मोबाइल में आजकल हर सुविधा आपको मिल जाती है। लेकिन जब भी हम कोई न्यू स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें कीबोर्ड में डिफॉल्ट भाषा इंग्लिश सेट की होती है। जिसकी वजह से अगर कोई इंग्लिश नहीं जानता है तो उसको फोन चलाने तथा हिंदी में टाइपिंग करने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है। क्योंकि व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया पर चैट करने के लिए हिंदी टाइपिंग बेहद जरूरी होती है।
लेकिन आपको बता दूँ कि आप किसी भी मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप अपने कीबोर्ड सेटिंग से हिंदी लैंग्वेज को ऐड सकते हैं। साथ ही आप थर्ड पार्टी हिंदी कीबोर्ड के माध्यम से भी हिंदी में लिख सकते हैं। इस लेख में मैं आपको हिंदी टाइपिंग करने के लगभग सभी तरीके बताऊंगा।
इस लेख में:
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (फ़ोन सेटिंग से)
आजकल लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में कंपनी की तरफ़ से ही गूगल का कीबोर्ड (GBoard) आता है जिसमे आप बहुत आसानी से हिंदी भाषा को ऐड करके हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो। अगर आपका फ़ोन पुराना है और उसमे GBoard नहीं भी है तो भी आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके कीबोर्ड में हिंदी भाषा को ऐड कर पाओगे।
1. सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं।
2. अब इसके बाद नीचे तक स्क्रॉल करें तथा System में जाएं। उसके बाद अब Languages & Input पर टैप करें।
नोट: अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो फिर सेटिंग में सर्च बॉक्स में जाकर “Language” या “Input” या “Keyboard” सर्च करे और कीबोर्ड सेटिंग में जाकर हिंदी लैंग्वेज को ऐड करें।
3. अब इसके बाद Languages पर क्लिक करें। फिर अब यहां Add a Language पर क्लिक करें।
4. अब यहां पर आपको ढेर सारी भाषाओं की लिस्ट दिखेगी तो यहां से “हिंदी (भारत)” पर क्लिक करें। और फिर अपने फोन में कहीं भी टाइप करने के लिए जाएं जैसे व्हाट्सएप, नोट्स या मैसेज ऐप।
5. अब जैसे ही कीबोर्ड ओपन हो जायेगा तो यहां पहले अर्थ (पृथ्वी) आइकॉन पर लॉन्ग प्रेस करें। उसके बाद हिंदी (भारत) पर क्लिक करें।
6. अब आपके कीबोर्ड में हिंदी भाषा इनेबल हो चुकी है। अब आप जो भी इंग्लिश में टाइप करोगे वह ऑटोमेटिक हिंदी में लिखा जायेगा।
7. परंतु अगर आप पूर्ण रूप से देवनागरी कीबोर्ड इनेबल करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले अर्थ आइकॉन पर फिर से लॉन्ग प्रेस करें। अब इसके बाद भाषा सेटिंग में जाएं।
8. अब यहां हिंदी (भारत) पर क्लिक करें। उसके बाद हिंदी को सेलेक्ट करें तथा Done पर क्लिक करें।
अब आपके फोन में पूरा हिंदी कीबोर्ड ओपन हो जाएगा। आप यहां से आसानी से हिंदी (देवनागरी) में टाइपिंग कर पाओगे।
अगर आपको फ़ोन सेटिंग से हिंदी भाषा को ऐड करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप अपने फ़ोन में थर्ड पार्टी हिंदी कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं?
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (थर्ड पार्टी कीबोर्ड से)
1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Desh Hindi Keyboard नामक ऐप को डाउनलोड करें।
2. अब जैसे ही आप ऐप को ओपन करोगे उसके बाद Activate Keyboard पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप आयेगा जिसमें Agree पर क्लिक करके आप सभी इस कीबोर्ड की सभी टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करें।
4. अब इसके बाद आप सेटिंग में रीडायरेक्ट हो जाओगे। यहां पर Desh Hindi Keyboard के टूगल को इनेबल करें। फिर इसके बाद OK पर टैप करें।
5. अब इसके बाद सेटिंग से बैक बटन पर क्लिक करके बैक आएं और Activate Desh Hindi Keyboard पर क्लिक करें।
6. अब फिर स्टेप दो में Select Keyboard पर क्लिक करें।
7. फिर उसके बाद Select Input Method में हिंदी (Desh Hindi Keyboard) को सेलेक्ट करें।
8. फिर अब अपने फोन में किसी भी व्यक्ति की व्हाट्सएप चैट या फिर मेसेज ऐप को ओपन करें।
9. अब फिर पहले नॉर्मली इंग्लिश कीबोर्ड आपको दिखेगा परंतु यहां “अ” पर क्लिक करें। उसके बाद “हिंदी” सेलेक्ट करें।
नोट: यहां पर आपको Namaste>नमस्ते, हिंदी तथा Handwriting ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पहले से आप इंग्लिश में टाइप करोगे तो वह हिंदी में लिखा जायेगा (हिंग्लिश), दूसरे से शुद्ध देवनागरी, हैंडराइटिंग से आप जो Gesture से लिखोगे वह लिखा जायेगा।
अब आप आसनी से अपने मोबाइल में कीबोर्ड के माध्यम से हिंदी लिख पाओगे। साथ ही हिंदी में आप किसी भी व्यक्ति के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मोबाइल से प्रिंट कैसे निकालें?
