[FREE] Instagram Par Views Kaise Badhaye? 2025 (12 तरीके)

इंस्टाग्राम पर अगर आपको पॉपुलर होना है और अच्छा खासा पैसा कमाना है, तो इंस्टाग्राम पर व्यूज आना बेहद जरूरी है। साथ ही Instagram Par Views Kaise Badhaye? या इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल कैसे करें? जब यह जानकारी आपको होगी, तो आपके भी हर एक रील और पोस्ट पर मिलियन में लाइक आने शुरू हो जायेंगे। इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम को समझना बेहद ज्यादा जरूरी होगा। क्योंकि तभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं। हालांकि इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम समय दर समय चेंज होता रहता है।


जहां पहले इंस्टाग्राम किसी भी रील को सेव करने और शेयर करने के आधार पर उसे वायरल करता था। अब वह एल्गोरिथम इंस्टाग्राम द्वारा बदल दिया जा चुका है। अब इंस्टाग्राम कई सारे फैक्टर जैसे कैप्शन, हैशटैग, वॉचटाइमिंग इत्यादि एनालाइज करता है और उसके बाद ही आपके इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ता है। इस लेख में मैं आपके साथ 12 जबरदस्ती सीक्रेट और टेस्टेड तरीके अपनाऊंगा। जिसको इस्तेमाल करके मैंने सिर्फ एक महीने से भी कम समय में मिलियन में व्यूज बढ़ाएं हैं। साथ ही कुछ रील पर तो 10 मिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त किए हैं।

Instagram Par Views Kaise Badhaye? (रील्स वायरल करने के टॉप 12 तरीके)

1. ट्रेंडिंग टॉपिक/म्यूजिक पर रील्स बनाएं

जब भी इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने या फिर ग्रो करने की बात आती है तो फिर सभी लोग कहते हैं! कि ट्रेंडिंग टॉपिक और ट्रेंडिंग म्यूजिक पर Reel बनाना चाहिए। लेकिन ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम किसी भी ट्रेंडिंग म्यूजिक और टॉपिक को ज्यादा लोगों तक रिकमेंड करता है। साथ ही उसे टॉपिक पर ऑडियंस भी अच्छे से इंटरेक्ट करती है। तो उस रील के वायरल होने के चांस भी काफी ज्यादा रहते हैं। अब अगर आपकी रील वायरल होती है तो आपके इंस्टाग्राम पर व्यूज ऑटोमेटिक बढ़ेंगे। साथ ही आपकी बाकी अपलोडेड रिल्स पर भी धीरे-धीरे व्यूज आना शुरू हो जाएंगे। इसलिए आपको इंस्टाग्राम पर चल रहे ट्रेंडिंग टॉपिक से संबंधित या फिर जो भी ट्रेडिंग गाना रिलीज हुआ है, उसको प्रयोग करके Reel बनानी है।

उदाहरण के लिए Anjali Arora जोकि काफी बड़ी इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है। इनकी आप लेटेस्ट रील अगर देखोगे तो वह किसी ट्रेडिंग टॉपिक और म्यूजिक पर होती है। जिसमें वह डांस स्टेप, ड्रेस चेंज या फिर लिप्सिंग करती नजर आती है।


2. Hashtag और Caption का सही इस्तेमाल करें

हैशटैग और कैप्शन का सही इस्तेमाल इंस्टाग्राम व्यूज बढ़ाने के लिए और अपनी रील्स को वायरल करने के लिए बेहद ज्यादा जरूरी है। क्योंकि जब भी आप अपने इंस्टाग्राम रील के अंदर किसी भी तरह केहैशटैग का इस्तेमाल करते हैं! तो वह इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम को यह बताता है कि वह वीडियो किस तरह की ऑडियो तक पहुंचानी है। साथ ही कैप्शन भी सही ऑडियंस तक आपकी Reel पहुंचाने में मदद करता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आपकी वीडियो में एक सही हैशटैग और कैप्शन का इस्तेमाल करें। आप अगर इंस्टाग्राम हैशटैग के प्रयोग के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं, तो आप किसी भी ऑनलाइन इंस्टाग्राम हैशटैग जेनरेटर से (#) हैशटैग को जनरेट कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए Maftop नामक एक पॉपुलर इंस्टाग्राम क्रिएटर है। ये डांस स्टेप्स से संबंधित विडियोज बनाते हैं। साथ ही इनके Hashtag और Caption ज्यादातर डांस से संबंधित ही रहते हैं।


3. कंसिस्टेंसी जरूर रखें

अक्सर जब भी लोग इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते हैं तो वह शुरुआत में तो कंटेंट पोस्ट करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे व्यूज ना आने की वजह से कंटेंट पोस्ट करना बंद कर देते हैं। यही सबसे बड़ी गलती होती है। दरअसल इंस्टाग्राम को आपके कंटेंट को समझने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है। जब वह आपके कंटेंट को समझ जाता है तो वह उसे सही ऑडियंस के पास रिकमेंड करना शुरू करता है। इसलिए आपको अपने कंटेंट में कंसिस्टेंसी रखनी है। आपको हर दिन दो Reels अपलोड करनी है। लगभग 15 से 20 दिन तक यह करना है और आपकी रील पर व्यूज आना शुरू हो जाएंगे।  जो भी बाकी Reels आपने अपलोड की है उसके व्यूज भी धीरे-धीरे बढ़ेंगे। साथ ही आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे और आपकी रील वायरल होना शुरू हो जाएंगी।

4. ट्रेंडिंग चैलेंज करें

इंस्टाग्राम पर नए-नए ट्रेडिंग चैलेंज जाते रहते हैं। चाहे वह चैलेंज फिर डांस स्टेप से संबंधित हो या फिर वह किसी गाने के बोल हो सकते हैं। अधिकतर चैलेंज डांस से संबंधित होते हैं। दरअसल आपको ध्यान में रखना है कि कौन सा चैलेंज इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग में चल रहा है। जैसे ही कोई ट्रेंड शुरू होता है तो आपको भी से इस तरह से वीडियो बनानी है और उसे पोस्ट कर देना है। लेकिन इस बीच आपको ध्यान रखना है कि उसमें आपको ट्रेंडिंग हैशटैग और कैप्शन का इस्तेमाल करना है। ताकि आपकी Reels पर व्यूज आ सके। साथ ही इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए चैलेंज चलेंगे सबसे बेस्ट और यूनिक तरीका है जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं।

उदाहरण के लिए Sofia Ansari जोकि काफी ज्यादा पॉपुलर इंस्टाग्राम क्रिएटर है। ये आए दिन नए से नए ट्रेडिंग इंस्टाग्राम चैलेंज करती रहती है। चाहे फिर वह डांस स्टेप्स हो या कोई अन्य चैलेंज। इस तरह से आपको भी ट्रेडिंग चैलेंज पर फोकस करना है।

5. Engagement बढ़ाएं

इंस्टाग्राम व्यूज बढ़ाने या अपने रील्स वीडियोज को वायरल करने के लिए इंगेजमेंट भी काफी ज्यादा इफेक्टिव तरीका है। आपके जो भी Reels वायरल होती है या जो भी पोस्ट वायरल होती है। आपको उसके कमेंट्स का रिप्लाई अवश्य देना है। साथ ही आपको उन सभी के कमेंट को लाइक करना है। इससे यूजर इंटरेक्शन बढ़ता है और सामने वाली ऑडियंस आपके साथ अच्छे से इंटरेक्ट करती है। जिसकी वजह से वह आपकी बाकी रील को भी देखेगी और आपकी व्यूज बढ़ाना शुरू हो जाएंगे। यह एक बहुत ही ज्यादा साधारण तरीका लगता है। लेकिन यह काफी ज्यादा उपयोगी भी है। ज्यादातर बड़े-बड़े क्रिएटर इसी का इस्तेमाल करते हैं और अपने इंस्टाग्राम व्यूज बढ़ाते हैं।

