आज के समय में इंस्टाग्राम पर कितना कंपटीशन हो चुका है यह तो आप जानते ही होंगे। ऐसे में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स (Followers Badhane Wala Apps) का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा जरूरी हो चुका है। ताकि आप जल्दी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करके उससे पैसे कमा सको। लेकिन इसी बीच में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली फेक एप्स भी काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जहां से आपके फॉलोअर्स तो नहीं बढ़ेंगे बल्कि उल्टा उन एप्स बनाने वाली कंपनियों को फायदा हो रहा है।
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप किसी जेनुइन और ट्रस्टेड ऐप का प्रयोग करें। साथ ही कुछ एप्स पैसे में फॉलोअर्स देती है तो यह भी ध्यान रखना है कि वह रीयल फॉलोअर्स प्रोवाइड करें। अगर पैसे लेकर भी वह Bots फॉलोअर्स दें तो आपको ऐसी एप्स से बचके रहना है। इस लेख में मैं आपको 12 बेस्ट फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स के बारे में बताऊंगा। जिनसे आप बिना ज्यादा पैसा खर्च और स्कैम के अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। साथ ही उन एप्स से मिलने वाले फॉलोअर्स Bots होंगे या रीयल यह जानकारी भी शेयर करूंगा।
12 Best Followers Badhane Wala Apps 2025
फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स
फॉलोअर्स के प्रकार
फॉलोअर्स की संख्या (डेली)
Real Followers Via Tag
ऑर्गेनिक, रियल, इंडियन
500+
GetInsta
ऑर्गेनिक, रियल, Bots, इंडियन
1000+
Ins-Followers
रियल फॉलोवर्स
1000+
InstaFollowers Pro
ऑर्गेनिक, रियल, इंडियन
200+
Fast Followers & Like
ऑर्गेनिक, रियल, इंडियन
10,000+
Hiketop+
ऑर्गेनिक, रियल, Bots, इंडियन
500+
Get Followers
ऑर्गेनिक, रियल, इंडियन
500+
TopFollow-Tags
ऑर्गेनिक, रियल, इंडियन
1000+
Socialist App
रियल फॉलोवर्स
500+
Real Followers & Likes
ऑर्गेनिक, रियल, Bots, इंडियन
10,000+
Popular Up
ऑर्गेनिक, रियल, इंडियन
2000+
Followers Gallery
ऑर्गेनिक, रियल, Bots, इंडियन
1000+
1. Real Followers Via Tag
यह एक बेस्ट फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप है जोकि आपको रियल फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करती है।
यहां आपको हर एक पोस्ट के लिए वायरल और ट्रेंडिंग हैशटैग मिल जाते हैं।
साथ ही यह आपको Quotes तथा Tags भी ऑफर करती है जिनको लगाकर आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट बूस्ट होती है। जिसके बाद आपके फॉलोअर्स जल्दी से बढ़ने लगेंगे।
यह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को एनालाइज करने उसके लिए एक अट्रैक्टिव और ट्रेंडिंग कैप्शन भी ऑफर करती है।
इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा मोबाइल फ्रेंडली है।
आप लॉगिन और बिना लॉगिन के एस ऐप का इस्तेमाल अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
इस लेख में बताए गए सभी ऐप्स का इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हो और फ्री में अपने रियल इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ा सकते हो। कुछ ऐप्स फ्री में ऑर्गेनिक फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा देते हैं, तो कुछ में पेड ऑप्शन भी मौजूद है, जहां आप कम कीमत में रियल फॉलोअर्स हासिल कर सकते हैं। साथ ही, कुछ ऐप्स एड्स देखने या टास्क पूरा करने के बदले फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा देते हैं, जिससे आप बिना पैसे खर्च किए भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप (Followers Badhane Wala Apps) का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, और ऊपर दिए गए ऐप्स की मदद से आपने अपने फॉलोअर्स भी बढ़ा लिए होंगे, अगर अभी भी आपको किसी तरह की कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
1 दिन में 1000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप GetInsta, Fast Followers & Like, और Hiketop+ जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो फ्री में या टास्क पूरा करके फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा देते हैं। इसके अलावा, ट्रेंडिंग हैशटैग, आकर्षक कंटेंट और रेगुलर पोस्टिंग से भी आप ऑर्गेनिक तरीके से तेजी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट
फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ वेबसाइट्स उपलब्ध हैं, जैसे instafollowerspro.com, followersup.com, और instafollowfast.com। ये वेबसाइट्स पॉइंट सिस्टम, रेफरल, या टास्क कंप्लीट करने के बदले में फॉलोअर्स देती हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर चेक कर लें की वेबसाइट सही से काम कर रही है या नहीं।
फॉलोवर्स बढ़ाने वाला बेस्ट ऐप्स कौनसा है?
अगर आप बेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप की तलाश में हैं, तो GetInsta, Real Followers Via Tag, और Fast Followers & Like बेहतरीन ऑप्शन हैं। ये ऐप्स न केवल फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा देते हैं बल्कि पेड ऑप्शन भी उपलब्ध कराते हैं, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार रियल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हासिल कर सकते हैं।
क्या इंस्टाग्राम पर सचमुच ऐप्स से फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं?
हां, कुछ ऐप्स सच में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ ऐप्स टास्क पूरा करने या पॉइंट सिस्टम के जरिए ऑर्गेनिक फॉलोअर्स देते हैं, जबकि कुछ फेक या बॉट्स फॉलोअर्स भी प्रोवाइड करते हैं। इसलिए, हमेशा ट्रस्टेड ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।