आज के समय में हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है। साथ ही फेसबुक पर पहले कई बार अनजान लोगों द्वारा हमारी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर का गलत इस्तेमाल किया जाता था। जिसके लिए फेसबुक ने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने का एक फीचर लाया है। इस फीचर के माध्यम से अगर आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर लेते हैं! तो कोई भी अनजान व्यक्ति उसे जूम करके नहीं देख सकता है और न ही सेव कर पाएगा।
साथ ही अगर आपका कोई फेसबुक पर दोस्त है तो वह उसे देख तो पाएगा, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट इत्यादि नहीं ले पाएगा और ना ही डाउनलोड कर पाएगा। यही वजह है कि फेसबुक का यह फीचर सिक्योरिटी के हिसाब से काफी बढ़िया है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें फेसबुक प्रोफाइल लॉक करना नहीं आता है। इस लेख में मैं आपको फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।
इस लेख में:
फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें? (फेसबुक ऐप से)
1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए थ्री लाइन्स के ऊपर क्लिक करें। फिर इसके बाद See Your Profile या अपने नाम के ऊपर क्लिक करें।
3. अब प्रोफाइल में आ जाने के बाद राइट साइड में दिए गए Three Dots के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद Lock Profile के ऊपर क्लिक करें।
4. अब एक पॉप अप ओपन होगा। जिसमें Lock Your Profile के ऊपर क्लिक कर लीजिए। उसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जायेगी।
अब आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो चुकी है। अगर अब आप इसे अनलॉक करना चाहते हो तो वापस से आपको इन्ही स्टेप्स को फॉलो करना है बस Lock Profile की जगह Unlock Profile का ऑप्शन आयेगा जिसपर क्लिक करके आप आसानी से अपने प्रोफाइल को अनलॉक कर पाओगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?
लैपटॉप पर फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम ओपन करें और फेसबुक की वेबसाइट www.facebook.com पर जाकर अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाए।
2. अब इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। फिर ड्रॉप मेनू ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी Profile के ऊपर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अब फिर से राइट साइड में Three Dots के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां Lock Profile के ऑप्शन में चले जाएं।
4. उसके बाद Lock Your Profile में चले जाएं। जिसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल फेसबुक के द्वारा लॉक कर दी जायेगी। अब OK पर क्लिक करके प्रोसेस कंप्लीट करें।
अब आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो चुकी है, इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके आप वापस इसको अनलॉक भी कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के फायदे
- फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने से लोग आपकी फेसबुक प्रोफाइल को डाउनलोड या स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे।
- साथ ही यह आपको फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल से बचाता है। जोकि आजकल काफी ज्यादा हो रहा है।
- फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने से कोई अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पर खुद पर्सनल इनफॉर्मेशन, डेट ऑफ बर्थ, पोस्ट, हाइलाइट्स इत्यादि नहीं देख पायेगा।
- इसके बाद कोई अंजान व्यक्ति आपकी पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट नहीं कर सकता है।
- इससे आप अपनी प्रोफाइल को साफ सुथरा रख सकते हैं। अर्थात अनजान लोग आपको फॉलो या ऐड फ्रेंड नहीं कर पाएंगे।
- यह आपको फेसबुक पर होने वाले स्पैम से बचाने में मदद करता है।