6. दूसरे Creator के साथ कॉलेब करें

अगर ऊपर बताए गए सभी तरीकों के बावजूद भी आपके इंस्टाग्राम पर व्यूज नहीं बढ़ रहे हैं! तो आप किसी पॉपुलर क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन कर सकते हैं। आपको किसी भी पापुलर क्रिएटर या आसपास के लोकल क्रिएटर को कांटेक्ट करना है। साथ ही उसे कोलैबोरेशन के लिए कहना है। अब ऐसे में आप दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-एक वीडियो आएगी जिसमें दोनों एक दूसरे को टैग भी करेंगे। इसका फायदा यह होगा कि उसे पापुलर क्रिएटर की कुछ ऑडियंस आपके इंस्टाग्राम पेज पर आएगी और आपके व्यूज बढ़ेंगे। हालांकि यह काफी ज्यादा मुश्किल तरीका है। क्योंकि अधिकतर समय इंस्टाग्राम पर क्रिएटर कोलैबोरेशन नहीं करते हैं। इसलिए आपको किसी ऐसे क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन करना है जो की ज्यादा पॉपुलर ना हो। साथ ही आप फ्री में या फिर पैसा देकर भी कोलैबोरेशन कर सकते हैं।

7. परफॉर्मेंस को एनालाइज करें

अगर इंस्टाग्राम पर आपकी कोई भी एक Reel वायरल हो जाती है और उसके बाद रील वायरल होना बंद हो जाती है! तो फिर आपको ऐसे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एनालिटिक्स को एनालाइज करना है। आपको अपने प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जाकर देखना है कि कौन सी रील किस तरह से परफॉर्म कर रही है। साथ ही जो भी रील सबसे ज्यादा व्यूज ला रही है आपको उसी से संबंधित कंटेंट बनाना है। क्योंकि इस तरह कंटेंट आपकी ऑडियंस को पसंद आ रहा है और वही ज्यादा लोगों तक रिकमेंड हो रहा है। अब ऐसे में आपको इस तरह की Reels बनाना है उसे पोस्ट कर देना है। आप धीरे-धीरे देखोगे कि आपकी इंस्टाग्राम उसे बढ़ाना शुरू हो जाएंगे। इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने का यह काफी ज्यादा यूनिक और टेस्टेड तरीका है।

परफॉर्मेंस को एनालाइज करने के लिए नीचे स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाना है।
  • इसके बाद अब Professional Dashboard पर क्लिक करें। अब आप यहां पर Insight में व्यूज, इंटरेक्शन, फॉलोअर्स इत्यादि देख व एनालाइज कर सकते हैं।

8. सही टाइम पर पोस्ट करें

सही टाइम पर पोस्ट करना भी काफी ज्यादा अनिवार्य है। अगर आप आधी रात में या दोपहर में इंस्टाग्राम पर रील या अपना कंटेंट पोस्ट करते हैं! तो वह कम लोगों तक रिकमेंड होता है। क्योंकि इस समय अधिकतर ऑडियंस अपने काम में बिजी होती है। आपको ऐसे समय में अपनी रील अपलोड करना है, जिस समय आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। वैसे तो सुबह और शाम के समय पोस्ट करना सबसे ज्यादा सही रहता है। क्योंकि इसी समय ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

9. फेस दिखाएं या अपनी Voice का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पर लंबे समय तक टिकने के लिए अर्थात व्यूज बढ़ाने के लिए आपको अपनी फेस वैल्यू बनानी होगी।।इसके लिए आप अपनी फेस कैम रील इंस्टाग्राम पर बना कर अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप नहीं चाहते कि अपना फेस दिखाएं तो उसे स्थिति में आप अपनी वॉइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि लोगों को आपके फेस या फिर वॉइस याद रह सके। इस तरह से जब भी आपकी कोई नई Reel उन लोगों तक पहुंचेगी तो वह आपकी रील से आपको रिकॉग्नाइज कर सकते हैं। जिससे आपके व्यूज बढ़ेंगे इससे आपके फॉलोवर्स भी जल्दी बढ़ना शुरू हो जाएंगे। साथ ही अगर आप इंस्टाग्राम पर एक बार वायरल हो जाते हैं! तो फिर आप अपना यूट्यूब चैनल आने सोशल मीडिया पर भी उसे फेस वैल्यू का इस्तेमाल करके जल्दी ग्रो कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए Facts Mine नामक इंस्टाग्राम क्रिएटर है। जोकि अपनी फेस कैम वीडियो बनाते हैं। जिसमें वे लेटेस्ट और अमेजिंग फैक्ट्स के बारे में बताते हैं। साथ ही इसी फेस वैल्यू के आधार पर उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी ग्रो किया है।

