आज के समय में जब भी हमें कोई कॉल करता है तो उसको एक डिफॉल्ट रिंग टोन सुनाई देती है। जोकि सुनने में काफी अजीब लगती है। परंतु अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो फ्री में भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं और अपने हिसाब से किसी भी सॉन्ग को कॉलर ट्यून के रूप में रख सकते हैं। जिसके बाद अगर आपको कोई भी कॉल करेगा तो उसको वही गाना सुनाई देगा।
आइये जानते हैं कि अपने स्मार्टफ़ोन या कीपैड मोबाइल से भी AIRTEL में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
अगर आपके एयरटेल सिम में ₹129 रुपए से ऊपर का प्लान ऐक्टिव है या फिर कोई भी अनलिमिटेड प्लान ऐक्टिव है तो बिलकुल फ्री में आप कॉलर ट्यून लगा सकते हो। वरना फिर ₹19 महीना आपको देने होंगे।
इस लेख में:
Wynk म्यूजिक ऐप से AIRTEL में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Wynk म्यूजिक ऐप को डाउनलोड करें।
2. अब ऐप ओपन करने के बाद Continue with mobile नंबर पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपना एयरटेल नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा तथा आप ऑटोमेटिक वेरीफाई होकर Wynk ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाओगे।
4. फिर यहां ऊपर की तरफ दिए गए Search आइकन पर टैप करें। उसके बाद जिस भी गाने की कॉलर ट्यून आपने लगानी है उसको यहां सर्च करें।
5. अब जैसे ही गाना सर्च करोगे तो वो गाना तथा उससे संबंधित कई सारे गाने आपको यहां दिखाई देंगे।
6. आपको जो भी गाना रखना है उसके आगे दिए Three Dots पर क्लिक करें। फिर Set as Hellotune पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आपको गाने की ढेर सारी अंतरा सुनाई देगी। आपको जो भी पार्ट गाने का पसंद आ रहा हो उसके ऊपर क्लिक करें जिससे गाना सुनाई भी देगा।
8. उसके बाद Set Free Hellotune पर टैप करें।
9. अब एक लोडिंग होगी और आपको एक मैसेज प्राप्त होगा। साथ ही आपकी कॉलर ट्यून भी सेट हो चुकी है।
नोट: अब यह कॉलर ट्यून एक महीने के लिए Valid हैं। इसके बाद आपको इसे फिर से ऐप के माध्यम से ही Renew करना होगा।
अगर आप Callertune को अब हटाना चाहते हैं तो उस स्थिति में ऐप में जाकर Hellotunes पर टैप करें। फिर अब Manage पर क्लिक करें।
इसके बाद उसी Callertune पर एक बार क्लिक करें। फिर अब Remove Current Hellotune पर क्लिक करें तथा आपकी कॉलर ट्यून हट जाएगी।
अगर आप एक स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो Wynk Music ऐप के ज़रिए कॉलर ट्यून नहीं लगा पाइंगे। एसी स्तिथि में आप SMS भेजकर भी अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हो।
संबंधित: किसी भी मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें?
SMS से एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट कैसे करें?
1. सबसे पहले फोन में SMS/मैसेजिंग ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके Start Chat पर टैप करें। फिर अब फोन नंबर में 23123 एंटर करें।
3. फिर अब CT< space > Song ID डालें। उसके बाद सेंड आइकॉन पर टैप करें।
नोट: आप किसी भी सॉन्ग की ID को इंटरनेट पर सर्च करके खोज सकते हैं। साथ ही आप इस लिंक से भी Top सॉन्ग की कॉलर आईडी देख पाओगे।
4. अब आपको एक Confirmation मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें आपको Y टाइप करना है तथा इसे वापिस से 23123 पर भेज दें।
5. अब इसके बाद आपके द्वारा जिस भी सॉन्ग की ID डाली गई थी वह कॉलर ट्यून सेट हो चुकी है।
नोट: अगर आप 30 दिन के लिए किसी सॉन्ग को कॉलर ट्यून के रूप में सेट करते हैं तो ₹20.85 सब्सक्रिप्शन फीस आपके Main Balance से काट ली जाएगी। उसके बाद आपको फिर से इसे Renew करना होगा।
6. इस कॉलर ट्यून को अगर आप हटाना चाहते हैं CT< space >STOP मैसेज टाइप करें। फिर उसके बाद इसे 23123 पर भेज दें।
बहुत से लोगो को शौक़ होता है कि जब कोई उन्हें कॉल करे तो उनका नाम बोले जैसे Thankyou for calling Mr (X) ! तो अगर आप भी एयरटेल में अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाएं?
Airtel में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
नोट: पहले Airtel SMS के जरिए नाम की कॉलर ट्यून सेट करने का ऑप्शन प्रोवाइड करता था। लेकिन अभी वह तरीका कार्य नहीं करता है और न ही आप Wynk ऐप से यह कर सकते हैं।
1. पहले अपने फोन के डायलर को ओपन करें।
2. अब यहां 198 टाइप करें और इस पर कॉल करें।
3. अब IVR के माध्यम से भाषा का चुनाव करें। फिर कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको “9” दबाने के लिए कहा जाएगा।
4. अब जैसे ही आपकी कॉल कस्टमर केयर को Redirect हो जाती है तो आप उनसे अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करने का अनुरोध कर सकते हैं।
5. इसके बाद आपको अपना एयरटेल नंबर उन्हें बताना होगा, साथ ही वेरिफिकेशन के लिए जिसके नाम पर SIM है उसका आधार कार्ड नंबर भी देना पड़ सकता हैं।
6. इसके बाद अब उनके द्वारा नाम की कॉलर ट्यून को लगा दिया जाएगा।
नोट: आप सिर्फ कुछ सिलेक्टेड नाम की ही कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। अर्थात कुछ नाम की कॉलर ट्यून अवेलेबल नहीं होती है। साथ ही यह ट्यून के लिए ₹20.85 रुपए चार्ज हैं और यह 28 दिन के लिए वैलिड रहती है।
एयरटेल में किसी दूसरे की कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करें?
अगर आपको किसी दूसरे नंबर की कॉलर ट्यून पसंद आयी है तो उस गाने को आप Wynk Music ऐप में सर्च करके अपने नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हो। यह सबसे आसान तरीक़ा है एयरटेल में किसी दूसरे नंबर की कॉलर ट्यून लगाने का। इसके इलावा आप नीचे बताये हुए तरीक़े से भी लगा पाओगे।
- सबसे पहले आपको उस एयरटेल नंबर पर कॉल करना है जिसकी कॉलर ट्यून आपको लगानी है।
- फिर कॉलर ट्यून ख़त्म होने के बाद आपसे पूछा जायेगा कि इस गाने की कॉलर ट्यून कॉपी करने के लिए 5 दबाए।
- आपको कॉल पर ही 5 दबाना है और फिर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी उसके कन्फर्मेशन का मेसेज भी आपको मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Airtel कॉल डिटेल कैसे निकालें?
संबंधित प्रश्न
जी हाँ! अगर आपने अपने एयरटेल नंबर पर ₹129 या उससे ऊपर का प्लान ले रखा है तो बिलकुल फ्री में आप एयरटेल पर कॉलर ट्यून लगा सकते हो।
आप एक महीने में सिर्फ 2 बार एयरटेल ट्यून को फ्री में चेंज कर सकते हैं। हालांकि अगर आप बार बार Callertune चेंज करना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा।
कस्टमर केयर से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए 198 पर कॉल करें। उसके बाद आगे दिए गए निर्देशों का ध्यान से पालन करें तथा अपनी पसंद की कॉलर ट्यून सेट करें।