VIVO मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (3 तरीक़े)

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इसी वजह से हमें सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वजह से भी अपने मोबाइल पर लॉक लगाना होता है। लेकिन कई बार हम लगाया हुआ लॉक भूल जाते हैं और बार-बार खोलने की कोशिश करने पर भी वह नहीं खुलता है। अगर आपके पास कोई VIVO का फ़ोन है और आप उसमे लॉक लगाकर भूल गए हो तो इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप 3 तरीक़े बताऊंगा की आसानी से स्टेप बाय स्टेप किसी भी VIVO मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?


कई बार हमे लगता है की अपने VIVO मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए हमें सर्विस सेंटर या किसी कंप्यूटर वाले के पास जाना होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप घर बैठे अपने वीवो फोन का लॉक तोड़ सकते हैं। हालांकि आपको ध्यान रखना है की इस तरीक़े से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ने पर आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। आइए सभी तरीकों को अच्छे से समझते हैं।

इस पोस्ट में बताए गए तरीकों का उपयोग आप अपने ख़ुद के मोबाइल को अनलॉक करने के लिए कर सकते हो। बिना अनुमति किसी दूसरे के मोबाइल का लॉक तोड़ना गैरकानूनी है, और हम इस तरह की किसी भी गतिविधि को प्रोत्साहित नहीं करते हैं।

VIVO फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? (रिकवरी मोड से)

नोट: इस मैथड से VIVO का लॉक तोड़ने के लिए पहले फोन की SIM तथा मेमरी कार्ड को निकाल लीजिए। ताकि आपका महत्वूर्ण डाटा डिलीट न हो सके।

1. सबसे पहले जब आपका Vivo फोन लॉक्ड हो तो पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करें मतलब थोड़ी देर तक दबाए रखें। उसके बाद Power Off पर क्लिक करके उसे स्विच ऑफ कर लीजिए।

2. अब इसके बाद Power Button + Volume Up बटन इन दोनों एक साथ दबाएं रखें। जब तक आपका फोन दोबारा ऑन न होने लग जाए या आपको कोई स्क्रीन लाइट दिखाई न देने लग जाए।


3. अब इसके बाद आपका फोन ऑटोमेटिक Reboot Mode में आ जायेगा।

4. अब फिर इसके बाद Volume Down बटन के साथ Wipe Data नामक ऑप्शन के ऊपर आएं। फिर Power बटन के साथ इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।


5. अब फिर से Wipe All Data ऑप्शन को Power Off बटन के साथ सेलेक्ट करें। जिसके बाद आपका Vivo फोन का डाटा ऑटोमेटिक Wipe होना शुरू हो जाएगा।

6. इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए थोड़ा इंतजार करें और फिर आपका फोन ऑटोमेटिक खुल जायेगा।

7. अब आप देखेंगे कि उसमें से लॉक हट चुका है। साथ ही अब आप नए तरीके से इसको Setup कर सकते हैं। हालांकि आपका सभी डाटा रिमूव हो जाएगा।

इस तरीक़े से आप आसानी से अपने किसी भी वीवो मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हो। अगर आपको यह तरीक़ा समझ में नहीं आया है, या काम नहीं कर रहा है तो आप नीचे बताए हुए दूसरे तरीकों को फॉलो कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: App Lock कैसे तोड़े?

Find My Device से VIVO मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

अगर आपके लॉक हुए वीवो मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन है और उसमे जीमेल आईडी मतलब प्ले स्टोर की आईडी भी लॉगिन है और आपको उसका आईडी एवं पासवर्ड भी पता है तो आप आसानी से किसी दूसरे फ़ोन की मदद से या लैपटॉप से भी अपने वीवो मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हो।

1. सबसे पहले आप किसी दूसरे स्मार्टफोन में या लैपटॉप में Find My Device की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।

2. अब इसके बाद फिर Sign In के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां वही ईमेल एड्रेस (जीमेल आईडी) डालें जो आपके लॉक्ड वीवो फोन में Login है। और उसके बाद Next के ऊपर क्लिक करें।

3. अब अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड डाल कर के Find My Device की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएं।

4. अब इसके बाद Factory Reset Device के ऊपर क्लिक करें। फिर Next पर क्लिक करके के बाद अगर कोई Permission आपसे मांगे तो उसको Allow करें।

5. जिसके बाद आपके फोन में मोजूद सारा डाटा रिसेट हो जाएगा। साथ ही उसमें मोजूद लॉक भी टूट जायेगा। फिर आप दोबारा से फोन को नए तरीके से सेटअप करके एक्सेस कर सकते हैं।

यह तरीक़ा तभी काम करेगा जब आपके लॉक वीवो फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होगा। अगर यह तरीक़ा भी आपके लिए काम नहीं करता है तो फिर आप कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से आसानी से किसी भी वीवो फ़ोन को अनलॉक कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें?

कंप्यूटर या लैपटॉप से VIVO फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े?

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में Dr.Fone नामक टूलकिट सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

2. अब इसके बाद इस सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप पर ओपन करें तथा Unlock के ऊपर क्लिक करें। फिर अब नेक्स्ट स्क्रीन में जाकर Start के ऊपर क्लिक करें।

3. अब फिर अपने लॉक्ड Vivo फोन को USB Cable के माध्यम से अपने लैपटॉप के साथ कनेक्ट करें। 

4. उसके बाद फोन का ब्रांड, मॉडल नेम, मॉडल नंबर सेलेक्ट करें। और फिर उसके बाद Next के ऊपर क्लिक करें।

5. अब एक बॉक्स आयेगा इसमें Confirm लिखें और फिर Confirm ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

6. अब आपको फोन को पावर ऑफ करना है। फिर उसके बाद Volume Down + Power Button को एक साथ प्रेस करना है।

7. जिसके बाद थोड़ी लोडिंग होगी और कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपके Vivo का लॉक टूट जायेगा।

ध्यान रखें की इस प्रोसेस से पहले अपने फोन से SIM को निकाल लीजिए। साथ ही बैटरी फुल चार्ज होना बेहद आवश्यक है। कम से कम 60% से ऊपर बैटरी होनी चाहिए।

इन तरीकों से आप आसनी से किसी भी VIVO फोन के लॉक को सिर्फ 5 मिनट के अंदर तोड़ सकते हैं। साथ ही इसके बाद आप दोबारा से नए तरीके से फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप किसी भी एंड्राइड फ़ोन को अनलॉक करने के और तरीक़े जानना चाहते हो तो किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें? (5 आसान तरीक़े) का यह पोस्ट पढ़ सकते हो। जिसमे बिना डाटा डिलीट किए हुए भी मोबाइल को अनलॉक करने का तरीक़ा बताया गया है।

आशा करता हूँ की आपने अपने VIVO मोबाइल का लॉक इस पोस्ट को पढ़कर तोड़ लिया होगा, अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप नीच कमेंट करके पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here