अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं लेकिन उस पर व्यूज नहीं आ रहे हैं या आपकी वीडियो वायरल नहीं हो रही है! तो आपको यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें यह सीखना होगा। क्योंकि अधिकतर लोग यूट्यूब पर डायरेक्ट वीडियो अपलोड कर लेते हैं। जिससे न ही उनकी वीडियो को रीच मिलती है और ना ही वह वायरल होती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी वीडियो सही ऑडियंस तक पहुंचे तो आपको उसे अच्छी तरह से अपलोड करना चाहिए। ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले और जल्दी से जल्दी आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो सके। साथ ही इस लेख में मैने यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के कुछ प्रो और सीक्रेट टिप्स भी शेयर किए हैं।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको एक चैनल की ज़रूरत पड़ेगी अगर नहीं है तो YouTube चैनल कैसे बनाएं? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।
इस लेख में:
मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें?
1. यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करने के लिए सबसे पहले YouTube ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद सामने दिए गए (+) प्लस आइकॉन पर क्लिक करें। फिर आपके फोन में मोजूद सभी वीडियो यहां पर दिख जायेगी।
3. आपको जो भी वीडियो अपलोड करना है उस पर क्लिक करे। फिर इसके बाद Next पर क्लिक करें।
अगर आप पहली बार कर रहे हो तो हो सकता है आपसे Gallery का परमिशन माँगा जाये तो आपको “Allow” पर क्लिक करना है।
4. अब इसके बाद वीडियो के थंबनेल के लिए ऊपर दिखाई दे रहे Pencil Icon पर क्लिक करें। फिर गैलरी से अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए कोई अच्छा सा थंबनेल सेलेक्ट करें।
जो थंबनेल आप सेलेक्ट करोगे वही वीडियो अपलोड होने के बाद लोगों को दिखाई देगा। अगर आपको थंबनेल बनाना नहीं आता है तो YouTube Thumbnail कैसे बनाएं? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।
5. अब Create a title में अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए कोई अच्छा सा तथा अट्रैक्टिव सा टाइटल लिखें। साथ ही अगर आपको किसी अन्य चैनल को मेंशन करना है तो @ के साथ उसके चैनल का नाम ऐड करें।
6. फिर इसके बाद अब Add Description पर क्लिक करें। अब आपकी वीडियो जिस भी टॉपिक से रिलेटिड है उसके बारे में लिखें।
7. साथ ही आपने उस वीडियो में कौन कौन सी Query को सॉल्व किया है को भी लिखें। फिर उसके बाद बैक बटन पर टैप करके बैक आएं।
8. अब इसके बाद Audience पर क्लिक करें। अगर आपकी वीडियो छोटे बच्चों के लिए हैं तो Yes, It’s made for kids सेलेक्ट करें अन्यथा ऑप्शन को एसे ही छोड़ दें।
9. फिर इसके बाद Age Restriction (Advanced) पर क्लिक करें। अब अगर आपकी वीडियो 18+ यूजर के लिए हैं तो Yes सेलेक्ट करें अन्यथा इस ऑप्शन को भी एसे ही रहने दीजिए।
10. अब अगर आपकी वीडियो किसी ट्रैवल Vlog से संबंधित है तो उसमें लोकेशन को ऐड करने के लिए Location पर क्लिक करें। फिर Search Places में उस जगह का नाम सर्च करके उसे ऐड करें।
11. अब फिर अगर आप इस वीडियो को किसी स्पेशल Playlist में ऐड करना चाहते हैं! तो +Add to playlists पर क्लिक करें। फिर यहां से उस प्लेलिस्ट को सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें।
12. अब इसके बाद Upload पर क्लिक करें। जिससे आपकी वीडियो अपलोड होना शुरू हो जायेगी।
इस तरह से आप आसानी से किसी भी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
नोट:अगर आपकी वीडियो साइज में ज्यादा बड़ी है तो उसको अपलोड होने में समय लग सकता है। साथ ही वीडियो अपलोडिंग आपके इंटरनेट स्पीड पर भी निर्भर करती है। इसलिए वीडियो अपलोड होने का इंतजार करें। आपकी वीडियो जितनी बड़ी होगी, मतलब जीतने MB या GB की होगी उतना ही मोबाइल डाटा आपका ख़त्म हो जाएगा।
आप चाहो तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हो।
कंप्यूटर/लैपटॉप से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें?