ऑनलाइन ट्रांसलेशन टूल से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
अगर आपको अपने फ़ोन में कीबोर्ड डाउनलोड नहीं करना है तो ऑनलाइन ट्रांसलेशन टूल की मदद से भी हिंदी में लिख सकते हो और फिर उस मेसेज को कॉपी करके किसी को भी भेज सकते हो। कभी कभी हिंदी मेसेज की ज़रूरत पड़ने पर आप इस मेथड को ट्राय कर सकते हो।
1. सबसे पहले easyhindityping.com नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद “यहां टाइप करें” में आपको नॉर्मल हिंग्लिश लिखना है। जिसके बाद वह ऑटोमेटिक हिंदी में कन्वर्ट होता रहेगा।
3. जैसे कि आप नीचे दिये गये GIF में देख सकते हो कि जैसे ही आप Hinglish लिख कर स्पेस बटन दबाओगे तो वह ऑटोमेटिक हिंदी में बदल जाएगा।
4. अब जैसे ही आप हिंदी में टाइपिंग कर लोगे उसके बाद Copy बटन पर टैप करें। फिर अब व्हाट्सएप चैट विंडो ओपन करें तथा लॉन्ग प्रेस करके पेस्ट करें।
इस तरह से आप व्हाट्सएप पर या कहीं भी हिंदी टाइपिंग करके उसे कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी कीबोर्ड की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ें: Android फ़ोन को iPhone कैसे बनाएं?
iPhone में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
आईफ़ोन में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी हिंदी कीबोर्ड को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है। आप आईफ़ोन की सेटिंग में फिर कीबोर्ड सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा को ऐड कर सकते हो और आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो।
1. सबसे पहले आप अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं।
2. अब इसके बाद General पर टैप करें। फिर उसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Keyboard पर क्लिक करें।
3. अब सामने दिए गए Keyboards बटन पर क्लिक करें। उसके बाद फिर Add New Keyboard पर क्लिक करें।
4. अब यहां दूसरे नंबर पर दिए गए ऑप्शन Hindi पर क्लिक करें।
5. उसके बाद Transliteration तथा Devanagari – Standard इन दोनों ऑप्शन को टिक करें और फिर Done पर क्लिक करें।
6. अब अपने मैसेज बॉक्स में जाएं तथा जैसे ही कीबोर्ड ओपन हो फिर Earth Icon पर लॉन्ग प्रेस करें।
7. अगर आपको हिंग्लिश में लिखना है तो हिंदी (A to अ) सेलेक्ट करें। साथ ही अगर आपको शुद्ध हिंदी अर्थात देवनागरी में लिखना है तो “हिंदी” पर टैप करें।
इस तरह से आप किसी भी स्मार्टफोन (एंड्रॉयड तथा iPhone) में आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। बस इतना ही आसान है अपने किसी भी मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करना।
संबंधित प्रश्न
WhatsApp पर हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आप अपने फ़ोन की Setting > Language and Input में जाकर हिंदी भाषा को ऐड कर सकते हो और फिर कीबोर्ड पर अर्थ (पृथ्वी) के आइकॉन पर क्लिक करके हिंदी भाषा को चुनकर हिंदी में चैटिंग कर पाओगे।
आप गूगल कीबोर्ड (GBoard) या Desh Hindi Keyboard ऐप की मदद से अपने फ़ोन में हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।
जी नहीं! आप अपने मोबाइल में इंग्लिश कीबोर्ड से भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हो जिसमे आप हिंग्लिश में लिखोगे और वो अपने आप हिंदी में बदल जाएगा। या फिर आप पूरा हिंदी (देवनागरी) कीबोर्ड भी बना सकते हो जिसमे आपको हिंदी के एक एक अक्षर को देख देख कर लिखना होगा।