कई बार जब भी हमें कोई व्यक्ति परेशान करता है तो हम उसका नंबर ब्लॉक कर लेते हैं। लेकिन जब हमारा मूड सही होता है तो हम उसी नंबर को ब्लॉक लिस्ट से निकलना चाहते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को ब्लॉक लिस्ट से नंबर कैसे निकालें? (Block Number Kaise Nikale?) या अपने फ़ोन में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? इसकी जानकारी नहीं होती है।
इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से अपने फोन में ब्लॉक किए गए नंबर निकाल सकते हैं। साथ ही अगर आपने गलती से किसी का नंबर ब्लैक लिस्ट में ऐड किया है तो उसे भी निकाल पाओगे। मतलब की उस नंबर को अनब्लॉक कर पाओगे, फिर वो व्यक्ति आसानी से आपको कॉल या मेसेज कर पाएगा।
इस लेख में:
Block Number Kaise Nikale? ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे निकालें?
1. सबसे पहले आप अपने फोन में Contacts नामक ऐप को ओपन करें। यह ऐप आपके फ़ोन में ही होगा, आप सर्च करके भी ढूँढ सकते हो।
2. अब इसके बाद Organize पर टैप करें। फिर स्क्रॉल करके Blocked Numbers में जाएं।
3. अब यहां आपने अब तक जितने भी नंबर को ब्लॉक किया हुआ वो सभी दिखाई देंगे।
4. अब जिस भी नंबर को निकालना है या Unblock करना है उसके आगे दिए गए (X) आइकॉन पर टैप करें। फिर Unblock पर टैप करें।
5. अब वह नंबर ब्लॉक्ड नंबर से निकल चुका है। साथ ही अब वह व्यक्ति आपको दोबारा से कॉलिंग, मैसेज इत्यादि कर पाएगा।
अलग अलग कंपनी के एंड्राइड फ़ोन में थोड़े ऑप्शन इधर उधर हो सकते हैं, इसलिए अगर कांटैक्ट ऐप में ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप नीचे बताये हुए मेथड (फ़ोन डायलर) से भी नंबर अनब्लॉक कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: डिलीट नंबर कैसे निकालें?
ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? (दूसरा तरीक़ा)
1. सबसे पहले अपने फोन में कॉल डायलिंग ऐप (Dialer) को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Three Dots पर टैप करें। फिर Settings में जाएं।
3. अब यहां Blocked Numbers पर जाएं। फिर यहां जिस भी नंबर को निकालना है उसके आगे दिए Cut आइकन को दबाएं।
4. अब फिर एक बार Unblock पर टैप करें। जिसके बाद वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें?
WhatsApp पर ब्लॉक नंबर कैसे निकालें?
1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद उपर में राइट साइड में दिए गए Three Dots पर टैप करें। फिर उसके बाद Settings में जाएं।
3. अब इसके बाद सामने दिए गए Privacy बटन पर टैप करें। फिर नीचे स्क्रॉल करें तथा Blocked Contacts पर टैप करें।
4. अब जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना है उसपर टैप करें। फिर Unblock पर क्लिक करें।
5. अब थोड़ी सी लोडिंग होगी और वह नंबर व्हाट्सएप की ब्लॉक लिस्ट से हट जायेगा। अब वह व्हाट्सएप पर आपको मैसेज, कॉलिंग इत्यादि कर पाएगा।
यह भी पढ़ें: कॉल डिटेल कैसे निकालें?
iPhone में ब्लॉक नंबर कैसे निकालें या नंबर अनब्लॉक कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने आईफोन में Settings में जाएं।
2. अब इसके बाद Phone पर टैप करें। अब फिर स्क्रॉल करें तथा Blocked Contacts में जाएं।
3. अब इसके बाद जिस नंबर को यहां से निकलना है उसपर राइट स्क्रॉल करें। उसके बाद फिर अब Unblock पर टैप करें।
अब वो नंबर अनब्लॉक हो जाएगा और वो आपको कॉल या मेसेज कर पाएगा।
यह भी पढ़ें: डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?
कीपैड फोन में ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे निकालें?
अगर आपको कोई फीचर फ़ोन या कीपैड वाला मोबाइल इस्तेमाल करते हो तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके उसमे से भी ब्लॉक नंबर को निकाल सकते हो।
1. सबसे पहले अपने कीपैड फोन के Menu में जाएं। अब इसके बाद Setting में चले जाएं।
2. फिर बटन की सहायता से नीचे आए तथा Call Settings पर क्लिक करें। फिर यहां Advanced Settings में जाएं।
3. अब फिर से नीचे जाएं और Blacklist पर टैप करें। अब फिर से Blacklist Number के ऑप्शन में जाएं।
4. अब आपको सभी ब्लैकलिस्टेड नंबर यहां दिखेंगे। जिसको भी निकालना है उसके उपर जाएं और Option पर क्लिक करें करें।
5. फिर Delete बटन पर टैप करें। जिसके बाद अब वो नंबर ब्लैक लिस्ट से निकल जायेगा।
आप इसी तरह से कीपैड फोन में एक एक करके सभी ब्लॉक्ड नंबर को निकाल सकते हैं।
इस तरह आप आसानी से अपने किसी भी फ़ोन में ब्लैक लिस्ट में पड़े हुए नंबर को निकाल सकते हो मतलब ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते हो। फिर वो नंबर आसानी से आपको कॉल कर पाएगा। अगर प्रोसेस में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।