मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? (8 धासूँ तरीक़े)

स्मार्टफोन तब तक स्मार्ट नहीं है जब तक उसमें इंटरनेट सही से ना चले। अगर हमारे फोन में इंटरनेट स्लो चलता है तो हमें काफी ज्यादा गुस्सा आता है। साथ ही हमें ब्राउजिंग तथा अन्य काम जैसे यूट्यूब वीडियो देखने में भी परेशानी होती है। अगर आपके फ़ोन में भी इंटरनेट काफ़ी स्लो चल रहा है तो मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं के बारे में आज इस पोस्ट में जानेंगे।

साथ ही आपकी स्पीड जो पहले 50KB से लेकर 100KB आ रही थी। वह भी एक अब 1MB से लेकर 4MB तक आसानी से हो जाएगी। वहीं अगर आप 5G सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं! तो फिर तो आपकी स्पीड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कम आने के कई कारण हो सकते हैं, आइए सभी को एक एक करके अच्छे से समझते हैं और जानते हैं की कैसे अपने फ़ोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाया जा सकता है।

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं?

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं। जिनमें से कुछ रीयल वर्किंग और टेस्टेड तरीके ये रहे.

1. मोबाइल रिस्टार्ट करके देखें

मोबाइल में कई बार Bug या फिर इंटरनरल समस्या के कारण भी इंटरनेट स्पीड लो हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत अपने मोबाइल को रिस्टार्ट कर लेना चाहिए। जिसके बाद आपको इंटरनेट की स्पीड ज्यादा मिलेगी।

  • सबसे पहले अपने फोन में राइट या लेफ्ट साइड में दिए पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करें।
  • अब इसके बाद Restart के ऊपर क्लिक करें। अब तुरंत आपका मोबाइल रिस्टार्ट होना शुरू हो जाएगा।

इस प्रोसेस में आपको 10 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक का समय लग सकता है इसलिए थोड़ा वेट करें। रिस्टार्ट के बाद ऑटोमेटिक फोन स्विच ऑन होगा और आपको पैटर्न/पासवर्ड के माध्यम से अनलॉक कर लेना है।

नोट: इसके अलावा आप Airplane Mode को भी ऑन/ऑफ करके ट्राई कर सकते हैं। जिससे आपका इंटरनेट रिफ्रेश हो जाता है और स्पीड बूस्ट हो जाती है।

2. एक्स्ट्रा ऐप का बैकग्राउंड डाटा डिसेबल करें

हमारे फोन में कई सारे ऐसी ऐप होती हैं जोकि एक्स्ट्रा होती है अर्थात Unused ऐप होती है। उनका इस्तेमाल भी हम इतना ज्यादा नहीं करते हैं। जिसकी वजह से उनका बैकग्राउंड डाटा हमें समय रहते डिसेबल कर देना चाहिए। क्योंकि कई स्टॉक ऐप होती हैं जोकि Uninstall नहीं की जा सकती है। आइए जानें कि इस रहा की एप्स का बैकग्राउंड डाटा डिसेबल कैसे करें:

1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है।

2. अब इसके बाद फिर स्क्रॉल करें तथा Apps में जाएं। फिर इसके बाद See All Apps के ऊपर टैप करें।

3. अब यहां जो भी ऐसी ऐप है जोकि आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसके उपर क्लिक करें। जैसे में उदाहरण के लिए MX Player के ऊपर क्लिक कर रहा हूं। अब फिर यहां Mobile Data & Wi-Fi नामक ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

4. फिर यहां से बैकग्राउंड डाटा का टूगल इनेबल होगा तो उसको स्क्रॉल करके डिसेबल करें।

अब यह ऐप बैकग्राउंड में आपके डाटा का इस्तेमाल नहीं करेगी। जिससे आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड भी बड़ जायेगी। साथ ही आपका इंटरनेट वेस्ट होने से भी बच जायेगा।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें?

3. सिर्फ़ 4G या 5G कनेक्शन का इस्तेमाल करें

कई बार हमारे फोन में इंटरनेट सेटिंग के साथ छेड़छाड़ हुआ होता है। जिसकी वजह से इंटरनेट स्पीड एकदम 2G के हिसाब से चलती है। साथ ही प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में हमनें ऑटोमेटिक सेलेक्ट किया होता है जिसकी वजह से स्मार्टफोन सही से इंटरनेट स्पीड नहीं दे पाता है। ऐसी स्थिति में आपको ऑनली 4G या 5G एक्टिवेट करना होगा। आइए जानें:

1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।

2. अब इसके बाद फिर यहां Network & Internet नामक ऑप्शन में चले जाएं। फिर अब SIM Cards & Mobile Network के ऊपर क्लिक करें।

हो सकता है की आपके फ़ोन में यह ऑप्शन थोड़े अलग नाम से हो, ऐसे में आप “Network” सर्च करके यहाँ तक आ सकते हो।

3. उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और जिस भी SIM से आप इंटरनेट चला रहे हैं उसके ऊपर क्लिक करें। अब उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा Preferred Network Type के ऊपर क्लिक करें।

4. अब यहां 5G सेलेक्ट करें। अगर आपके एरिया में 5G नहीं है तो उस स्थिति में 4G सेलेक्ट करें।

