफाइल से पढ़कर आपको फॉलो कर सकता है।
उदहारण के लिए Rochit Singh जिसके 1M+ फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर है। वह भी ये स्ट्रेटजी इस्तेमाल करते हैं। साथ ही वे Crypto Trading से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो उन्होंने इन्हीं कीवर्ड को अपनी Profile में ऐड किया है। सिर्फ 233 पोस्ट डालकर इन्होने इतने फॉलोअर्स बढ़ा लिए हैं।
2. ट्रेंडिंग एडिटिंग स्टाइल और म्यूजिक का इस्तेमाल करें
आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए हर कोई कहेगा कि ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब इंस्टाग्राम ने अपने एल्गोरिथम को अपडेट कर लिया है। अब इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम ट्रेंडिंग हैशटैग को छोड़कर ट्रेंडिंग म्यूजिक तथा ट्रेडिंग एडिटिंग स्टाइल पर भी फोकस करता है। यही वजह है कि जब कोई म्यूजिक या एडिटिंग स्टाइल इंस्टाग्राम पर वायरल होता है! तो बाकी Creator भी उसी तरह से कंटेंट बनाने लगते हैं। इससे नए लोगों को आपका कंटेंट दिखेगा और वो आपको फॉलो करेंगे।
3. ट्रेंडिंग कैप्शन का इस्तेमाल करें
एक जमाना होता था जब ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करके लोग अपने फॉलोवर्स बड़ा लेते थे। लेकिन अब इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग कैप्शन को भी काफी ज्यादा रिच देता है। यही नहीं कई Memes और Funny Category से संबंधित पेज तो ऐसे हैं जोकि हर पोस्ट में सेम Caption का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही यह कैप्शन उनके Niche से संबंधित भी नहीं होता है। लेकिन फिर भी उनका कंटेंट वायरल होता है और उनके इंस्टाग्राम पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं। ऐसे में आप भी उनकी तरह ही किसी ट्रेंडिंग कैप्शन को कॉपी करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि कैप्शन में आप Emoji इत्यादि ऐड करके थोड़े बहुत बदलाव कर सकते हैं।
उदहारण के लिए Trend Editor, Abhiii 01X, TanishkaaSays ये तीन चैनल है जोकि फनी विडियो अपलोड करते हैं। साथ ही वे अपनी रील में इसी तरह के सेम ट्रेंडिंग कैप्शन का इस्तेमाल करते हैं। जबकि यह इनके कंटेंट से भी नहीं मिलता है लेकिन फिर भी इस कैप्शन को इस्तेमाल करके इनकी Reel वायरल होती है। साथ ही रोज इनके हजारों में फॉलोअर्स बढ़ते हैं।
4. ऑडियंस के साथ कनेक्ट करें
अगर आपके इंस्टाग्राम पर व्यूज आ रहे हैं और फिर भी फॉलोअर नहीं बढ़ रहे हैं! तो यह वजह हो सकती है कि आप ऑडियंस के साथ सही से कनेक्ट नहीं कर रहे हैं। आपको ऑडियंस के साथ सही से कनेक्ट करना है और उनके साथ दोस्त की तरह ही व्यवहार करना है। उन्हें अपना फॉलोअर नहीं बल्कि फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट करना है। ताकि वह ऑडियंस आपके साथ कनेक्ट कर सके और आपको तुरंत फॉलो कर लें। इस तरीके से डेली आपके 1,000 तक फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं।
5. Reel के साथ फोटो भी पोस्ट करें
इंस्टाग्राम समय-समय पर अपना एल्गोरिथम बदलता रहता है। साथ ही अब खबरों की माने तो Reel के साथ-साथ आपको फोटो भी आपको अपलोड करनी चाहिए। क्योंकि उस पर भी इंस्टाग्राम अब Reach दे रहा है। जिसके फलस्वरूप लाइक्स और व्यूज आ रहे हैं। साथ ही नई ऑडियंस जुड़ रही है तो वह आपको फॉलो अवश्य करेगी। इसके लिए आप दिन में एक फोटो तो अवश्य पोस्ट करें। साथ ही फोटो में Caption के अंदर फॉलो करने के बारे में आवश्यक लिखें।
उदहारण के लिए अंजली अरोरा काफी पॉपुलर इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है। ये भी Reel के साथ साथ Photo पोस्ट करती है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह काफी ज्यादा जरूरी है।
6. अपनी Reel में फनी इफेक्ट्स ऐड करें
