Being Used by Phone Call क्या है? और इसको OFF कैसे करें?

जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो उस समय आपको Being Used by Phone Call ऐसा कुछ लिखा हुआ आता है। जिसकी वजह से न तो कॉल कनेक्ट हो पाती है और न ही आपकी यह समस्या ठीक होती है। इस वजह से बहुत सारे न्यू Smartphone User डर जाते हैं।

इस लेख में मैं आपको बताऊँगा की यह Being Used by Phone Call क्या होता है? क्यों आता है? और इसको कैसे ठीक या बंद कर सकते हैं?

Being Used by Phone Call क्या है और क्यों आता है?

जब भी आपके स्मार्टफोन में किसी भी ऑफिशियल ऐप या थर्ड पार्टी ऐप द्वारा आपके Microphone का इस्तेमाल किया जाता है। उसी समय आपको स्मार्टफोन “Being Used By Call” की नोटिफिकेशन दिखाता है।

उदहारण के लिए जब आप गूगल वाइस असिस्टेंट, फोन कॉल, वीडियो रिकॉर्डिंग इत्यादि ऐप का इस्तेमाल करते हैं! तो इसके लिए स्मार्टफोन आपके Microphone को इस्तेमाल करता है। तभी आपको फोन के नोटिफिकेशन पैनल में “Being Used By Call” की नोटिफिकेशन दिखाई देती है।

Being Used by Phone Call को OFF कैसे करे?

नीचे दिए गए निम्न तरीके से आप Android तथा iPhone दोनों में ही Being Used By Phone Call को ऑफ/डिसेबल कर पाओगे।

1. सभी बैकग्राउंड एप्स को बंद करें

कई बार हम कई सारी एसी एप्लीकेशन को एक समय पर खोल देते हैं। जो माइक्रोफोन का इस्तेमाल करती हैं जिसकी वजह से भी यह समस्या आपको देखने को मिलती है। इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपके फोन में जितनी भी एप्लीकेशन बैकग्राउंड में कार्य कर रही है उन्हें एक बार सबको बंद करना होगा। मतलब सारे रीसेंट ऐप को क्लोज करना होगा।

यह भी पढ़ें: ऐप्स अपडेट कैसे करें?

2. फोन को रीस्टार्ट करें

फोन को रीस्टार्ट करके भी आप Being Used by Phone Call की इस समस्या को दूर कर सकते हो। क्यूकी फ़ोन रीस्टार्ट करने से आपके फ़ोन की रैम क्लियर हो जाती है।

1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने Phone के पावर बटन को करीब 3 से 5 सेकंड के लिए दबाएं रखें।

2. अब इसके बाद आपको एक पॉप अप दिखाई देगा। यहां Restart पर टैप करें जिससे आपका फोन Restart होना शुरू हो जाएगा।

3. अब जैसे ही फोन Restart हो कर वापिस से ऑन होगा तो यह समस्या नहीं होगी।

3. ऐप परमिशन Disallow करें

जिस ऐप की वजह से आपको Being Used by Phone Call का नोटिफिकेशन आ रहा है आप उस ऐप के लिए माइक्रोफोन की परमिशन को Disallow कर सकते हो। 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करके Permission Manager सर्च करें और उसपर क्लिक करें।

3. अब नीचे स्क्रॉल करें तथा Microphone पर क्लिक करें। अब आपने जितनी भी एप्स को अपने Microphone का एक्सेस दिया है वह सब यहां दिखाई देंगी।

4. अब Being Used By Phone Call को ऑफ करने के लिए सभी एप्स को या फिर उस ऐप को जिससे आपको लगता है कि यह दिक़्क़त आ रही है उसको ओपन करना है। फिर उसके बाद Don’t Allow पर क्लिक करें।

नोट: ध्यान रखें कि जिस ऐप की आप Microphone की Permission ऑफ कर देंगे उसके बाद बिंग यूज्ड बाय कॉल ठीक हो जायेगा। लेकिन जब भी आप फिर से उस ऐप का प्रयोग करना चाहोगे तो आपको फिर से Permission देनी होगी।

4. ऐप का Cache क्लियर करें

आपको जिस ऐप से लगता है कि यह दिक़्क़त आ रही है उस ऐप का Cache डेटा क्लियर करके भी इस परेशानी को दूर किया जा सकता है।

1. सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाएं।

2. अब इसके बाद यहां स्क्रॉल करें तथा फिर Apps में जाएं।

3. अब फिर यहां आपको सभी Apps List दिखाई देगी तो यहां से उस ऐप को सेलेक्ट करें जिसकी वजह से यह यह Being Used By Phone Call वाली नोटिफिकेशन आपको आ रही है।

नोट: ज्यादातर यह नोटिफिकेशन वीडियो रिकॉर्डिंग ऐप, स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप, वॉइस तथा वीडियो कॉलिंग ऐप के दौरान आती है। तो उसको यहां से सेलेक्ट करें।

4. फिर Storage & Cache में जाएं। अब इसके बाद Clear Cache पर क्लिक करके Cache को क्लियर करें। 

अब यह समस्या एक सेंकड में खत्म हो जायेगी।

5. फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

अगर आपके फोन में सॉफ्टवेयर पुराना हो चुका है तो भीं आपको कई सारे समस्याएं देखने को मिल जायेगी। जिसमें Being Used By Phone Call एक है। इसलिए तुरंत सॉफ्टवेयर अपडेट करें;

1. सबसे पहले फोन की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा System Update पर क्लिक करें।

3. अब यहां पर Download Update पर क्लिक करें। फिर जैसे ही डाउनलोड हो जाए Reboot & Install पर क्लिक करें।

नोट: मेरे फोन में सॉफ्टवेयर पहले से ही अपडेट है तो इसी वजह से आपको “This system already the latest version” लिखा हुआ आ रहा है।

सॉफ़्टवेयर अपडेट करने की डिटेल जानकारी के लिए कोई भी फ़ोन अपडेट कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ें।

6. फोन को फैक्ट्री रीसेट करें

अगर ऊपर बताये हुए सारे तरीको को फॉलो करने के बाद भी आपकी Being Used by Phone Call की परेशानी दूर नहीं होती है तो आपके पास आख़िरी ऑप्शन अपने मोबाइल को रीसेट करने का ही बचता है।

ध्यान रहे कि मोबाइल को रीसेट करने से आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा इसलिए अपने फ़ोन का बैकअप ज़रूर लें। उसके लिए मोबाइल का बैकअप कैसे लें? का यह पोस्ट पढ़ें।

1. सबसे पहले आप फोन सेटिंग को खोलें।

2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा System पर क्लिक करें। फिर उसके बाद यहां Reset Option में चले जाएं।

3. अब यहां Erase All Data (Factory Reset) पर टैप करें।

4. फिर उसके बाद अब Erase All Data पर टैप करें और अपना स्क्रीन लॉक/पासवर्ड/पैटर्न एंटर करें।

5. इसके बाद आपका फोन Reset होने लग जायेगा।

इस प्रक्रिया में आपको करीब 20 मिनट तक का समय लग सकता है। जैसे ही फोन अपने आप ऑन होगा तो यह Being Used by Phone Call की समस्या जो आपको दिखाई दे रही थी ठीक हो जायेगी।

मोबाइल रीसेट करने की डिटेल जानकारी के लिए आप मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

बहुत से लोगो को फ़ोन पुराना हो जाने के बाद फ़ोन हैंग करने की समस्या काफ़ी आने लगती है, अगर आपका फ़ोन की हैंग करता है तो मोबाइल हैंग कर रहा है तो उसको कैसे ठीक करें? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।

संबंधित प्रश्न

Being Used By Phone Call से क्या होता है?

जब भी आपको यह नोटिफिकेशन दिखाई दे तो इसका अर्थ है की आप जिस भी App का इस्तेमाल कर रहे हैं या Running App Microphone का इस्तेमाल कर रही है।

Being Used By Phone Call सेफ होता है या नहीं?

जी हां, यह पूर्ण रूप से सेफ तो है लेकिन आपको इसमें ध्यान कुछ चीजें ध्यान रखनी होगी। अगर आप किसी ट्रस्टेड ऐप जैसे व्हाट्सएप वीडियो/ऑडियो कॉलिंग, गूगल असिस्टेंट इत्यादि का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं उस वक्त यह नोटिफिकेशन Appear होती है तो यह सेफ है। परंतु अगर कोई Unknown Apps के दौरान यह लिखा हुआ आए तो यह सेफ नहीं है। इसलिए Unknown Apps को तुरंत Uninstall करें।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here