10. एक ही Niche पर Reels बनाएं

अधिकतर लोग शुरुआत में जब इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो मल्टी Niche पर रील बनाना शुरू कर देते हैं। इससे यह होता है कि और इंस्टाग्राम एल्गोरिथम आपके कंटेंट को सही से नहीं समझ पाता है। जिसकी वजह से आपकी रील ज्यादा लोगों तक रिकमेंड नहीं होती है। वह ऐसी ऑडियंस के पास जाती है जो कि उसे पसंद नहीं करती है और आपकी इंस्टाग्राम रील पर व्यूज आना बिल्कुल बंद हो जाता है। आपको किसी एक ही Niche के ऊपर कंटेंट बनाना शुरू करना है। उदाहरण के लिए आप टेक्नोलॉजी, एजुकेशन या न्यूज़ के ऊपर रील बना सकते हैं। अगर आप एक बार पॉपुलर हो जाते हैं तो फिर आप मल्टी नीचे का चुनाव कर सकते हैं और अलग-अलग Niche पर Reels बना सकते हैं।

उदाहरण के लिए Tech Burner जोकि इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के साथ साथ एक YouTuber भी हैं। ये इंस्टाग्राम पर एक ही Niche पर कंटेंट बनाते और पोस्ट करते हैं। साथ ही इनकी सभी ऑडियंस टेक से ही रुचि रखती है।

11. Cross-Promotion करें

इंस्टाग्राम Reels अपलोड करते ही आपको उसके बाद उसकी क्रॉस प्रमोशन करनी है। क्रॉस प्रमोशन का अर्थ है कि आप जो भी रील अपलोड करते हैं उसे आपको तुरंत फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है। ताकि वहां की ऑडियंस भी उस रील को देख सके। जैसे ही अन्य सोशल मीडिया से उस रील को लोगों द्वारा देखा जाएगा, तो यह इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम के लिए प्लस पॉइंट है। वह आपकी रील को ज्यादा लोगों तक रिकमेंड करेगा और आपकी इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाना शुरू हो जाएंगे और रील्स भी वायरल होने लगींगीं।

12. Instagram ADs का प्रयोग करें

अगर आप ऊपर बताएंगे सभी तरीकों का इस्तेमाल कर चुके हैं और फिर भी आपके इंस्टाग्राम उसे नहीं बढ़ रहे हैं! तो उसे स्थिति में आप इंस्टाग्राम के ही एडवर्टाइजमेंट का इस्तेमाल करके व्यूज बढ़ा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़े पैसों की जरूरत अवश्य पड़ेगी। लेकिन आप मात्र ₹100 से एडवर्टाइजमेंट शुरू कर सकते हैं। वहीं जैसे-जैसे आपको इंस्टाग्राम एडवर्टाइजमेंट से व्यूज बढ़ेंगे तो आप अपना बजट भी बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम एडवर्टाइजमेंट काफी ज्यादा इफेक्टिव तरीका है जिससे आप इंस्टाग्राम व्यूज बढ़ा पाएंगे। कई सारे ऐसे क्रिएटर है जो अभी इंस्टाग्राम पर नए-नए आए हैं तो वह इंस्टाग्राम एडवर्टाइजमेंट के जरिए ही अपने अकाउंट को शुरुआती बूस्ट देते हैं।