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउजर ओपन करें। फिर उसके बाद www.youtube.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जीमेल आईडी से अपने यूट्यूब चैनल को लॉगिन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए चैनल Logo पर क्लिक करें। फिर यहां से YouTube Studio में जाएं।
3. अब इसके बाद Upload Videos पर क्लिक करें। फिर Select Files पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से उस वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे यूट्यूब पर अपलोड करना है।
4. अब इसके बाद Title में अपनी यूट्यूब वीडियो को कोई अच्छा सा टाइटल दें जिसमें आपका टैग भी आ जाए। फिर उसके बाद Description में वीडियो से संबंधित डिस्क्रिप्शन ऐड करें कि आपकी यूट्यूब वीडियो किस टॉपिक से संबंधित है।
5. फिर अब थंबनेल सेक्शन में Upload File पर टैप करें। फिर कंप्यूटर से अपना एक कस्टम थंबनेल सेलेक्ट करें। साथ ही अगर Playlist में वीडियो ऐड करना है Select पर टैप करें।
6. इसके बाद फिर यहां से उस प्लेलिस्ट को टिक मार्क करें और Done पर टैप करें। अगर प्लेलिस्ट नहीं है तो New Playlist पर क्लिक करके आप प्लेलिस्ट बना भी सकते हैं।
7. अब आपके हिसाब से ऑडियंस में ऑप्शन का चुनाव करें फिर उसके बाद Next पर क्लिक करें। अब इसके बाद Add Cards के आगे दिए गए ऑप्शन Add पर टैप करें।
8. अब आप वीडियो में वीडियो, प्लेलिस्ट, चैनल तथा लिंक कार्ड के रूप में ऐड कर सकते हैं। पहले टाइमस्टैंप के ऊपर टैप करें जहां कार्ड ऐड करना है। फिर उसके बाद जो भी कार्ड ऐड करना है उसपर टैप करें।
ध्यान दें: अगर आ अपनी यूट्यूब वीडियो में एंड स्क्रीन अर्थात जो वीडियो खत्म होने से 10 सेकंड पहले आती है वो ऐड करना चाहते हैं तो End Screen के आगे Add बटन पर टैप करें। साथ ही अगर Subtitle ऐड करना है तो सबटाइटल के आगे दिए ऐड बटन पर टैप करें।
9. अब इसके बाद Next पर टैप करें। फिर उसके बाद Visibility में Public को टिक मार्क करें और Publish पर टैप करें। जिसके बाद आपकी वीडियो अपलोड हो जायेगी।
इस तरह आसानी से आप यूट्यूब पर अपनी कोई भी वीडियो अपलोड कर पाइंगे।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय आपके ऑडियंस के ऊपर निर्भर करता है। आपके सब्सक्राइबर कब ज्यादा ऑनलाइन रहते हैं या किस जगह से संबंध रखते हैं, उस को एनालाइज करके आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करनी चाहिए। हालांकि निम्नलिखित समय पर आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं:
- सुबह 7 से 9 बजे तक: इस समय पर अधिकांश जनता अपना स्मार्टफोन प्रयोग करती है। साथ ही 10 बजे के बाद अधिकतर लोग अपने काम में बिजी हो जाते हैं। इसलिए 7 से 9 एक अच्छा समय है।
- दोपहर 1 से 2: इस समय अधिकांश ऑडियंस खाना खाती है। साथ ही खाना खाते अधिकतर लोग यूट्यूब देखना पसंद करते हैं।
- रात 9 से 10 बजे: अधिकांश लोग इस समय पर सोने से पहले फोन या यूट्यूब पर ऑनलाइन रहते हैं।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए कुछ प्रो टिप्स
- अपलोड करने से पहले वीडियो को हमेशा 4K, 2K या फिर 1080p क्वालिटी में ही एक्सपोर्ट करें।
- यूट्यूब वीडियो में हमेशा कस्टम थंबनेल लगाएं। साथ ही अपने थंबनेल को अट्रैक्टिव, सस्पेंस भरा, हाई कंट्रास्ट, शार्प रखें।
- यूट्यूब वीडियो को SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) के लिए अच्छे से उसमें टाइटल, डिस्क्रिप्शन, हैशटैग, दूसरे क्रिएटर को मेंशन, कीवर्ड डालें। ताकि अगर कोई आपकी वीडियो को यूट्यूब पर सर्च भी करें तो उसको तुरंत वह दिख जाए।
- अगर आप लंबे वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो उस स्थिति में वीडियो में टाइम स्टाम्प अवश्य ऐड करें। यह ट्रिक Vlog चैनल के लिए भी काफी अच्छी रहेगी।
- अपनी वीडियो को हमेशा प्लेलिस्ट में ऐड करें। साथ ही अगर कोई एजुकेशन, ट्रैवल, टेक चैनल हैं तो अलग अलग तरह की प्लेलिस्ट में डालें ताकि अन्य यूजर आसानी से वीडियो को प्लेलिस्ट के माध्यम से भी खोज सके।
- अपनी यूट्यूब वीडियो में आप एंड स्क्रीन और कार्ड्स का प्रयोग भी कर सकते हैं। हालांकि यह ऑप्शन केवल डेस्कटॉप पर अवेलेबल है।
- वीडियो को अपलोड करने से पहले यह ध्यान रखें कि आपको एक हफ्ते में कितनी वीडियो अपलोड करनी है। इस तरह से एक कंसिस्टेंसी के साथ वीडियो अपलोड करें।
संबंधित प्रश्न
यूट्यूब पर एक दिन में कितने भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं उसकी कोई लिमिट नहीं है।
बिना कॉपीराइट के वीडियो अपलोड करने के लिए अपना ख़ुद का वीडियो बनाए उसमे म्यूजिक, फोटो या कोई भी क्लिप किसी और का इस्तेमाल ना करें या फिर कॉपीराइट फ्री म्यूजिक का इस्तेमाल करें।
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका चैनल किस केटेगरी पर है और आपकी ऑडियंस की माँग क्या है। आमतौर पर आप रोज़ाना 1-2 शॉर्ट्स अपलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब पर आमतौर पर एंटरटेनिंग और मोटिवेशनल वीडियो ज़्यादा देखें जाते हैं। इसी के साथ साथ ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाये हुए वीडियो भी काफ़ी ज़्यादा वायरल होते हैं।