जब भी आप कोई REEL इंस्टाग्राम पर बनाते हैं, तो उसमें आपको फनी इफेक्ट अवश्य ऐड करने चाहिए। दरअसल इससे आपकी REEL का वॉच टाइम बढ़ेगा। जिसके बाद इंस्टाग्राम उस REEL को ज्यादा यूजर्स को रिकमेंड करेगा। अब ज्यादा यूजर्स होने की वजह से आपको ज्यादा लाइक्स मिलेंगे। साथ ही ज्यादा लाइक्स का अर्थ है ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ेंगे की संभावनाएं। इसलिए अपने कंटेंट में यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा समय तक रोकने का प्रयास करें। जिससे REEL वायरल भी होगी और फलस्वरूप फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।
7. ट्रेंडिंग टॉपिक को अवश्य कवर करें
जब भी कोई टॉपिक इंस्टाग्राम पर ट्रेड करता है, तो आपको उस से रिलेटेड रील बनाने चाहिए। क्योंकि नया टॉपिक इंस्टाग्राम द्वारा ज्यादा लोगों को रिकमेंड किया जाता है। अब अगर आप उसी के ऊपर कोई Reel या कंटेंट बनाएंगे! तो आपका कंटेंट भी इंस्टाग्राम इस तरह की ऑडियंस को रिकमेंड करेगा। जिससे आपकी Reel वायरल तो होगी ही। साथ ही अगर लोगों को आपका कंटेंट पसंद आयेगा तो वह ऑटोमेटिक आपको फॉलो करेंगे। इसी तरीके को अपनाकर लोग डेली के 1,000 तक फॉलोअर्स बढ़ा रहे हैं।
8. अपने यूजर्स का बेनिफिट्स कराएं
आपको यह बात अवश्य समझ लेनी चाहिए कि आपको कोई भी यूजर इंस्टाग्राम पर तभी फॉलो करेगा, जब उसका कोई फायदा आपसे होगा। उदाहरण के लिए अगर आप कोई क्रिप्टो ट्रेडिंग से संबंधित Reel बनाते हैं। अगर आप सामने वाले यूजर को सही जानकारी देंगे और सही स्ट्रेटजी शेयर करेंगे, तो वह आपको अवश्य फॉलो करेगा। क्योंकि सामने वाले यूजर्स को Crypto Trading चीज के बारे में जानना है! और यही वजह है कि वह आपको फॉलो करेंगे ही करेंगे। इसलिए इस तरह का कंटेंट बनाएं जिसकी जरूरत सामने वाले यूजर्स को हो और वह आपको तुरंत फॉलो कर लें।
उदहारण के लिए Anurag Dwivedi जोकि एक फैंटेसी टीम एनालिसिस करता है। इसके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अब यह लोगों को Dream 11 जैसी फैंटेसी ऐप में डेली टीम प्रिडिक्शन के बारे में बताता हैं। क्योंकि लोगों को इससे टीम बनाने में बेनिफिट्स होता है तो लोग इसको ऑटोमेटिक फॉलो करेंगे
9. Call To Action का इस्तेमाल करें
किसी भी REEL को आप जितना ज्यादा हाई क्वालिटी बना ले! अगर आप उसमें कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपके फॉलोवर्स बढ़ाना थोड़ा मुश्किल है। आपको Reel के अंत में लोगों को यह अवश्य बोलना है, कि वह आपको इसी तरह के कंटेंट के लिए फॉलो जरूर करें। ताकि यूजर्स को Reel खत्म होने के बाद वह Reel स्क्रोल ना करनी पड़े। बल्कि उसे आपको फॉलो करने के बारे में भी सुनने को मिल जाए। साथ ही आप चाहे तो अपने कंटेंट के अंदर भी फॉलो बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उदहारण के लिए जैसे AyushrTech नामक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अपनी हरेक Reel के अंतर में इस तरह से Follow करने की एनीमेशन लगाता है। साथ ही इसमें मात्र 106 पोस्ट अपलोड करके 336K से अधिक फॉलोअर्स प्राप्त कर लिए हैं।
10. अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करें
आपको अपने नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को एक प्रोफेशनल/बिजनेस अकाउंट में अवश्य कन्वर्ट कर लेना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी प्रोफाइल काफी ज्यादा यूनिक और अट्रैक्टिव लगती है। साथ ही इसके अन्य फायदे भी हैं, जैसे कि यह आपको अकाउंट एनालिटिक प्रोवाइड करता है। जिससे आप अपने अकाउंट के पिछले 30 दोनों के फॉलोअर्स, लाइक्स, वॉच टाइम, इंटरेक्शन इत्यादि देख सकते हैं। इसके अलाव यह पोस्ट शेड्यूल करना, पैड प्रमोशन, स्टोरी लिंक्स जैसे फीचर के लिए भी उपयोगी है।
11. किसी दूसरे Creator के साथ Collab करें
अगर आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बिल्कुल भी नहीं बढ़ते हैं! तो उस स्थिति में आप किसी भी दूसरे इंस्टाग्राम क्रिएटर के साथ Collab कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि सामने वाले क्रिएटर की और आपकी Reels की Category एक दूसरे से मैच करती हो। क्योंकि तभी दूसरे क्रिएटर की ऑडियंस आपके साथ इंटरेक्ट कर पाएगी और फॉलो करेगी। इसके लिए आप अपने Niche से संबंधित क्रिएटर को डायरेक्ट मैसेज करके कोलैबोरेशन के बारे में पूछ सकते हैं। अगर सामने वाला क्रिएटर इंटरेस्टेड होगा, तो वह आपके साथ अवश्य कॉलेब करेगा। जिससे आप दोनों को बेनिफिट होने वाला है।
