[FREE] YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं? (10 धासूँ तरीक़े)

आज के समय में हर कोई YouTube चैनल बना कर के पैसे कमाना चाहता है। लेकिन यूट्यूब चैनल बनाना तो बेहद आसान है परंतु उसके ऊपर Views लाना अब काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। क्योंकि अब यूट्यूब पर लाखों क्रिएटर आ चुके हैं। जिसकी वजह से कंपटीशन भी बड़ चुका है। परंतु अभी भी कुछ ऐसे सीक्रेट तरीके हैं जिनके इस्तेमाल से आप किसी भी नए YouTube चैनल पर आसानी से Views ला सकते हैं।

साथ ही आपकी हर वीडियो वायरल होने लगेगी। जिसके बाद आप आसानी से सिर्फ एक महीने में ही 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा कर लोगे। जिसके बाद आप Adsense के लिए अप्लाई करके आसानी से यूट्यूब चैनल से पैसे कमा पाएंगे। आइए जानते हैं YouTube पर Views बढ़ाने के कुछ सीक्रेट तरीकों के बारे में।

YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं? (10 तरीक़े)

नीचे मैंने कुछ टिप्स बताए हैं जिनको अगर आप ध्यान से फॉलो करते हैं तो गारंटेड आपके व्यूज़ बढ़ना शुरू हो जायेंगे। लेकिन इन टिप्स को फॉलो करने के साथ साथ आपको हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल वीडियो बनाने और नियमित रूप से वीडियो अपलोड करने पर भी ध्यान देना है।

1. अपनी वीडियो के लिए अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं

जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको कस्टम थंबनेल सेलेक्ट करके कोई अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना है। आप अपनी वीडियो से रिलेटेड थंबनेल बनाएं। साथ ही उसको इंगेजिंग और अट्रैक्टिव बनाएं। इसके लिए आप अपनी कैटेगरी से संबंधित यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं। जिस प्रकार का थंबनेल वह बना रहे हैं आप भी उसी से मिलता जुलता और उनसे ज्यादा अट्रैक्टिव थंबनेल बनाने की कोशिश करें। इससे आपका क्लिक थ्रू रेट भी बढ़ता है। जिससे आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़ने के चांसेस भी बढ़ जाएंगे। साथ ही लोग आपकी वीडियो पर जल्दी क्लिक करेंगे।

उदाहरण के लिए आप देख सकते हैं कि यूट्यूब गाइड के दो क्रिएटर Manoj Dey तथा Technical Yogi किस तरह से अट्रैक्टिव और बनाते हैं। साथ ही उनके व्यूज भी लाखों में आते हैं।

अगर आप थंबनेल बनाना या फोटो एडिटिंग सीखना चाहते हो तो इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।

2. SEO ऑप्टिमाइजेशन करें

जब भी आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर रहे हो तो उस समय आपको वीडियो को थोड़ा बहुत सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करना होता है। ताकि वीडियो सामने वाले यूजर्स को सर्च करने के बाद वह मिल जाए। साथ ही वह जिस प्रकार की वीडियो देखना चाहता है उसकी रिकमेंडेशन में आपकी वीडियो जाए। ऐसा करने के लिए आपको यूट्यूब में वीडियो से संबंधित सही तरीके से टाइटल डालना होगा। साथ ही में उसकी डिस्क्रिप्शन भी आपको यूट्यूब वीडियो से संबंधित ही डालनी है।

आप किस प्रकार की वीडियो बना रहे हैं उसके बारे में आपको डिस्क्रिप्शन में बताना है। इसके बाद आप अंतिम में उस वीडियो या टॉपिक से संबंधित # हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि आपकी वीडियो सही ऑडियंस के पास पहुंच सके। क्योंकि अगर सही ऑडियंस आपकी वीडियो देखेंगे तो उससे आपकी वीडियो का वॉच टाइम बढ़ेगा। साथ ही उसके बाद वीडियो के वायरल होने के चांस भी बाद जायेंगे।

3. ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं

यूट्यूब पर वीडियो बनाते वक्त आपको यह खास ध्यान रखना है कि आपकी वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर हो। क्योंकि उसी से संबंधित लोग देखना पसंद करते हैं। वहीं अगर आपकी वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर होगी तो वह वीडियो वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता है। आप यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में जितनी भी वीडियो देखोगे वह सब लेटेस्ट टॉपिक के ऊपर बनी होती है।

यही वजह है कि लोग उसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वह ट्रेडिंग सेक्शन/पेज में चली जाती है। आप भी हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक को ही चुने। ट्रेंडिंग टॉपिक को आप Google Trends के माध्यम से खोज सकते हैं। साथ ही आप अपने आप को न्यूज़ इत्यादि के साथ अपडेट रखें ताकि आपको ट्रेंडिंग टॉपिक वहां से भी पता चलते रहें।

4. कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करें

यूट्यूब वीडियो जब आप बनाते हैं तो उसमें आपको “CTA” कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करना है। उदाहरण के लिए अगर आपकी वीडियो किसी टेक्नोलॉजी से संबंधित टॉपिक पर है! तो आप उस वीडियो में अपने टॉपिक से संबंधित सवाल आप यूजर से पूछ सकते हैं। ताकि वह उसका जवाब कमेंट में बताएं। इससे आपकी वीडियो की इंगेजमेंट बढ़ती है और यह ज्यादा लोगों तक रिकमेंड होती है। जिससे आपको ज्यादा व्यूज प्राप्त होते हैं।

इसलिए अपनी ऑडियंस को हमेशा कमेंट लाइक तथा वीडियो को शेयर करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही आप उनसे कमेंट में उनकी कोई पसंदीदा टेक्नोलॉजी गैजेट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। वहीं आप उनसे वीडियो के बारे में राय भी ले सकते हैं जिससे उन्हें कमेंट करना पड़ेगा।

5. सही टाइम पर वीडियो अपलोड करें

मान लीजिए कि आपने एक अच्छी वीडियो बनाई है और वह ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी है। लेकिन अगर वह सही टाइम पर अपलोड ना की जाए तो उसका कोई फायदा नहीं रहता है। ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाई गई वीडियो को आपको जल्दी से जल्दी अपलोड करने की कोशिश करनी है।।साथ ही आपको यह भी देखना है कि आपकी ऑडियंस की समय पर ज्यादा ऑनलाइन रहती है। उदाहरण के लिए आप सुबह या शाम का टाइम चुन सकते हैं।

आपको इस टाइम पर आपकी वीडियो को डालना है। ताकि आपकी ऑडियंस को हर दिन इस समय पर आपकी वीडियो मिले।।अगर आप अलग-अलग टाइम पर वीडियो डालोगे तो इससे आपकी ऑडियंस कंफ्यूज हो सकती है और इससे आपकी वीडियो के व्यूज भी कम हो सकते हैं। इसलिए यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए जरूरी है कि सही टाइम पर वीडियो अपलोड करें।

6. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें

वीडियो अपलोड करने के बाद उसे तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर कर देना चाहिए। आप उसे अपने फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम स्टोरी या फिर व्हाट्सएप ग्रुप या चैनल के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। अगर वहां से ऑडियंस आपकी यूट्यूब वीडियो पर आती है और वीडियो को देखते हैं! तो इससे आपकी वीडियो की रिकमेंडेशन बढ़ जाएगी। साथ ही आपकी वीडियो को यूट्यूब ज्यादा लोगों तक दिखाएगा, जिससे आपके व्यूज बढ़ाने शुरू हो जाते हैं।

इसलिए जब भी आप वीडियो बनाते हैं तो उसे तुरंत डिफरेंट डिफरेंट सोशल मीडिया पर शेयर करें। लेकिन ध्यान रखें कि अपनी कैटेगरी से संबंधित ऑडियंस के साथ ही वीडियो को शेयर करें। अगर आप अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे तो वह आपकी वीडियो को नहीं देखेंगे और स्किप कर देंगे। जिससे यूट्यूब आपकी वीडियो की रिकमेंडेशन को घटा देगा और फलस्वरूप आपके व्यूज कम हो जाएंगे।

7. दूसरे क्रिएटर्स के साथ कोलाब्रेट करें

अगर आपने काफी सारी वीडियो बना ली है और आपके व्यूज फिर भी नहीं बढ़ रहे हैं! तो फिर आप ऐसे में किसी क्रिएटर के साथ कोलैबोरेट कर सकते हैं। इस दौरान आपको ध्यान देना है कि किसी भी बड़े क्रिएटर के साथ कोलैबोरेट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए हमेशा छोटे यूट्यूब चैनल के क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन करें।

आप कोलैबोरेशन के लिए उनके दिए गए बिजनेस ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं। ध्यान रखें की कोलैबोरेशन के दौरान कई सारे यूट्यूबर Paid Collaboration करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे यूट्यूबर भी है जो की फ्री में कोलैबोरेशन कर देंगे। साथ ही इससे आपको और सामने वाले क्रिएटर दोनों को फायदा होगा।

8. यूट्यूब एनालिटिक का इस्तेमाल करें

यूट्यूब वीडियो बनाने के बाद आप अपने यूट्यूब एनालिटिक्स को जरुर चेक करें। क्योंकि इससे आपको यह पता चलता है कि आपकी कौन सी वीडियो वायरल हो रही है और किस वीडियो को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि किस टॉपिक पर आपको वीडियो बनानी है।

