अगर आपके पास एक Smartphone है तो आप उसकी सहायता से आसानी से किसी भी तरह के इनविटेशन कार्ड, वेडिंग कार्ड या फिर किसी भी प्रोग्राम का ऑनलाइन वीडियो कार्ड बना सकते हैं। अगर आपको अपने मोबाइल से शादी का कार्ड बनाना है तो आप Canva ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी वेडिंग कार्ड क्रिएट कर पाओगे।
पहले के जमाने में आपको शादी का कार्ड बनाने के लिए पीसी/लैपटॉप की आवश्यकता होती थी। लेकिन अब स्मार्टफोन काफी ज्यादा Advanced हो चुके हैं। अब आप आसानी से घर बैठे मोबाइल से ही शादी का कार्ड बना पाओगे। आइये जानते हैं कि ऑनलाइन मोबाइल से शादी का कार्ड कैसे बनाएं?
इस लेख में:
शादी का कार्ड कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से Canva नामक फोटो & वीडियो एडिटिंग ऐप को डाउनलोड करें।
2. अब इसके बाद ऐप ओपन करें। फिर Continue With Google पर टैप करें। उसके बाद अपने फोन में मोजूद किसी भी गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।
3. इसके बाद आपको उपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। यहां पर “Wedding Card” लिखें और सर्च करें।
4. अब आपको ढेर सारे टेम्पलेट दिखाई देंगे। आपको जो भी टेम्पलेट पसंद आता है उसपर क्लिक करें।
नोट: आपको यहां पर कुछ Pro टेम्पलेट दिखाई देंगे जिनके नीचे गोल्डन क्राउन बना होगा तो उनको आप इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उनका प्रयोग लेने के लिए आपको Canva की सब्सक्रिप्शन की आवश्यता होगी।
5. अब इसके बाद दूल्हा और दुल्हन के नाम पर क्लिक करें। फिर अपने हिसाब से यहां दूल्हा तथा दुल्हन का नाम चेंज करें।
6. इसके बाद अब Date पर क्लिक करें। यहां आपका विवाह जिस तारीख को है उसको लिखें।
7. अब इसके बाद उपर की तरफ दिए हुए Download Icon पर टैप करें। फिर अब Download पर क्लिक करें।
8. अब इसके बाद File Type पर टैप करें। फिर यहां JPG सेलेक्ट करें।
नोट: अगर आप अपना शादी का कार्ड PDF या फिर VIDEO फाइल में बनाना चाहते हैं तो यहाँ पर अपने हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं।
9. अब इसके बाद Download पर क्लिक करें। इसके बाद थोड़ी ही देर में शादी का कार्ड डाउनलोड हो कर आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा।
नोट: इस प्रकिया के दौरान अपने मोबाइल में Internet कनेक्शन को हमेशा ऑन रखें।
इस तरह से आप आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में Canva ऐप की सहायता से शादी का कार्ड बना सकते हैं। साथ ही उसे व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। वैसे तो आप Canva से भी आसानी से किसी भी तरह का वीडियो वेडिंग कार्ड बना सकते हो लेकिन फिर भी अगर आपको कोई परेशानी आ रही है तो में आपको एक दूसरा ऐप बता रहा हूँ Wedding Video Card बनाने का।
यह भी पढ़े: फोटो एडिट कैसे करें?
मोबाइल से शादी का वीडियो कार्ड कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Wedding Invitation Video Maker नामक ऐप को डाउनलोड करें।
2. अब ऐप ओपन करने के बाद अगर आप फ़ोटोज़ के साथ शादी का वीडियो कार्ड बनाना चाहते हैं! तो फिर Photo With Text में मोजूद किसी भी टेम्पलेट को क्लिक करके चुनें।
3. अब इसके बाद Image पर टैप करें और फिर Gallery से दूल्हा दुलहन की Pics को क्लिक करके सेलेक्ट करें।
4. परंतु हम यहां पर Default पिक्चर रहने दे रहे हैं! आप अपनें हिसाब से कोई भी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।
5. अब इसके बाद Text Icon पर टैप करें। फिर दुल्हा, दुलहन का नाम, शादी की तारीख, शादी करने का स्थान डालें और Done पर टैप करें।
6. अब इसके बाद Music आइकॉन पर टैप करके आप गैलरी से अपना पसंद का म्यूजिक भी लगा सकते हैं।
7. इसके बाद अब Save पर क्लिक करें। फिर एक्सपोर्टिग प्रकिया शुरू होगी और शादी का वीडियो कार्ड आपके डिवाइस में सेव होगा।
इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने फ़ोन से ही अपनी शादी या फिर किसी भी फंक्शन का कार्ड ऑनलाइन बना पाओगे। और Facebook, WhatsApp जैसे किसी भी सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर पाओगे।
यह भी पढ़े: वीडियो एडिट कैसे करें?
अगर आपको यह ऐप पसंद नहीं अता है, तो आप नीचे बताये हुए किसी भी दूसरे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।
मोबाइल में शादी का कार्ड बनाने के लिए बेस्ट एप्स
1. Invitation Card Maker & Design
यह ऐप में आपको 1000+ से भी ज्यादा बिल्कुल मुफ्त शादी के कार्ड के टेम्पलेट मिलते हैं। जिनका प्रयोग करके आप शादी का कार्ड, बर्थडे कार्ड, पार्टी इनविटेशन इत्यादि क्रिएट कर पाओगे। इसके साथ ही आप यहां पर 1000+ से भी ज्यादा फ्री बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको 300 से भी ज्यादा स्टीकर मिलेंगे।
2. Wedding Invitation Card Maker
यह शादी के कार्ड बनाने के लिए काफी बेहतरीन ऐप है। इसमें आपको कुछ Free तथा प्रीमियम प्री बिल्ड टेम्पलेट मिलते हैं। जिनको आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं। यहां पर आपको अलग अलग Font भी मिलते हैं।
3. Invitation Maker: Card Creator
यह ऐप All In One ऐप है जहां से आप शादी के कार्ड से लेकर बर्थडे तक का कार्ड क्रिएट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें Baby Shower इनविटेशन कार्ड कैसे प्रीमियम फीचर बिल्कुल फ्री में मिलते हैं। साथ ही आप इन कार्ड को डायरेक्ट ऐप के माध्यम से शेयर कर पाओगे।
यह भी पढ़ें: