किसी भी अनजान जगह पर जाने के लिए अधिकतर लोग WhatsApp लाइव लोकेशन का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि व्हाट्सएप के इस फीचर की वजह से आप आसानी से सही जगह पर पहुंच सकते हैं। वहीं अगर आपके किसी दोस्त को आप अपने घर बुलाना चाहते हैं! तो भी ऐसे में व्हाट्सएप का यह कमाल का लोकेशन भेजने का फीचर आपकी काफी मदद करेगा।
WhatsApp आपको लाइव एवं करंट दोनों तरह की लोकेशन को भेजने का फीचर देता है। साथ ही आप किसी भी स्पेसिफ़िक जगह जैसे की अगर आप दिल्ली में हो लेकिन आपको किसी को वनारस के किसी एरिया की लोकेशन भेजनी है तो वो भी आप व्हाट्सएप पर सर्च करके भेज सकते हो।
ध्यान दें: लाइव लोकेशन भेजने के लिए व्हाट्सएप आपके फ़ोन के GPS का इस्तेमाल करता है। जिससे आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी डाउन हो सकती है। इसलिए किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन ज़्यादा देर के लिए ना भेजें।
इस लेख में:
Android फ़ोन से WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजें?
1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करके उस व्यक्ति की Chat/Inbox पर जाना है जिसको आपको अपनी लोकेशन भेजनी है।
2. अब मेसेज बॉक्स में Paperclip आइकॉन पर क्लिक करें। उसके बाद Location पर क्लिक करें।
3. अब अगर आप पहली बार किसी को अपनी लोकेशन भेज रहे हो तो By Default आपके फोन की GPS सर्विस डिसेबल होगी।
4. तो यहां OK पर क्लिक करना है। फिर यहां अब आप Location Service को इनेबल करें।
5. अब आपको वापिस बैक आना है तथा अगर आपको अपनी अभी की लोकेशन भेजना है तो Share your current location पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप करेंट लोकेशन के माध्यम से आप अपनी अभी की लोकेशन (जहां पर आप अभी हो) को शेयर कर पाओगे। वहीं व्हाट्सएप लाइव लोकेशन एक ऐसा फीचर है जोकि आपकी इग्ज़ैक्ट लाइव लोकेशन को दूसरे यूजर के साथ शेयर करने में मदद करता है। आप जहां जहां जाओगे आपकी लाइव लोकेशन उसके पास रहेगी। इसके साथ साथ पर ऊपर सर्च करके किसी एक स्पेसिफिक जगह की लोकेशन भी भेज सकते हो।
6. अब अगर आप लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं तो Share live location पर क्लिक करें।
7. अगर आप लाइव लोकेशन भेज रहे हो तो आपको टाइमिंग चुनना है आप जितने भी समय के लिए अपनी लाइव लोकेशन को भेजना चाहते हो।
8. उसके बाद Add Comment में आप कमेंट भी ऐड कर सकते हैं। फिर Send Icon पर क्लिक करें।
9. अब आपकी लाइव लोकेशन व्हाट्सएप पर उतने टाइम के लिए उस व्यक्ति को दिखती रहेगी।
अब अगर आप लाइव लोकेशन को रोकना चाहते हो तो Stop Sharing पर क्लिक करके रोक सकते हो।
यह भी पढ़ें: WhatsApp अपडेट कैसे करें?
iPhone से WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजें?
1. सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सएप ओपन करें। फिर उसके बाद Chats सेक्शन में जाएं।
2. अब आपको जिस भी व्यक्ति को व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजनी है उसकी Chat को ओपन करें।
3. इसके बाद अब Plus Icon पर टैप करें। फिर अब यहां पर Location पर टैप करें।
4. अब अगर आप अभी जहां पर हो सिर्फ़ उसी जगह की लोकेशन भेजनी है तो Send your current location पर क्लिक करें।
5. और अगर आप अपनी लाइव लोकेशन भेजना चाहते हो तो Send Live Location पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको समय सेट करना है जितने भी समय के लिए अपनी लाइव लोकेशन भेजनी है। फिर आप जहां जहां जाओगे आपकी एक्सकैट लाइव लोकेशन सामने वाले यूजर को दिखती रहेगी।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से WhatsApp पर किसी को भी अपनी लोकेशन भेज सकते हो।
WhatsApp पर लोकेशन भेजते समय ध्यान रखें;
- किसी भी अनजान या एसे व्यक्ति के साथ अपनी लोकेशन बिलकुल भी शेयर ना करे जो उसका ग़लत फ़ायदा उठा सकता हो। लाइव लोकेशन तो बिलकुल भी ना भेजें।
- अगर आप किसी को लाइव लोकेशन भेज रहे हैं तो एक सीमित समय और कोशिश करे कि कम से कम समय के लिए ही भेजें। क्यूकी इससे आपके फ़ोन की बैटरी भी जल्दी डाउन होगी।
- अगर आप किसी को लाइव लोकेशन भेज रहे हैं तो अपने फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन रखें। क्यूकी बिना इंटरनेट के लोकेशन अपडेट नहीं हो पाएगी।
यह भी पढ़ें: WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें?
संबंधित प्रश्न
अगर आपने WhatsApp पर किसी को अपनी लाइव लोकेशन भेजी है तो आपके तय किए हुए समय तक वो सामने वाले यूजर के फ़ोन में चलती रहेगी। आप चाहो तो उसको बीच में भी रोक सकते हो। लेकिन अगर अपने करंट लोकेशन भेजी है तो उसकी कोई समय सीमा नहीं होती है वो सामने वाले यूजर को हमेशा दिखायी देगी।
नहीं। आप व्हाट्सएप पर किसी के भेजे हुए करंट और लाइव दोनों ही लोकेशन के मेसेज को फॉरवर्ड नहीं कर सकते। लेकिन हाँ आप उसकी लोकेशन का स्क्रीनशॉट लेकर ज़रूर शेयर कर सकते हो।
सबसे पहले गूगल मैप में उस लोकेशन को सर्च करे जिसको आप भेजना चाहते हैं, फिर उसपर क्लिक करके उसको ओपन करे और फिर शेयर बटन पर क्लिक करे। अब व्हाट्सएप, फ़ेसबुक या टेक्स्ट मेसेज जहां पर भी आप उस लोकेशन को भेजना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।