आज के समय में फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर कोई भी सोशल मीडिया हो वहां पर आपकी पहचान यूजरनेम से होती है। क्योंकि लोग आपको यूजरनेम के माध्यम से ही सर्च करके ढूँढ पाते हैं। क्यूकी एक नाम की बहुत सारी आईडी होती हैं इसलिए नाम से ढूँढ पाना मुश्किल होता है लेकिन एक यूज़रनेम से सिर्फ़ एक ही अकाउंट होता है। अगर आपका यूजरनेम अट्रैक्टिव होगा तो वह लोगों को काफी ज्यादा इनोवेटिव भी लगेगा। जिसकी वजह से आपका यूनिक यूजरनेम उनके दिमाग में बैठ जायेगा।
यूजरनेम का प्रयोग सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि किसी भी वेसबाइट पर अकाउंट या प्रोफाइल बनाते वक्त किया जाता है। तो अगर आपको यूजरनेम बनाना नहीं आता है तो इस पोस्ट में मैं आपको एक अच्छा यूजरनेम कैसे बनाएं? इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
इस लेख में:
यूजरनेम क्या होता है और क्यों बनाते हैं?
यूजरनेम मुख्य रूप से किसी भी ऐप, वेबसाइट या ऑनलाइन पेज पर उपयोग किया जाने वाला आपका एक विशेष नाम होता है। सरल शब्दों में कहें तो, यूजरनेम आपकी एक ऑनलाइन पहचान है। इसके माध्यम से लोग आपको आसानी से पहचान सकते हैं कि आप कौन हैं। आप यूजरनेम किसी भी गेम, सोशल साइट्स या ऐप में बना सकते हैं। साथ ही, बनाए गए यूजरनेम के माध्यम से ही आप ऑनलाइन साइट्स में लॉगिन कर पाते हैं।
एक अच्छा यूजरनेम कैसे बनाएं?
अगर आप अपना यूजरनेम बनाते समय नीचे दिये गये टिप्स को अपनाते हैं तो एक बढ़िया और शानदार यूजरनेम बना पाइंगे।
यूजरनेम एकदम यूनिक और सिंपल होना चाहिए
- यूजरनेम को एकदम यूनिक और सिंपल रखने के लिए आपको ध्यान रखना है कि यूजर नेम को हमेशा छोटा अर्थात कम शब्दों में बनाएं।
- इसके साथ ही यूजरनेम में कुछ ऐसे स्पेशल कैरक्टर (जैसे; *&^#) का इस्तेमाल न करें जो की किसी को याद नहीं रहते हैं। क्योंकि स्पेशल कैरक्टर काफी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड होते है।
- यूजरनेम में कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें जो कि आपके नाम को भी रिप्रेजेंट करें।
- जितना ज्यादा हो सके अपने यूजरनेम में नंबर का प्रयोग ना करें। क्योंकि यह देखने में भी ठीक नहीं लगते हैं और आपके यूजरनेम को कॉम्प्लेक्स बना देते हैं।
यूजरनेम में पर्सनल टच होना भी आवश्यक है
- यूजरनेम में पर्सनल टच देने के लिए आप उसमें आप अपना निकनेम डाल सकते हैं।
- इसके साथ ही आप यूजरनेम में अपनी हॉबीज को शामिल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए “WriterArun” “ComposerArun” “ArunGuitarist” “PhotographerArun” “ActorArun” आदि।
- साथ ही आप अपने यूजर नेम में अपना कार्य भी ऐड कर सकते हैं ताकि अगर लोग आपको सर्च करें तो वह यह भी जान पाए कि आप क्या कार्य करते हैं।
अपनी किसी भी पर्सनल जानकारी को ऐड न करें
- यूजरनेम बनाते वक्त आपको अपनी पर्सनल जानकारी को उसमें नहीं बताना है। उदाहरण के लिए जैसे कि आप अपनी डेट ऑफ बर्थ यूजर नेम में ना डालें क्योंकि वह काफी ज्यादा अजीब लगता है।
- साथ ही यूजर नेम में आप अपने पार्टनर का नाम भी ऐड ना करें।
- इसके अलावा कोई भीं ऐसी पर्सनल जानकारी जोकि आप ऑनलाइन लोगों को नहीं बताना चाहते हैं! उसको ऐड न करें।
मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर एक ही यूजरनेम बनाएं
- एक यूजरनेम बनाने से आपकी एक ब्रांड वैल्यू बनी रहती है। साथ ही अगर आपको लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो करना चाहें! तो उसी यूजरनेम को सर्च करके वह फॉलो कर सकते हैं।
- सिर्फ एक यूजरनेम लोगों को याद रखने के लिए भी आसान होता है। जबकि अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग यूजरनेम बाकी लोगों के लिए याद रखना मुश्किल होगा।
- अगर आपका यूजर नेम एक जैसा होगा तो आप सभी प्लेटफार्म पर सेम यूजरनेम के साथ लॉगिन कर सकते हैं। बस आपको पासवर्ड अलग-अलग रखना होगा।
यूजरनेम अवेलेबल होना भी बेहद आवश्यक है
- यूजरनेम बनाते वक्त आपको यह ध्यान रखना है कि जिस प्लेटफार्म पर आप यूजर नेम बना रहे हो वहां वह यूजर नेम अवेलेबल भी होना चाहिए।
- अगर आप क्रॉस प्लेटफॉर्म पर सेम यूजरनेम रखना चाहते हैं तो Namechk वेबसाइट से यूजरनेम की अवेलिबिलिटी चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PDF कैसे बनाएं?