साथ ही आप वीडियो के वॉच टाइम को भी एनालाइज करें। जिस भी वीडियो का वॉइस टाइम ज्यादा होगा उसका अर्थ है कि आपकी ऑडियंस को उसे तरह का कंटेंट पसंद आ रहा है। फिर ऐसे में आप उससे मिलता जुलता कंटेंट बना सकते हैं और जल्दी यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।

9. प्ले लिस्ट का इस्तेमाल करें

यूट्यूब वीडियो अपलोड करते वक्त आपको यह जरूर ध्यान देना है कि आपको उसे प्लेलिस्ट में ऐड करना है। अगर आप एक ही कैटेगरी में अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं! तो ऐसे में आप उन अलग-अलग टॉपिक को किसी अलग अलग प्लेलिस्ट में ऐड करें। ताकि सामने वाले यूजर के लिए यह हेल्पफुल रहे।

ऐसे में वह यूजर आसानी से या टॉपिक से संबंधित प्लेलिस्ट को खोलकर सभी वीडियो देख सकता है। इससे आपके व्यूज बढ़ने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। साथ ही यह आपके सनस्क्राइबर/यूजर के लिए भी काफी मददगार होता है।

10. हेल्पफुल लिंक, एंड स्क्रीन और सोशल कार्ड का भी इस्तेमाल करें

यूट्यूब वीडियो अपलोड करते वक्त आपको ध्यान देना है कि उसमें आपको हेल्पफुल लिंक भी ऐड करना है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यू कर रहे हैं! तो आपको उसे प्रोडक्ट का बेस्ट बाय लिंक भी अपनी डिस्क्रिप्शन में ऐड करना है। ऐसे में आप उस प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको वीडियो के अंत में एंड स्क्रीन का इस्तेमाल करना है। जिसमें आप उस टॉपिक से सिमिलियर वीडियो को ऐड कर सकते हैं। साथ ही आप वीडियो में सोशल कार्ड जैसे कि इंस्टाग्राम पेज लिंक, फेसबुक पेज लिंक इत्यादि को ऐड कर सकते हैं।

इस तरह से ऊपर बताए गए तरीके से आप यूट्यूब वीडियो के व्यूज बढ़ा सकते हैं। साथ ही अपने चैनल को आसानी से ग्रो कर पाएंगे। जिसके बाद आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे।

संबंधित प्रश्न

YouTube Videos पर 1000 Views कैसे लायें?

YouTube पर 1000 Views लाने के लिए आपको शानदार और दिलचस्प वीडियो बनाने चाहिए जो लोगों को पसंद आए। वीडियो का टाइटल और थंबनेल भी अट्रैक्टिव रखें ताकि लोग क्लिक करें। और अपने वीडियो को सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप ग्रुप्स और दोस्तों के साथ शेयर भी ज़रूर करें।

YouTube पर वीडियो किस समय अपलोड करने चाहिये?

YouTube पर वीडियो अपलोड करने का सही समय आपके ऑडियंस पर निर्भर करता है। आमतौर पर सुबह 9 से 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे का समय बढ़िया माना जाता है, क्योंकि इस दौरान लोग ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आप अपने चैनल के YouTube Analytics में जाकर देख सकते हैं कि आपके व्यूअर किस समय ज्यादा एक्टिव होते हैं और उसी हिसाब से वीडियो पोस्ट करें।

YouTube पर Views क्यों नहीं आते हैं?

आपके YouTube Videos पर views न आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की वीडियो का टॉपिक लोगों की पसंद का नहीं है, थंबनेल और टाइटल अट्रैक्टिव नहीं हैं, या वीडियो में क्वालिटी और जानकारी अच्छी नहीं है, तो लोग उसे नहीं देखेंगे। साथ ही, वीडियो को ठीक से प्रमोट न करना, सही कीवर्ड का इस्तेमाल न करना आदि। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं और ऊपर पोस्ट में बताए हुए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके Views आना शुरू हो जायेंगे।

YouTube Shorts पर Views कैसे बढ़ायें?

YouTube Shorts पर Views बढ़ाने के लिए वीडियो को शॉर्ट, अट्रैक्टिव और ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाएं। साथ ही अपने शोर्ट वीडियो को ट्रेंडिंग गानों या साउंड के साथ एडिट करें। और कुछ इस तरह का वीडियो बनाने का प्रयास करें की लोग उसको ज़्यादा से ज़्यादा अपने दोस्तों और फ्रेंड सर्किल में शेयर करें।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here