मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ऑनलाइन फ्री में

आज के समय टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा एडवांस हो चुकी है। अब किसी की भी लोकेशन निकालना काफी ज्यादा आसान हो चुका है। आप सिर्फ किसी व्यक्ति के फोन नंबर से उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं। साथ ही वह व्यक्ति कहां रह रहा है तथा किस जिले से संबंध रखता है। यह जानकारी भी आपको ऑनलाइन इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध होती है। लेकिन कुछ लोगों को मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से वह सामने वाले व्यक्ति की एग्जैक्ट लोकेशन पता नहीं कर पाते हैं।


वहीं कई बार फोन चोरी होने पर भी नंबर से लोकेशन निकाला काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। ताकि खोए हुए फोन की लाइव लोकेशन पता चलती रहे। इस लेख में मैं आपको ऐसे मल्टीप्ल तरीक़े बताऊंगा जिनकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति की लोकेशन उसके मोबाइल नंबर के माध्यम से पता कर सकते हैं। साथ इसके लिए आपको किसी भी तरह के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आप बिल्कुल फ्री में या काम कर पाएंगे। 

बिना अनुमति के किसी की लोकेशन ट्रैक करना न केवल अनैतिक है बल्कि यह गोपनीयता के उल्लंघन और साइबर कानूनों के तहत दंडनीय अपराध भी हो सकता है। किसी भी व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस करने से पहले उसकी सहमति लेना आवश्यक है।

अगर आप IMEI नंबर से मोबाइल ट्रेस करना चाहते हो या स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन पता करना चाहते हो तो IMEI नंबर से चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे? और Switch Off मोबाइल को कैसे ढूंढें? के यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो।

TrueCaller की मदद से नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?

आप ट्रूकॉलर की मदद से आसानी से किसी भी नंबर की लोकेशन पता कर सकते हो। लेकिन हाँ आप ट्रूकॉलर से लाइव लोकेशन नहीं पता कर सकते उसके लिए आप वाकी तरीको को आज़मा सकते हो।


1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Truecaller App को ओपन करें और नहीं है तो आप truecaller.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद थोड़ा नीचे की और स्क्रॉल करें और फिर यहां Search Number में जिसकी लोकेशन आपको जाननी है, उसका नंबर डालें। उसके बाद Google पर टैप करें।


3. अब अपनी किसी भी जीमेल आईडी को यहां सेलेक्ट करें। अब इसके बाद Continue बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर थोड़ी लोडिंग होगी।

4. जिसके बाद आपको Address में उस नंबर की लोकेशन, ईमेल आईडी, फेसबुक आईडी, नाम जैसी अन्य इनफॉर्मेशन भी दिख जायेगी। इस तरह से आप Truecaller वेब से नंबर के माध्यम से लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे।

नोट: आप चाहें तो Truecaller ऐप पर भी साइन अप करके फोन नंबर डालकर लोकेशन का पता कर सकते हैं।

Find My Device से करंट लोकेशन कैसे पता करें?

आपको जिस भी नंबर या जिस मोबाइल की लोकेशन पता करनी है, अगर आपको उस फ़ोन में लॉगिन जीमेल आईडी और उसका पासवर्ड पता है तो आप उस फ़ोन की लाइव या करंट लोकेशन पता कर सकते हो।

1. सबसे पहले Find My Device नामक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद Sign In पर टैप करें। अब यहां पर जिस मोबाइल की लोकेशन पता करनी है उसमे मोजूद Gmail Address डालें और Next पर टैप करें।

3. अब पासवर्ड डालें और कंटिन्यू हो जाएं। उसकी बाद आपको थोड़ी देर इंतजार करना है।

4. अब फिर Refresh आइकॉन पर क्लिक करें। जिसके बाद अब आपको उस फोन नंबर की लाइव लोकेशन दिख जायेगी।

यहाँ से आप आसानी से उस फ़ोन को ट्रेस कर सकते हो। लेकिन अगर उस फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होगा तभी आपको उसकी लाइव लोकेशन मिलेगी वरना लास्ट लोकेशन मिलेगी।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजें?