12. विज्ञापन चलाएं
इंस्टाग्राम पर आप अपनी किसी भी Reel या पोस्ट को डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से भी प्रमोट कर सकते हैं। हालांकि अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप मात्र ₹100 से भी शुरुआत कर सकते हैं। जिससे आपको काफी अच्छे व्यूज मिल जाएंगे। हालांकि अगर आपको जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो उसे स्थिति में आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करना होगा। यह तरीका काफी ज्यादा इफेक्टिव है। परंतु इसमें इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल तभी करें जब आपके पास अच्छा खासा पैसा हो। आप अपनी किसी भी Reel/Post के नीचे दिए गए Boost बटन से विज्ञापन चला सकते हैं।
इस लेख में बताए गए 12 असरदार टिप्स, जैसे प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करना, ट्रेंडिंग एडिटिंग स्टाइल और म्यूजिक का उपयोग करना, ऑडियंस के साथ सही तरीके से कनेक्ट करना और कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करना, आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
इसके अलावा, प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना, कोलैबोरेशन करना और जरूरत पड़ने पर विज्ञापन चलाना भी आपके अकाउंट की ग्रोथ को तेज कर सकता है। यदि आप इन सभी तरीकों को सही तरीके से फॉलो करते हैं, तो बिना किसी शॉर्टकट या नकली फॉलोअर्स का सहारा लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और एक सफल क्रिएटर बन सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना होगा, जिसमें अपनी Niche से जुड़े कीवर्ड जोड़ना, आकर्षक बायो लिखना और हाई-क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करना शामिल है। ट्रेंडिंग एडिटिंग स्टाइल और म्यूजिक का उपयोग करें, ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर रील्स बनाएं, और ऑडियंस के साथ जुड़ाव बढ़ाएं। साथ ही, दूसरे क्रिएटर्स के साथ कोलैब करें और अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें।
1K फॉलोअर्स जल्दी बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर पोस्ट करना होगा, खासकर ट्रेंडिंग रील्स और पोस्ट। ट्रेंडिंग कैप्शन और म्यूजिक का उपयोग करें, ऑडियंस से बातचीत करें और कमेंट का जवाब दें। कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करें, जिससे लोग आपकी प्रोफाइल विजिट करें और आपको फॉलो करें। इसके अलावा, स्टोरीज और पोल्स के जरिए अपने फॉलोअर्स को एंगेज रखें।
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स और ट्रेंडिंग एडिटिंग स्टाइल का पूरा फायदा उठाना होगा। ऐसे कंटेंट बनाएं जो वायरल हो सकता हो, जैसे कि फनी रील्स, इंफॉर्मेटिव पोस्ट, या ट्रेंडिंग चैलेंज। कैप्शन और म्यूजिक में ट्रेंडिंग एलिमेंट्स का इस्तेमाल करें और कॉल टू एक्शन जरूर जोड़ें, जिससे लोग आपको फॉलो करने के लिए प्रेरित हों।
इंस्टाग्राम पर फ्री में रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको ऑर्गेनिक तरीके अपनाने होंगे। अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करें, कंटेंट में वैल्यू दें, जिससे यूजर्स को फायदा हो। ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करें, ऑडियंस से कनेक्ट करें, और नियमित रूप से एक्टिव रहें। बॉट्स और फेक फॉलोअर्स से बचें, क्योंकि वे आपकी ग्रोथ पर नेगेटिव असर डाल सकते हैं।
Follow
Followers badhiya
बहुत बढ़िया लेख! आपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जो तरीके बताए हैं, वे वाकई असरदार हैं, खासकर रेगुलर पोस्टिंग और ऑडियंस इंगेजमेंट पर फोकस करने की सलाह। साथ ही, कुछ ग्रोथ टूल्स का सही इस्तेमाल भी इसमें मदद कर सकता है। उदाहरण के लिए, Insta UP APK एक उपयोगी टूल है, जो ऑर्गेनिक तरीके से फॉलोअर्स और इंगेजमेंट बढ़ाने में मदद कर सकता है। क्या आपने इस तरह के टूल्स के बारे में भी रिसर्च किया है? इस पर आपके विचार जानना दिलचस्प होगा!
Yes