आजके समय में अपना ख़ुद का एप्लीकेशन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। एसे बहुत से App Builder Platform मौजूद हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन बिलकुल फ्री में बिना कोडिंग किए ख़ुद का ऐप या गेम बना सकते हैं।
अगर आप कोडिंग करके ख़ुद का ऐप बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Swift, Kotlin और Java जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना होगा। ख़ुद का मोबाइल ऐप बनाना कोई एक रात का काम नहीं है, उसके लिए आपको पूरी प्लानिंग करनी पड़ेगी। इस पोस्ट में मैंने एप्लीकेशन बनाने की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बतायी है, जिसको फॉलो करके आप अपना ख़ुद का ऐप बना पाओगे।
इस लेख में:
ऐप कैसे बनाए? (7 आसान स्टेप्स)
42matters.com की रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर 26 लाख से ज़्यादा ऐप्स मौजूद हैं और रोज़ाना 1200 से ज़्यादा नये ऐप्स पब्लिश किए जाते हैं। अपना ऐप बनाने से पहले आपको प्लानिंग करनी होगी और यह तय करना होगा कि आपको किस तरह का ऐप बनाना है और क्यों बनाना है?
1. कैसा ऐप बनाना चाहते हैं, डिसाइड करें
सबसे पहले आपको ये डिसाइड करना होगा, कि आपके ऐप बनाने का मोटिव क्या है। तभी आपको समझ आएगा, कि उस ऐप की थीम कैसी होनी चाहिए, उसमें क्या फीचर्स होने चाहिए?
आपके ऐप बनाने के पीछे बहुत से कारण हो सकते है। जैसे की आप अपने बिज़नेस के लिए ऐप बनाना चाहते हो या फिर आप अपना कोई पर्सनल ऐप बनाना चाहते हो। ecommerce app, fitness app, communication app आपको किस तरह का ऐप बनाना है, सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है।
2. मार्केट रिसर्च करें
अब आपको पता है कि आपको किस तरह का ऐप बनाना है! अब आपको उससे संबंधित पॉपुलर ऐप्स को एनालिसिस करना है मतलब की मार्केट रिसर्च करना है और देखना है कि कौन कौन से और किस तरह के ऐप्स पॉपुलर है और वो कैसे पैसा कमा रहे हैं।
अपना ख़ुद का ऐप बनाने से पहले आपको अपने कंपीटिटर को और उसके बिज़नेस मोड्यूल को अच्छे से एनालिसिस करना है। उसके बाद ही आपको अपने एप्लीकेशन पर काम शुरू करना है।
3. अर्निंग सोर्स डिसाइड करें
जब भी हम कोई ऐप बनाते हैं, तो उसका मोटिव ज्यादातर उस ऐप से पैसे कमाना ही होता है। इसके लिए आपको ये डिसाइड करना होगा, कि आपके ऐप में अर्निंग सोर्स क्या होगा, उसके अनुसार ही आपको ऐप में फीचर्स डालने होंगे, जैसे कोई सब्सक्रिप्शन प्लान हो तो Payment Gateway डालना होगा, या ऐप को मोनेटाइज करना है, तो Google Admob का इस्तेमाल करना होगा।
Google Admob की मदद से आप अपने एप्लीकेशन पर Ads लगा सकते हो, फिर जितने भी यूजर आपके ऐप पर आने वाले Ad को देखेंगे या क्लिक करिंगें तो उसी हिसाब से आपकी इनकम होगी।
4. फीचर्स और थीम डिसाइड करें
जब आप ये समझ जाये कि ऐप का मोटिव क्या है, और अर्निंग सोर्स क्या रहेगा, उसके बाद ऐप की डिज़ाइन डिसाइड करें, जो आपके मोटिव से मैच होती हो, इसी के साथ उसके अकॉर्डिंग कौन कौन से फीचर्स उस ऐप में होना चाहिए इसकी लिस्ट बना कर रखें।
आप अपने कंपीटिटर को एनालिसिस कर सकते हैं और वहाँ से कुछ आइडियाज़ ले सकते हैं।
5. ऐप के लिए OS डिसाइड करें
कैसा ऐप बनाना और क्या फीचर्स रखना है, ये सोचने के बाद आपको डिसाइड करना है, कि जिस कारण से ऐप बना रहे हैं, उसके लिए बेहतर OS कौनसा रहेगा। OS मतलब की ऑपरेटिंग सिस्टम! यदि Android की किसी परेशानी को सॉल्व करने के लिए बनाना मोटिव है, तो Android OS को चुनें, और यदि iOS की किसी परेशानी को सॉल्व करना मोटिव है, तो iOS को चुनें।
यदि दोनों ही OS आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं, तो आप दोनों के लिए ऐप बना सकते हैं।
6. बेस्ट ऐप बिल्डर चुनें
सब कुछ डिसाइड करने के बाद जब आप ऐप के लिए सही OS को सिलेक्ट कर लें, तो आपको उस OS के अकॉर्डिंग ऐप बनाने के लिए एक अच्छा app builder सिलेक्ट करना होगा, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना ऐप बना पाइंगे।
अगर आपको कोडिंग आती है तो reactnative और flutter जैसे प्लेटफार्म बेस्ट है ऐप बनाने के लिए। लेकिन अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप बिना कोडिंग के भी अपना ऐप बना सकते हो।
जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया कि आजके समय में एसे बहुत से App Builder मौजूद हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन ही बिना कोडिंग किए अपना ख़ुद का ऐप बना सकते हो। andromo.com, buildfire.com और appypie.com यह कुछ बेस्ट ऐप बिल्डर हैं जिनकी मदद से आप Android और iOS दोनों एप्लीकेशन बना सकते हो।
नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है कि कैसे आप इन ऐप बिल्डर का इस्तेमाल करके ख़ुद का ऐप बना पाओगे।
7. ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर पब्लिश करें
अब जब आपका ऐप बनकर तैयार हो जाये तो अब आपको उसको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर पब्लिश करना है जिससे लोग आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर पाये। प्ले स्टोर पर $25 (one-time fee) और ऐप स्टोर पर $99/year आपको चार्ज देना होता है अपना ऐप पब्लिश करने के लिए।
यह भी पढ़ें: गेम कैसे बनाएं?
आइये अब स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं कि ऑनलाइन ऐप बिल्डर प्लेटफार्म की मदद से बिना कोडिंग किए अपना ख़ुद का ऐप कैसे बना सकते हैं?
ऐप कैसे बनाए? (स्टेप by स्टेप)
1. बिना कोडिंग के ऑनलाइन ही अपना ख़ुद का ऐप बनाने के लिए सबसे पहले appsgeyser.com वेबसाइट पर आपको चले जाना है।
2. अब इसके बाद Create App पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपनी Site का URL, ऐप का नाम, ईमेल एड्रेस डालें और फिर Next Step पर क्लिक करें।
Site URL में आपको अपनी वेबसाइट डालनी है जिसका ऐप आप बनाना चाहते हो। अगर कोई वेबसाइट नहीं है तो आप jotform.com प्लेटफ़ार्म पर ऐप बना सकते हो, यहाँ पर आपको अलग अलग टेम्पलेट मिल जायिंगे। और बिना वेबसाइट के भी आप ऐप बना पाओगे।
3. अब इसके बाद आपको Default ऐप आइकॉन मिलेगा। इसको बदलने के लिए Upload Icon पर क्लिक करें। फिर गैलरी से ऐप का आइकॉन सेलेक्ट करें।
4. इसके बाद Color Theme अर्थात आपकी ऐप की Theme का कलर क्या होगा! को चुनें। फिर उसके बाद Next Step पर क्लिक करें।
5. फिर Android सेलेक्ट करें और Download Now पर क्लिक करें। अगर आप iPhone के लिए ऐप बनाना चाहते हैं तो iOS चुने।
6. इसके बाद अब Continue With Google पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपनी किसी जीमेल आईडी से साइन इन हो जाएं।
7. अब ऐप गीजर के डैशबोर्ड पर आकर थोड़ा स्क्रॉल करें और Your Apps में Download पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Download Apk पर क्लिक करें।
8. अब आपके फोन में ऐप डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी। उसके बाद आप इस ऐप को किसी को शेयर, प्ले स्टोर पर पब्लिश इत्यादि कर सकते हैं।
इस तरह आप अपना ख़ुद का ऐप बना सकते हो। लेकिन हाँ यह एक बहुत ही सिंपल सा बेसिक ऐप है जिसको आप ऑनलाइन बिना कोडिंग के कुछ मिनट में ही बना सकते हो।
पर अगर आप अपना एक ढंग का एप्लीकेशन बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको कोडिंग सीखनी ही पड़ेगी। यूट्यूब पर Apna College और Code With Harry जैसे बहुत से चैनल है जिनसे आप फ्री में कोडिंग सीख सकते हो और फिर अपना ख़ुद का एप्लीकेशन बना सकते हो।
उम्मीद करता हूँ कि ऐप बनाने से संबंधित पूरी जानकारी मैंने आपको इस पोस्ट में दे दी है। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
आप Appsgyser, Thunkable जैसे ऐप बिल्डर से बिना कोडिंग किए खुद का ऐप बना सकते हैं। इसके लिए आपको बेसिक लॉजिक्स का नॉलेज होना जरुरी है।
ये आपकी रिक्वायरमेंट्स पर निर्भर करता है। यदि आप एक बेसिक ऐप बनाना चाहते हैं, तो उसमें कोई खर्च नहीं आता है. लेकिन यदि आप कोई एडवांस ऐप बनाना चाहते हैं, तो आपको सर्वर के लिए सालाना 5000 से 15000 तक का खर्च आ सकता है, ये कॉस्ट ऐप के यूजर्स पर निर्भर करती हैं। जितनें ज्यादा यूजर्स होंगे आपको उतना महंगा और अच्छा सर्वर लेना होगा। यदि आप किसी डेवलपर से ऐप बनवाना चाहते हैं, तो उसका खर्च सर्वर और डोमेन के अलावा 25000 से 150,000 रूपए तक हो सकता है।
यदि आप एक बेसिक ऐप बनाना चाहते हैं, तो ऐप बनाने के लिए आपको एक डोमेन, सर्वर, और थोड़े से कोडिंग नॉलेज के साथ एक अच्छे ऐप बिल्डर की आवश्यकता होगी। यदि आप एक एडवांस ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको Android Studio, Flutter, React JS जैसी कोडिंग स्किल्स की आवश्यकता होगी।
Ret