जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, वह आपकी हिस्ट्री में सेव हो जाता है, चाहे वह एक साल पुरानी सर्च क्यों न हो। आपकी सभी एक्टिविटी, जैसे गूगल पर सर्च करना, यूट्यूब वीडियो देखना या गूगल मैप पर सर्च करना आदि सब कुछ हिस्ट्री में रिकॉर्ड होता है। यदि आप नहीं चाहते कि आपकी प्राइवेट सर्च हिस्ट्री कोई और देखे, तो आप इसे आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें उसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं। वह अपने फोन ब्राउज़र के अंदर क्लियर डाटा करके सोचते हैं! कि उनकी गूगल हिस्ट्री डिलीट हो चुकी है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
नोट: अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आप क्रोम ब्राउज़र या गूगल ऐप में से कोई भी एक मेथड फॉलो कर सकते हो। और अपने पूरे गूगल अकाउंट की सारी हिस्ट्री डिलीट करनी के लिए आप Google My Activity वाले मेथड को फॉलो कर सकते हो।
इस लेख में:
क्रोम ब्राउजर से गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
आपने क्रोम ब्राउज़र पर जो भी सर्च किया है नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके वो सारी हिस्ट्री डिलीट कर पाओगे।
1. सबसे पहले अपने फोन के अंदर Chrome ब्राउजर को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे उसपर क्लिक करें। फिर उसके बाद History में जाएं।
3. अब फिर इसके बाद Delete Browsing Data पर क्लिक करें। इसके बाद Time Range में Last Hour पर क्लिक करें।
4. यहां पर फिर All Time सेलेक्ट करें। उसके बाद नीचे की तरह दिए Delete Data बटन पर क्लिक करें।
आप कितने समय पूरी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हो, अपने हिसाब से सेट कर सकते हो।
फिर उसके बाद आपकी गूगल हिस्ट्री डिलीट हो जायेगी। आपने जो भी अपने इस गूगल अकाउंट से सर्च किया होगा वो सब डिलीट हो जाएगा। अगर आप क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल नहीं करते हो तो गूगल ऐप से भी अपनी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें?
गूगल ऐप से अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
आपने गूगल ऐप पर जो भी सर्च किया है नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके वो सारी हिस्ट्री डिलीट कर पाओगे।
1. सबसे पहले अपने फोन में मौजूद Google App को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Profile आइकॉन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Search History पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Delete पर क्लिक करें। उसके बाद Delete All Time पर टैप करें।
Delete custom range पर क्लिक करके, आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी खास समय की हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हैं।
इस तरह से अब आपकी गूगल सर्च हिस्ट्री पूर्ण रूप से डिलीट हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: फ़ोन से डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?
Google My Activity से गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
आप अपने गूगल अकाउंट की सारी हिस्ट्री जैसे गूगल पर सर्च करना, यूट्यूब की हिस्ट्री, गूगल असिस्टेंट या गूगल मैप की पूरी हिस्ट्री को नीचे बताये गये स्टेप्स से एक क्लिक में डिलीट कर सकते हो।
1. सबसे पहले myactivity.google.com/myactivity की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। और अगर अकाउंट लॉगिन नहीं है तो लॉगिन करें।
2. अब इसके बाद पहले नीचे की ओर स्क्रॉल करें और फिर Delete पर क्लिक करें। फिर उसके बाद All Time पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अब Next पर क्लिक करें। उसके बाद अब एक बार फिर से Delete पर क्लिक करें।
नोट: यहां एक्टिविटी का चुनाव करते समय गूगल के जिन जिन सेवाओं में आपका डाटा अर्थात हिस्ट्री सेव्ड है वो सभी दिखाई देंगे। आप चाहे तो किसी को अनचेक करके उसकी हिस्ट्री को डिलीट करने से रोक भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें: YouTube चैनल डिलीट कैसे करें?
ऑटोमैटिक गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
आप चाहो तो आपके सेट किए गए समय अनुसार आपके गूगल अकाउंट की हिस्ट्री अपने आप डिलीट होती रहेगी, बस नीचे दिये गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।
1. सबसे पहले myactivity.google.com/myactivity वेबसाइट पर चले जाएं।
2. अब इसके बाद फिर लेफ्ट साइड में उपर की तरफ दिए थ्री होरिजोंटल लाइन्स पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Activity Control पर क्लिक करें।
3. अब नीचे स्क्रॉल करें तथा Choose an auto-delete option पर क्लिक करें।
अब यहां पर ऑटोमेटिक 18 मंथ सेलेक्ट रहता है अर्थात की 18 मंथ पुरानी हिस्ट्री ऑटोमेटिक गूगल डिलीट कर देगा। आप इस पर क्लिक करके इसे 36 मंथ तक कर सकते हैं।
4. इसके बाद Next पर क्लिक करें। फिर एक बार इस प्रोसेस को वेरीफाई करने के लिए Confirm पर टैप करें।
अब इसके बाद ऑटोमैटिक आपकी गूगल हिस्ट्री डिलीट होती रहेगी। साथ ही आपको मैनुअल रूप से इसे डिलीट करने की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ें: जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें?
कंप्यूटर/लैपटॉप पर गूगल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में कोई भी ब्राउजर ओपन करें। उसके बाद myactivity.google.com/myactivity इस लिंक पर जाएं। और अपना गूगल अकाउंट लॉगिन कर लें।
2. अब फिर यहां Delete का बटन आपको सामने ही दिख जायेगा, इस पर क्लिक करें। फिर यहां All Time सेलेक्ट करें।
3. इसके बाद अब आपको Next पर क्लिक करना है। फिर Delete पर टैप करके हिस्ट्री डिलीट करें।
अब आपके गूगल अकाउंट की सारी हिस्ट्री डिलीट हो चुकी है।