Meta AI फेसबुक ने हाल ही में लॉन्च किया था जोकि आजकल काफी ज्यादा चर्चा में है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है लेकिन यह लोगो को ज़्यादा हेल्पफुल नहीं लग रहा है। इसे मुख्य रूप से फेसबुक, व्हाट्सएप तथा इंस्टाग्राम के लिए लॉन्च किया गया है। परंतु अधिकतर लोग इसको हटाने का तरीक़ा ढूँढ रहे हैं। इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊँगा की अपने फ़ेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम से Ask Meta AI कैसे हटाएं?
इस लेख में:
Ask Meta AI क्या है?
यह एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टूल है जिसको Meta द्वारा फ़ेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया गया है और इसी लिए इसे लोग Meta AI के नाम से जानते हैं। यह वर्चुअल असिस्टेंट की तरह कार्य करता है जिससे आप आसानी से अनेक प्रकार की इनफॉर्मेशन को सिर्फ एक ही क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी इक्कठा करना, सवालों के जवाब देना, स्क्रिप्ट तैयार करना, AI फोटो बनाना, वीडियो जेनेरेट करना इत्यादि का कार्य करता है।
मेटा फ़ेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी है जिसने April 2024 में इस Ai Assistant को लॉंच किया है। अगर आपको यह पसंद नहीं आ रहा है तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप इससे काफ़ी हद तक छुटकारा पा सकते हो।
नोट: आप Meta AI फीचर को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम से पूरी तरह नहीं हटा सकते। लेकिन हाँ उसके चैट को डिलीट एवं ब्लॉक बिलकुल कर सकते हो जिससे वो आपके फ़ोन में दिखना बंद हो जाएगा।
फेसबुक मैसेंजर से Meta AI कैसे हटाएं?
फ़ेसबुक ऐप पर तो Meta AI वाला आइकॉन सिर्फ़ सर्च बटन पर क्लिक करने पर ही दिखायी देता है, जो की इतना परेशान नहीं करता है और वहाँ से हटाना भी मुमकिन नहीं है। लेकिन अगर आपने उसपर कुछ सर्च कर लिया है तो वो अब आपके मैसेंजर में चैट्स में दिखने लगेगा, जिसको आप वहाँ से हटा सकते हो म्यूट और ब्लॉक कर सकते हो।
1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक Messanger ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद सामने ही आपको Meta AI की चैट दिखेगा जिसपर क्लिक करें।
3. फिर चैट ओपन होने के बाद राइट साइड में “i” आइकॉन को दबाएं। उसके बाद Mute पर टैप करके म्यूट करें।
नोट: आप Meta AI को फेसबुक मैसेंजर से परमानेंट डिलीट नहीं कर सकते हैं। क्योंकि यह Meta फेसबुक का एक इनबिल्ट फीचर है। आप इसे सिर्फ Archive, Mute या होमपेज से Delete अर्थात हटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
WhatsApp से Ask Meta AI कैसे हटाएं?
फ़ेसबुक की तरह ही WhatsApp से भी आप Meta Ai के आइकॉन को पूरी तरह नहीं हटा सकते हो। लेकिन अगर आपने उसपर कुछ सर्च किया है तो आप उसके चैट को अपने व्हाट्सएप से डिलीट, आर्काइव या म्यूट कर सकते हो। जिसके बाद व्हाट्सएप पर Meta Ai आपको परेशान नहीं करेगा।
1. सबसे पहले फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Meta AI की चैट को ओपन करें। फिर अब राइट साइड में आपको “i” आइकन दिखेगा, उसपर क्लिक करें। फिर इसके बाद अब Mute पर टैप करें।
3. अब Mute This Chat में आपको अलग अलग समय दिखेगा। आप जितने भी समय के लिए इस चैटबॉट को Mute करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
हमेशा के लिए म्यूट करने के लिए Until I change it पर क्लिक करे। अब जब तक आप ख़ुद से इसको Unmute नहीं करोगे तब तक यह आपको परेशान नहीं करने वाला है।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?
इंस्टाग्राम से Meta AI कैसे हटाएं?
अगर इंस्टाग्राम पर भी Meta Ai का यह फीचर आपको परेशान कर रहा है तो सर्च बटन पर क्लिक करने पर जो Meta Ai का सर्च है उसको तो आप नहीं हटा सकते हो। लेकिन चैट्स में आ रहे Meta Ai चैट को आप आसानी से डिलीट और म्यूट कर सकते हो। जिसके बाद आपको यह Meta Ai इंस्टाग्राम पर परेशान नहीं करेगा।
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। अब इसके बाद फिर मैसेज आइकन पर टैप करें।
2. जिसके बाद आपकी सभी Chats तथा Meta AI Chats यहां दिखाई देगी। फिर अब यहां Meta AI पर लॉन्ग प्रेस करें।
3. उसके बाद Delete पर टैप करें। अब एक बार फिर से Delete ऑप्शन का चुनाव करें। जिसके बाद अब इंस्टाग्राम के चैट वाले पेज से मेटा एआई हट जायेगा।
नोट: आप Mute Message पर टैप करके चैटबॉट को म्यूट भी कर सकते हैं।
यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम से Meta Ai से छुटकारा पा सकते हो। बस एक बार चैट को डिलीट करने के बाद आपको दोबारा से Meta Ai पर कुछ भी सर्च नहीं करना है वरना वो फिर से आपके मेसेज में दिखने लग जिएगा।
संबंधित प्रश्न
जी हां, Meta AI आपके फेसबुक, व्हाट्सएप तथा इंस्टाग्राम के साथ लॉन्च हुआ एक इनबिल्ट फीचर है। जिसमें अगर आप कुछ भी सर्च करते हैं तो वह Meta AI के अकाउंट सेंटर में सेव होता रहता है।
जी नहीं, मेटा एआई आपकी अन्य चैट्स को रीड नहीं कर सकता है। हालांकि अगर आप Meta AI से कुछ सवाल करोगे तो वह मेटा एआई आसानी से एक्सेस कर सकता है।
जी हां, यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आप अपनी डेली लाइफ में सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही एआई के माध्यम से आपके लिए कई तरह की AI Videos, AI Images इत्यादि को एक क्लिक में जेनरेट करने की क्षमता रखता है।