ऑनलाइन यूजरनेम जनरेटर वेबसाइट से यूजरनेम कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले usernamegenerator.com नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद Enter Your Word Here… बॉक्स में अपना नाम डालें या जिस से संबंधित आपको यूजरनेम बनाना है वो डालें। उसके बाद फिर Generate पर क्लिक करें।
3. अब आपको ढेर सारे फ्री यूजरनेम दिखाई देंगे। अगर आपको उनमें से कोई भी पसंद आए तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. अगर आपको और ज्यादा यूजरनेम चाहिए तो Generate More पर टैप करें।
5. अब इस तरह से आप आसानी से कोई भी अच्छा सा यूजरनेम अपने लिए सेलेक्ट कर सकते हैं।
6. अब वह यूजरनेम बाकी सोशल मीडिया या ऑनलाइन अवेलेबल है या नहीं इसको जानने के लिए DNS Checker नामक वेबसाइट पर जाएं।
7. अब इसके बाद यहां बॉक्स में जो भी यूजरनेम आपके सेलेक्ट किया है वो डालें और Check Now पर टैप करें।
8. अब यहां स्क्रॉल करें और किस किस प्लेटफॉर्म के लिए वह यूजरनेम आप रख सकते हैं वह सब इंफॉर्मेशन आपको मिल जायेगी।
यह भी पढ़ें: Email ID कैसे बनाएं?
फेसबुक पर यूजरनेम कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन को अपने फोन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Three Dots पर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करें तथा Settings & Privacy में जाकर Settings में जाएं।
3. अब फिर See More In Account Centre पर टैप करें। उसके बाद सामने दिए गए Profile बटन पर टैप करे।
4. अब यूजरनेम को बनाने के लिए Username पर टैप करें। फिर अपना यूनिक यूजरनेम बनाएं और फिर Done पर टैप करें।
अब यूजरनेम बनाने के बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल का URL भी बदल जाएगा। वह URL कुछ ऐसा होगा:- www.facebook.com/username होगा।
नोट: अगर Username Not Available लिखा हुआ आता है तो इसका अर्थ है कि उसी यूजरनेम से फेसबुक पर पहले ही अकाउंट बना हुआ है। इसलिए अब यूजरनेम अलग बनाएं या उसमें कुछ नंबर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कैसे बनाएं?
1. पहले आप अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Profile आइकॉन पर टैप करें। फिर सामने दिए गए Edit Profile के उपर क्लिक करें।
3. अब यहां Username पर क्लिक करें। फिर अब जो भी यूजरनेम आपने रखना है उसको लिखें और फिर ऊपर दिए गए राइट आइकन पर टैप करें।
अब आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम बन कर के सेव हो चुका है।
इस तरह आप आसानी से अपने लिए एक अच्छा यूजरनेम बना सकते हो। लेकिन यूजरनेम बनाने के साथ साथ आपको अपने पासवर्ड पर भी काफ़ी ध्यान देना चाहिए और एक मज़बूत पासवर्ड बनाना चाहिए। ताकी आपका अकाउंट अट्रैक्टिव दिखने के साथ साथ सेफ और सिक्योर भी रहे।