इसके बाद आप देखेंगे की आपका इंटरनेट ऑटोमेटिक थोड़ा फास्ट चलेगा। साथ ही ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग स्पीड भी बड़ जायेगी।

4. Data-Hogging फीचर को डिसेबल करें

जब आपका मोबाइल जरूरत से अधिक डाटा का इस्तेमाल बैकग्राउंड में करता है तो उसे Data-Hog कहते हैं। ऐसी स्थिति में आपका मोबाइल बैकग्राउंड में गूगल सर्विस तथा ऐप के ऑटोमेटिक अपडेट के लिए डाटा इस्तेमाल करता रहता है। जिसकी वजह से मोबाइल का इंटरनेट स्लो हो जाता है। इसको डिसेबल करके आप इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं। आइए जानें:

1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद फिर राइट साइड में दिए गए Profile आइकन के ऊपर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करें तथा Settings के ऊपर क्लिक करें।

3. अब फिर Network Preferences के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां Auto Update Apps के ऊपर क्लिक करें।

4. फिर अब यहां Dont Auto Update Apps को सेलेक्ट करें।

अब ऑटोमेटिक ऐप अपडेट होना बंद हो जायेगी। साथ ही में आपका इंटरनेट तेजी से चलने लगेगा।

यह भी पढ़ें: अगर मोबाइल हैंग कर रहा है तो उसको कैसे ठीक करें?

5. ब्राउजिंग डाटा या Cache क्लियर करें

कई बार जब हम ब्राउजिंग करते हैं तो इंटरनेट काफी ज्यादा स्लो चलता है या कई वेबसाइट नहीं खुलती है। तो ऐसी स्थिति में आपको उस ब्राउज़र के ब्राउजिंग डाटा और Cache को क्लियर करना पड़ेगा। साथ ही अगर किसी ऐप के साथ ऐसा हो रहा है तो आप उसके Cache को भी क्लियर कर सकते हैं। आइए जानें:

1. सबसे पहले आप क्रोम ब्राउजर ऐप ऐप लॉन्ग प्रेस करें।

2. अब इसके बाद App Info में जाएं। फिर अब Storage & Cache के ऊपर क्लिक करें।

3. अब यहां Clear Cache के ऊपर क्लिक करें।

इसके बाद फिर से इंटरनेट को ऑन/ऑफ करें और ब्राउजिंग करें।

6. Data Saver को इनेबल करें

आज के समय में लगभग सभी फोन में Data Saver नाम का फीचर रहता है। यह फीचर आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल हो सकता है अगर आपका इंटरनेट स्लो है। क्योंकि डाटा सेवर ऑन करने से आपके बैकग्राउंड में जितनी भी एप्लीकेशन डाटा प्रयोग कर रही है वह सब STOP हो जाता है। जिसके फल स्वरुप आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाती है। डाटा सेवर आपके डाटा यूसेज को भी लिमिट में रखता हैं।

  • डाटा सेवर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन पैनल को नीचे की ओर स्क्रॉल करके ओपन करें।
  • अब इसके बाद फिर आप Data Saver को क्लिक करके इनेबल करें।

7. मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट करना काफी ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि कई नए अपडेट के साथ हमारे फोन में नए फीचर और हमारा फोन नए तरीके से ऑप्टिमाइज होता है। जिसकी वजह से वह इंटरनेट का इस्तेमाल भी काम करता है और आपका इंटरनेट तेजी से चलता है। लेकिन अगर आपका सॉफ्टवेयर पुराना है तो हो सकता है कि फोन ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड कर रहा हो। वहीं उसकी वजह से आपकी इंटरनेट स्पीड भी कम हो रही हो। इसलिए अपने मोबाइल सॉफ्टवेयर को तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए।

1. इसके लिए पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं।

2. अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Software Update या Update Software नामक ऑप्शन पर टैप करें। अब यहां लोडिंग होगी और अगर नया सॉफ्टवेयर अपडेट आया होगा तो Download & Install पर क्लिक करें।

3. इसके बाद जैसे ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड होगा तो Restart & Update पर टैप करें। जिससे आपका फोन ऑटोमेटिक रिस्टार्ट होगा और आपके फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोई भी फ़ोन अपडेट कैसे करें?

8. नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करें

फोन में नेटवर्क सेटिंग के साथ छेड़छाड़ करना आपके इंटरनेट स्पीड को स्लो कर सकता है। इसलिए आपको अपने नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर लेना चाहिए। जिसके बाद आप महसूस करोगे कि आपका इंटरनेट पहले से ज्यादा तेजी से चल रहा है।

1. इसके लिए पहले फोन की सेटिंग में जाएं।

2. अब फिर इसके बाद Network & Internet में जाएं। फिर SIM card & Mobile Network में जाएं।

3. अब आप जिस सिम में इंटरनेट चलाते हैं उसको यहां से सेलेक्ट करें। फिर Access Point Names के ऊपर क्लिक करें।

4. फिर यहां राइट साइड में उपर की तरफ दिए Three Dots के ऊपर क्लिक करें। फिर Reset to Defaults पर टैप करके नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करें।

अगर आप ऊपर दिए गए इन टिप्स को फॉलो करते हो तो गारंटेड आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।  

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here