पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? पुराना WhatsApp वापस कैसे लाएं?

अगर गलती से WhatsApp के चैट्स डिलीट हो गये हैं? या व्हाट्सएप पर कोई नया फीचर आ गया है जो आपको नहीं चाहिए जैसे Meta Ai को हटाना है, या फिर किसी भी वजह से अगर आप अपने WhatsApp को पहले जैसा करना चाहते हो तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की पुराना व्हाट्सएप (मतलब WhatsApp का Old Version) डाउनलोड कैसे करें? या पहले जैसा WhatsApp वापस कैसे लाएं? मतलब WhatsApp से डिलीट हुए चैट्स को रिकवर कैसे करें?

अगर किसी ने आपको व्हाट्सएप पर मेसेज भेजकर डिलीट कर दिया है और आप उस मेसेज को देखना चाहते हो तो WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

नोट: अगर अपडेट के बाद आपके WhatsApp में आइकॉन के कलर बदल गये हैं, ऑप्शन इधर उधर हो गये हैं तो आप उसको पहले जैसा नहीं कर सकते।

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

1: सबसे पहले आप apkmirror.com वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद सर्च आइकन पर क्लिक करें और फिर सर्च बार में Whatsapp लिख करके सर्च करें।

2: यहां पर अब आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन के बहुत सारे पुराने वर्जन देखने को मिलेंगे। आप जितना पुराना वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं, अपने हिसाब से सेलेक्ट करें।

3: व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें।

ध्यान रहे: की अगर आप WhatsApp का ज़्यादा पुराना वर्शन डाउनलोड कर लोगे तो वो काम नहीं करेगा। और व्हाट्सएप के पुराने वर्शन में सिक्योरिटी इशू भी हो सकते हैं, इसलिए व्हाट्सएप पुराने वर्शन को इस्तेमाल करना रिकमंड नहीं करता है।

4: इसके बाद पेज को स्क्रॉल करें और फिर डाउनलोड व्हाट्सएप मैसेज सेक्शन में फिर से डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें।

5: यहां आप इस व्हाट्सएप वर्जन के बारे में सारी जानकारी पढ़ सकते हैं। अब पेज स्क्रॉल करें और फिर Download APK बटन पर क्लिक करें।

6: अब ऐप डाउनलोड करने के लिए पॉप अप में Download Anyway पर क्लिक करें।

नोट: अगर आप पहली बार ब्राउज़र से कोई ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आपको Unknown Sources को इनेबल करने का पॉपअप आएगा। आपको Settings में Security या Privacy में जाकर इसे इनेबल कर लेना है।

7: एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ओपन करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। और अपने WhatsApp नंबर से लॉगिन करें।

अगर गलती से आपके WhatsApp के सारे मेसेज, ग्रुप, फोटो, वीडियो सब कुछ डिलीट हो गया है तो आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके उसको वापस रिकवर कर सकते हो और अपना पहले जैसा whatsapp वापस ला सकते हो।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?

पुराना WhatsApp वापस कैसे लाएं? या व्हाट्सएप चैट रिकवर कैसे करें?

नोट: अगर आपके WhatsApp पर पहले से बैकअप इनेबल होगा या आपके गूगल अकाउंट में WhatsApp Data का बैकअप सेव होगा तभी आप इस मेथड से अपने चैट्स को रिकवर कर पाओगे, अन्यथा नहीं।

1: इसके लिए पहले अपने फ़ोन में व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करके दोबारा से प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है।

2: अब WhatsApp ओपन करे और सबसे पहले अपने अनुसार भासा का चुनाव करें और फिर एरो बटन पर क्लिक करें।

3: इसके बाद Agree and Continue ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

4: अब अपना देश सेलेक्ट करें और फिर अपना पुराना व्हाट्सएप मोबाइल नम्बर एंटर करें। इसके बाद फिर Next बटन पर क्लिक करें।

5: अब पॉप उप स्क्रीन में अपना नंबर चेक करके yes बटन पर क्लिक करें।

6: अब आपके मोबाइल नंबर के ऊपर एक कोड भेजा जायेगा। इस कोड को कॉपी करें। अब कोड एंटर करें और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।

7: वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद आपको व्हाट्सएप डाटा रिस्टोर करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर रिस्टोर ऑप्शन पर क्लिक करें।

8: अब अपना सारा डाटा वापस आने तक इंतजार करें। डाटा वापस आ जाने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

9: अब अपना प्रोफाइल नाम एंटर करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। अप यहां अपना प्रोफाइल फोटो भी सेट कर सकते हैं।

अब आपका सारा WhatsApp का डाटा रिकवर हो जाएगा और इसके बाद आपका व्हाट्सएप बिल्कुल पहले की तरह हो जायेगा। अगर आपने बैकअप नहीं ले रखा था तो भविष्य में एसी कोई परेशानी ना आय इसलिए नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके बैकअप ज़रूर इनेबल कर लें।

यह भी पढ़ें: WhatsApp अपडेट कैसे करें?

WhatsApp चैट का बैकअप कैसे लें?

आप अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप अपने गूगल अकाउंट में ले सकते हैं। जिससे भविष्य में आप अपनी सभी चैट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

1: इसके लिए पहले व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर 3 डॉट्स पर क्लिक करें। अब ड्रॉपडाउन में सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद सेटिंग में Chats ऑप्शन पर क्लिक करें।

2: इसके बाद नीचे दिख रहे Chat Backup ऑप्शन पर क्लिक करें। अब बैकअप के लिए अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।

3: अब पॉप अप स्क्रीन में गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें और फिर Allow बटन पर क्लिक करें।

4: अब बैकअप लेने के लिए Back up ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह आप अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप ले सकते हैं। 

संबंधित प्रश्न

पुराने नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

पुराने नंबर से व्हाट्सएप चलाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड करें और नंबर एंटर करते समय अपना पुराना नंबर एंटर करें। आपके पुराने नंबर की सिम एक्टिवेट होनी चाहिए और उसमे रिचार्ज भी होना चाहिए ताकि आप वेरिफिकेशन कंप्लीट कर सके।

बिना पुराने फोन नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट कैसे रिकवर करें?

पुराने फोन नंबर के बिना व्हाट्सएप अकाउंट के डाटा को रिकवर करना चुनौती भरा कार्य हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप गूगल ड्राइव बैकअप के द्वारा अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं। इसके अलावा आप मैनुअल बैकअप या व्हाट्सएप सपोर्ट की भी सहायता ले सकते हैं।

बिना बैकअप के पुराना व्हाट्सएप वापिस कैसे लाएं?

बिना बैकअप के पुराना व्हाट्सएप वापिस वाला एक जटिल कार्य है क्योंकि व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसीज बहुत सख्त है तथा डाटा को रिकवर करने के लाए उसका बैकअप लेना अवयश्क है। परंतु यदि आपने बैकअप नही लिया है तो आप iMyFone ChatsBack app थर्ड पार्टी ऐप की मदद से व्हाट्सएप को पुराने की तरह बना सकते हैं।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here