आपने कई बार फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर देखा होगा की लोग अपनी फोटो से वीडियो बनाकर उसे स्टोरी या फिर Status के माध्यम से शेयर करते हैं। फोटो जोड़कर वीडियो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है आप अपने फ़ोन से ही ऑनलाइन बिलकुल फ्री में फोटो से वीडियो बना सकते हो। इसके लिए बहुत से ऐप्स एवं ऑनलाइन टूल्स इंटरनेट पर उपलव्ध हैं।
आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि अपने एक या एक से अधिक फोटो से वीडियो कैसे बनाए?
इस लेख में:
ऑनलाइन वेबसाइट से फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?
फोटो से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपके फ़ोन में वो फ़ोटोज़ (जिनसे आपको वीडियो बनानी है) और वो गाना (जो आपको वीडियो पर लगाना है) यह दोनों होने चाहिए।
1. सबसे पहले Veed.io नामक ेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद Get Started Now पर क्लिक करें। फिर Upload a Files पर टैप करें। इसके बाद गैलरी से उन फोटो को सेलेक्ट करें जिनकी वीडियो आपको बनाना है।
3. अब इसके बाद Setting पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Size पर क्लिक करके आपको अपने हिसाब से वीडियो का साइज चुनना है। अगर आप मोबाइल में फुल स्क्रीन पर वीडियो देखना चाहते हो तो Landscape को ही रहने देना है।
4. वरना आप यहाँ से अपने हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हो कि आपको यह वीडियो कहाँ अपलोड करनी है यूट्यूब पर या इंस्टाग्राम रील्स पर। इसके बाद वाक़ी के ऑप्शन को आपको एसी रहने देना है।
5. अब Media पर क्लिक करके आप एक से अधिक फोटो को अपलोड कर सकते हो।
6. उसके बाद Audio पर टैप करें। उसके बाद ऊपर Upload Files पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन से उस गाने को अपलोड कर सकते हो जो आपको अपने वीडियो पर लगाना है।
7. या फिर यहां से (+) पर क्लिक करके किसी भी ऑडियो (गाने) को चुन सकते हो। जो आप अपने वीडियो में लगाना चाहते हो।
अब अगर इसके बाद के ऑप्शन को आपको समझने में थोड़ी दिक़्क़त हो रही है, या फिर आप सिर्फ़ फोटो की सिंपल सी वीडियो बनाना चाहते हो तो अब सीधे Done पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।
8. इसके बाद अब Text पर क्लिक करें। फिर Heading Title में आपने जो भी वीडियो में लिखना है वो लिखें। अगर आप अपने वीडियो में कुछ Subtitles Add करना चाहते हो तो यहाँ से कर सकते हो।
नोट: आप यहा से Font, टेक्स्ट साइज, स्टाइल, एनीमेशन इत्यादि भी अपने हिसाब से चुन सकते हैं। साथ ही लिखे हुए शब्दों को Drag करके फ्रेम भी एडजस्ट करें।
9. अब इसके बाद Element पर टैप करें। फिर यहाँ से स्टीकर इत्यादि को लगाएं।
10. अब Play आइकन पर क्लिक करके आप वीडियो को प्ले भी कर सकते हैं। और देख सकते हैं कि आपका वीडियो कैसा बना है। फिर अब Done पर टैप करें।
11. फिर इसके बाद अब Sign Up Now पर टैप करें। फिर Sign Up With Google पर क्लिक करके गूगल आईडी से साइन इन हो जाएं।
12. अब Download पर क्लिक करें। फिर MP4 पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड करें।
नोट: अगर आप इसका वाटरमार्क हटाना चाहते हैं तो आपको इसका प्रीमियम खरीदना होगा।
इस तरह आसानी से आप फोटो से वडियो बना पाओगे अगर इस वेबसाइट से फोटो से वीडियो बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप InShot ऐप को भी ट्राय कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: फोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाए?
मोबाइल ऐप से फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में Inshot एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करें।
2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद “Video” पर क्लिक करें। अब आप गैलरी में रिडायरेक्ट हो जाओगे। यहां से अपनी उन फोटोस को सेलेक्ट करे जिनकी वीडियो बनानी है और फिर नीचे टिक (✓) के आइकन पर क्लिक करें।
3. आपके सामने अब बहुत सारे Option मिलेंगे। इनका प्रयोग आप निम्न चीजों के लिए कर पाओगे।
- Music : यहां से आप अपनी वीडियो के अंदर किसी भी प्रकार का गाना अपनी फोन स्टोरेज से ऐड कर पाओगे।
- Sticker : यहां से आप अपनी वीडियो में किसी भी तरह के नोर्मल व एनिमेटेड स्टीकर लगा सकते हैं।
- Text : यहां से आप अपनी विडियो में अगर कुछ लिखना चाहते हैं तो वो कर पाओगे।
- Effect : अगर आपको अपनी वीडियो के अंदर इफेक्ट जैसे Neon इफेक्ट्स, Blur इफेक्ट्स, HD इफेक्ट्स इत्यादि ऐड कर चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
- Filter : यहां पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो में अलग अलग प्रकार के फिल्टर जैसे कंट्रास्ट इत्यादि को ऐड कर पाओगे।
4. जैसे ही आपकी फोटो से वीडियो बनकर तैयार हो जाए तो आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे SAVE बटन पर क्लिक करें। उसक बाद फिर से Save पर टैप करें।
5. आपको Converting Video करके एक लोडिंग दिखाई देगी। जैसे ही यह लोडिंग पूर्ण हो जायेगी वैसे ही आपको बनाई गई वीडियो आपके मोबाइल फोन में Saved हो जायेगी।
तो इस प्रकार बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: AI से वीडियो कैसे बनाएं?
संबंधित प्रश्न
अपनी फोटो से YouTube Video बनाने के लिए Inshot नामक वीडियो & फोटो एडिटिंग ऐप को डाउनलोड करें। अब अपनी फोटो को एप में अपलोड करें और फिर अपने हिसाब से उसमे गाने, टेक्स्ट, एनीमेशन, Voiceover इत्यादि को लगाएं। इसके बाद अब वीडियो को सेव करें। फिर आप उसे यूट्यूब पर अपलोड करें।
फोटो वीडियो बनाने के लिए प्ले स्टोर पर हजारों ऐप मोजूद हैं। लेकिन उनमें से Inshot, Kinemaster ये दोनों ऐप बेहतरीन है।
फोटो से AI Video बनाने के लिए पहले Steve.ai वेबसाइट पर जाएं। फिर Get Started For Free पर क्लिक करें। उसके बाद अब अपनी पसंदीदा फोटो को अपलोड करें। इसके बाद Generate AI वीडियो पर क्लिक करें। इस तरह से अब एआई वीडियो बनना शुरू हो जायेगी। उसे आप बाद में डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।