जब भी हम फेसबुक आईडी बनाते हैं तो कई बार जल्दी में हम उस पर अलग नाम या नॉर्मल नाम रख लेते हैं। लेकिन बाद में हमें कोई फैंसी या स्टाइलिश नाम रखना होता है, ताकि हमारी फेसबुक आईडी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और कूल दिख सके। लेकिन फेसबुक पर अपना नाम कैसे चेंज करते हैं इसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।
अगर आपने गलती से फ़ेसबुक पर अपना गलत नाम डाल दिया है, तो आप बिना किसी आईडी प्रूफ के आसानी से अपना नाम बदल सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, आप दो महीनों में केवल एक बार ही नाम बदल सकते हैं। फ़ेसबुक ऐप या वेबसाइट दोनों के जरिए आप यह बदलाव कर सकते हैं। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।
इस लेख में:
मोबाइल से फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करें?
1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक की ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में थ्री होराइजंटल लाइन्स पर क्लिक करें। फिर इसके बाद आप Settings & Privacy पर टैप करके Settings में चले जाएं।
3. फिर अब See more in account center पर क्लिक करें। जिससे आप फेसबुक के मेटा सेंटर में चले जाओगे।
4. फिर इसके बाद सामने उपर ही दिए Profiles बटन पर क्लिक करें।
5. अब यहां से अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सेलेक्ट करें। अब इसके बाद Name पर क्लिक करें।
6. अब यहां First Name और Last Name में अपना नया नाम डालें। फिर उसके बाद Review Changes पर क्लिक करें।
उदाहरण के तौर पर अगर आपका नाम सूर्या प्रताप सिंह है तो फर्स्ट नेम में सूर्या, मिडल नेम में प्रताप और लास्ट नेम में सिंह! इस तरह से डालना है। और अगर दो शब्द का नाम है तो मिडल नेम वाले ऑप्शन को ख़ाली छोड़ देना है।
7. इसके बाद नाम का फॉर्मेट चुनें की आपको किस तरह से नाम रखना है और फिर Save Changes पर क्लिक करें।
अब आपका फेसबुक नाम चेंज हो चुका है। साथ ही अब आपकी फेसबुक आईडी पर नया नाम ही दिखेगा। वहीं अन्य लोगों को भी आपका नया नाम ही नजर आएगा।
यह भी पढ़ें: फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
कंप्यूटर/लैपटॉप से फेसबुक पर अपना नाम कैसे चेंज करें?
1. अपने लैपटॉप में किसी भी ब्राउजर के अंदर www.facebook.com पर जाएं। फिर उसके बाद वहां जिस भी फेसबुक आईडी का नाम चेंज करना है उसको लॉगिन करें।
2. फिर अब राइट साइड में पहले अपनी प्रोफाइल पर टैप करें। फिर उसके बाद नीचे आपको Settings & Privacy नामक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद यहां Settings के ऊपर टैप करें। फिर लेफ्ट साइड में उपर की तरह See more in account center पर टैप करें।
4. अब यहां Profiles पर क्लिक करें। फिर आपकी जितनी भी आईडी जैसे फेसबुक तथा इंस्टाग्राम यहां दिखेगी। यहां पर उस प्रोफाइल को सेलेक्ट करें जिसका नाम बदलना हैं।
5. फिर अब सामने दिए गए Name बटन के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद अपना नया नाम रखें। फिर उसके बाद अब नीचे की तरह दिए Review Changes बटन पर क्लिक करें।
6. अब नेम प्रिव्यू में आपको नाम का फॉर्मेट किस तरीके से रखना है अर्थात उदाहरण के लिए “Rajesh Tomar” या फिर “Tomar Rajesh” इस तरह से उसे अपने हिसाब से सेलेक्ट करें।
7. उसके बाद फिर Done पर क्लिक करके ही आपका फेसबुक नाम बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें: फेसबुक आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें?
फेसबुक पर नाम चेंज करने से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें
- आप फेसबुक पर 60 दिन के अंदर एक बार नाम बदल सकते हैं। जैसे ही 60 दिन कंप्लीट हो जाते हैं तो आप अपने नाम को दोबारा बदल पाओगे।
- आप फेसबुक पर किसी भी तरह का फर्जी नाम, अपमानजनक नाम, किसी अन्य व्यक्ति की पहचान, बेहद लंबा नाम नहीं रख सकते हैं।
- ध्यान रखें की बार-बार फेसबुक पर नाम बदलने से आपका अकाउंट टेंपरेरी सस्पेंड किया जा सकता है।
- फेसबुक नाम में आप किसी भी स्पेशल कैरेक्टर जैसे (@,#,₹) इस तरह का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।
आशा करता हूँ फ़ेसबुक पर नाम चेंज करने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिल चुकी होगी। किसी भी तरह की परेशानी आने पर आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।