अगर आप वाकई में चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर आपकी पहचान बने, हर रील पर मिलियन में व्यूज आएं और आप उससे अच्छा खासा पैसा भी कमाएं — तो आपको ऊपर बताए गए तरीकों को गंभीरता से अपनाना होगा। इंस्टाग्राम पर सफलता सिर्फ किस्मत से नहीं मिलती, बल्कि स्मार्ट वर्क और सही स्ट्रैटेजी से मिलती है।

चाहे वो ट्रेंडिंग म्यूजिक पर रील बनाना हो, सही हैशटैग और कैप्शन लगाना हो, या फिर परफॉर्मेंस को एनालाइज करके उसी टाइप का कंटेंट दोबारा बनाना — हर एक स्टेप जरूरी है। याद रखिए, Instagram एक Visual और Engagement-Based प्लेटफॉर्म है, जहाँ Consistency, Creativity और Timing सबसे बड़ा रोल निभाते हैं।

अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं और धैर्य रखते हुए मेहनत करते हैं, तो इंस्टाग्राम पर वायरल होना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप भी लाखों लोगों की तरह इंस्टाग्राम से पॉपुलैरिटी और इनकम दोनों कमा सकते हैं। बस शुरुआत कीजिए और लगातार सीखते रहिए — क्योंकि इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाना एक कला है, और आप भी इस कला में मास्टर बन सकते हैं!

उम्मीद है कि अब आपको Instagram Par Views Kaise Badhaye? या रील्स वायरल कैसे करते हैं से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी, अगर कोई सवाल वाक़ी हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

Instagram पर Reels वीडियो वायरल कैसे करें?

Reels को वायरल करने के लिए आपको ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करना चाहिए, वीडियो की शुरुआत 2-3 सेकंड में ही ध्यान खींचने वाली होनी चाहिए, और वीडियो की quality साफ व vertical (9:16) होनी चाहिए। सही और niche-relevant hashtags लगाएं, description में engaging caption दें और Reels को सही समय (जब आपके followers online हों) पर पोस्ट करें।

Views बढ़ाने वाला Best App कौन सा है?

अगर आप ऑर्गेनिक तरीके से views बढ़ाना चाहते हैं, तो Hashtag ExpertInShot, और Preview App जैसे tools मदद करते हैं। ये apps आपको trending hashtags, अच्छी editing और post planning में मदद करते हैं। Fake views वाले apps से बचें क्योंकि वो अकाउंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Instagram वीडियो पर 1000 views कैसे बढ़ाएं?

1000 views पाने के लिए Reels को ट्रेंडिंग साउंड के साथ बनाएं और उन्हीं topics पर बनाएं जो अभी लोगों के बीच चर्चा में हैं (trending niches जैसे funny, motivation, relatable content)। Caption में सवाल पूछें, ताकि लोग comment करें। इससे आपकी Reel की reach बढ़ेगी। Consistently पोस्ट करें और अपने niche से जुड़े pages के साथ collaboration भी करें।

Instagram पर Fake Views कैसे बढ़ाएं?

कुछ third-party apps और websites (जैसे stormlikes, insfollow आदि) से fake views लिए जा सकते हैं, लेकिन यह Instagram की policy के खिलाफ है। Fake views से engagement rate गिरता है, और आपका अकाउंट shadowban भी हो सकता है। इसलिए हमेशा organic तरीके से ही views बढ़ाने की कोशिश करें।

मेरी Reel Viral क्यों नहीं हो रही?

आपकी Reel शायद इस वजह से viral नहीं हो रही क्योंकि या तो उसकी वीडियो quality अच्छी नहीं है, या caption/hashtags सही नहीं हैं। कई बार content interesting नहीं होता या आपकी audience के हिसाब से नहीं होता। ट्रेंडिंग टॉपिक, ट्रेंडिंग म्यूजिक, और high engagement वाले captions का इस्तेमाल करें। साथ ही, समय-समय पर analytics चेक करें कि कौन-सी Reels ज्यादा अच्छा perform कर रही हैं।

Leave a Comment