गूगल मैप से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

आप गूगल मैप की मदद से भी आसानी से मोबाइल की लाइव लोकेशन को ट्रेस कर सकते हो। गूगल मैप पर लोकेशन शेयरिंग का एक फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप सामने वाले व्यक्ति की लाइव लोकेशन को ट्रेस कर सकते हो।

1. पहले आप जिस फ़ोन की लोकेशन ट्रेस करनी है उस फोन में गूगल मैप नामक ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Profile आइकन पर क्लिक करें। फिर नीचे Location Sharing पर क्लिक करें।

3. अब यहां सामने Share Location पर क्लिक करें। इसके बाद टाइम सेलेक्ट करें जितनी देर को लोकेशन शेयर करना है। फिर व्हाट्सएप सेलेक्ट करके अपने आप को या जिसको लोकेशन भेजना है सेंड करें।

4. अब इस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से उस फ़ोन की रियल टाइम लोकेशन को ट्रेस कर सकते हो।

नोट: आप चाहें तो डायरेक्ट जीमेल, मैसेज, टेलीग्राम के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। साथ ही अगर आप लिमिटेड टाइम के लिए लोकेशन शेयर करते हैं तो आपको STOP बटन दिखेगा। जिसपर क्लिक करके आप लोकेशन बंद कर सकते हैं।

सोशल मीडिया की मदद से किसी भी नंबर की लोकेशन पता करें ऑनलाइन 

आप सोशल मीडिया की मदद से भी किसी भी नंबर की लोकेशन निकाल सकते हो। सोशल मीडिया से लोकेशन पता करने के लिए पहले आपको उस नंबर के मालिक का नाम पता होना चाहिए। इसके लिए ऊपर ट्रूकॉलर वाले तरीके से व्यक्ति का नाम पता कर सकते हो, उसके बाद सोशल मीडिया पर उसको सर्च करके उसकी जानकारी निकाल सकते हो।

1. सबसे पहले फेसबुक या कोई भी सोशल मीडिया ऐप ओपन करें।

2. अब यहां सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। फिर यहां जो नाम आपको ट्रूकॉलर से पता चला है को डालें और सर्च करें।

3. अब इसके बाद ध्यान से उस आईडी को खोजें। साथ ही ट्रूकॉलर आपको DP भी दिखाता है तो वह DP वाली आईडी खोजें और उसपर क्लिक करें।

4. अब फिर उस व्यक्ति की प्रोफाइल में आने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और यहां आपको Place Lived के आगे उस व्यक्ति की लोकेशन का पता चल जायेगा।

यह भी पढ़ें: Call Details Kaise Nikale?

Number Locator वेबसाइट से किसी भी नंबर की लाइव लोकेशन पता करें

1. सबसे पहले मोबाइल नंबर लोकेटर की वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और यहां पर नंबर डालें और Track Now पर क्लिक करें। अब आपको एक ही क्लिक में उस व्यक्ति की लोकेशन पता चल जायेगी।

इसके साथ ही वह किस नेटवर्क प्रोवाइडर का इस्तेमाल करता है वह भी दिख जायेगा।

Locator Apps से किसी भी नंबर की लोकेशन ऑनलाइन कैसे पता करें?

1. सबसे पहले Mobile Location Tracker नामक ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद START पर क्लिक करें। फिर अगले पेज में Search By Phone Number पर टैप करें।

3. अब सामने वाले व्यक्ति का फोन नंबर डालें फिर Search Location पर क्लिक करें। अब थोड़ी लोडिंग होगी और आपको सामने ही व्यक्ति की लोकेशन दिख जायेगी।

इस तरह आप आसानी से मोबाइल नंबर की लोकेशन ऑनलाइन पता कर सकते है और घर बैठे किसी भी नंबर को ट्रेस कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता करने की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर अभी भी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

This Website is Available for Sell.
This is default text for notification bar