अगर आपके फोन में कॉल फॉरवर्डिंग गलती से एक्टिवेट हो चुकी है तो तुरंत उसे आपको हटा लेना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी इंपोर्टेंट कॉल किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जायेगी। चाहे आप स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते हो या कीपैड मोबाइल का दोनों में ही Call Forwarding को हटाना काफ़ी आसान है।
इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप आसान शब्दों में बताऊँगा की अपने Airtel, JIO, VI, BSNL या किसी भी नंबर पर Call Forwarding कैसे हटाएं?
इस लेख में:
कैसे चेक करें कि कॉल फ़ॉरवर्डिंग लगा हुआ है या नहीं?
सबसे पहले अपने फोन में डायलर ऐप ओपन करें। अब इसके बाद यहां *#61# डायल करें। फिर आपको एक पॉपअप मैसेज प्राप्त होगा जिसमें लिखा हुआ होगा कि कॉल फॉरवर्डिंग ऑन है या नहीं।
Voice: Not forwarded का मतलब है कि आपके नंबर पर किसी भी तरह की कॉल फ़ॉरवर्डिंग नहीं लगी हुई है। अगर लगी हुई होगी तो Service Enabled या वो नंबर शो होगा जिस पर कॉल डाइवर्ट हो रही होगी।
आपने चाहे USSD कोड से कॉल फ़ॉरवर्डिंग लगाया हो या फिर फ़ोन सेटिंग से! आप नीचे बताये गये किसी भी एक मेथड को फॉलो करके कॉल फ़ॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: कॉल डिटेल कैसे निकालें?
Android फ़ोन में Call Forwarding कैसे हटाएं?
1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में डायलर ऐप को ओपन करें।
2. फिर इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए Three Dots पर टैप करें। फिर उसके बाद Settings में जाएं।
3. अब इसके बाद Calling Accounts पर टैप करें। फिर यहां से जिस सिम की कॉल फॉरवर्डिंग डिसेबल करनी है उसको सेलेक्ट करें।
4. फिर इसके बाद अब Call Forwarding पर टैप करें। इसके बाद Always Forward पर टैप करें।
यहाँ पर आपको अच्छे से चेक करना है Always forward, busy, unanswered सभी जगह Off लिखा हुआ होना चाहिए।
5. अब यहां Turn Off पर क्लिक करें। जिसके बाद आपकी सभी Calls जो फॉरवर्ड हुई थी वो हट जाएगी।
कॉल फ़ॉरवर्डिंग क्या होती है? कितने तरह की होती है और कैसे करते हैं? वो सब अच्छे से समझने के लिए आप कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़ें: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें?
iPhone में Call Forwarding कैसे हटाएं?
1. सबसे पहले अपने आईफोन की Settings में जाएं।
2. इसके बाद यहां Phone पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अब Call Forwarding पर क्लिक करें।
3. फिर अब यहां सामने दिए गए Call Forwarding के टोगल को डिसेबल करें।
इस तरह से आप अपने आईफोन में कॉल फॉरवर्डिंग को हटा सकते हैं।
USSD कोड से कॉल फ़ॉरवर्डिंग कैसे हटाये?
अगर आप स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते हो या फिर आपको फ़ोन में यह फीचर नहीं मिल रहा है तो आप USSD कोड की मदद से भी कॉल फ़ॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हो। हर नेटवर्क प्रोवाइडर का अपना अलग अलग USSD कोड है अलग अलग तरह की कॉल फ़ॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए।
अगर आपको नहीं पता कि आपने किस टाइप की कॉल फ़ॉरवर्डिंग सर्विस को चालू कर रखा है तो बस आपको “सभी कॉल्स” वाला USSD कोड अपने फ़ोन में डायल करना है और फिर सभी तरह की कॉल फ़ॉरवर्डिंग आपके नंबर से हट जाएगी।
Airtel | JIO | Vi | BSNL | |
सभी कॉल्स को | ##21# | *402 | ##002# | ##21# |
जब आप कॉल न उठाओ तब | ##61# | *404 | ##61# | ##61# |
जब आपका नंबर बिजी आए | ##67# | *406 | ##67# | ##67# |
नंबर नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर | ##67# | *410 | ##67# | ##62# |
उदाहरण के लिए अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हो तो अपने फ़ोन में ##21# नंबर को डायल करके सभी तरह की कॉल फ़ॉरवर्डिंग की सर्विस को बंद कर सकते हो।
अगर अभी भी कॉल फ़ॉरवर्डिंग बंद करने में या हटाने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो।