अगर आप अपने मोबाइल में लॉक लगाकर भूल गए हो तो घबराने वाली कोई बात नहीं है क्यूकी इस पोस्ट में मैं आपको 5 आसान तरीक़े बताने वाला हूँ जिससे आप अपने किसी भी मोबाइल को अनलॉक कर पाओगे।
अगर आप सैमसंग का फ़ोन इस्तेमाल करते हो या फिर अगर आपके फ़ोन में USB Debugging का फीचर ऑन है तो आप बिना डाटा डिलीट (Data Loss) किए अपने फ़ोन को अनलॉक कर सकते हो। बाक़ी तरीको में आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। इस पोस्ट में मैंने लगभग सभी तरीको को अच्छे से स्टेप बाय स्टेप समझाया है आपको जो भी बेस्ट लगे आप अपने हिसाब से उस मेथड को फ़ॉलो कर सकते हो।
आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि अपने किसी भी मोबाइल का पिन, पासवर्ड, पैटर्न या कोई भी लॉक कैसे तोड़ें?
इस पोस्ट में बताए गए तरीकों का उपयोग आप अपने ख़ुद के मोबाइल को अनलॉक करने के लिए कर सकते हो। बिना अनुमति किसी दूसरे के मोबाइल का लॉक तोड़ना गैरकानूनी है, और हम इस तरह की किसी भी गतिविधि को प्रोत्साहित नहीं करते हैं।
इस लेख में:
Find My Device से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?
अगर आपके फ़ोन में जीमेल आईडी लॉगिन है और इंटरनेट कनेक्शन ऑन है तो आप गूगल फाइंड माय डिवाइस फीचर की मदद से अपने फ़ोन को रीसेट कर सकते हो जिससे आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और फ़ोन अनलॉक भी हो जाएगा।
1. सबसे पहले आप किसी दूसरे फोन या लैपटॉप में www.google.com/android/find/ वेबसाइट पर चले जाएं।
2. अब यहां अपना वो ईमेल एड्रेस (Gmail ID) डालें जोकि आपके लॉक्ड हुए फोन में लॉगिन है। फिर उस ईमेल आईडी का पासवर्ड डाल कर के लॉगिन हो जाएं।
नोट: अगर आप किसी दोस्त के फोन में इस वेबसाइट से लॉगिन कर रहे हैं! तो हो सकता है की उसने पहले ही अपनी आईडी लॉगिन की हो। उस स्थिति में अप राइट साइड में दिए प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें। फिर उसके बाद Add Another Account पर टैप करके अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन हो जाएं।
3. अब जैसे ही आप इस ईमेल आईडी से लॉगिन हो जाओगे तो उसके बाद “Factory Reset Device” पर क्लिक करें। उसके बाद फिर Next पर क्लिक करें।
4. अब एक बार फिर से वह ईमेल एड्रेस डालें और उसका पासवर्ड डालें। उसके बाद Reset पर टैप करें।
जिसके बाद आपके फोन का सभी डाटा भी डिलीट हो जाएगा। साथ ही उसका लॉक भी टूट जायेगा। अब आपको उस फोन में दोबारा से सेटअप करना होगा तथा इस तरह से आप आसानी से लॉक तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें?
रिकवरी मोड से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?
अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं है या फिर जीमेल आईडी लॉगिन नहीं भी है तो फिर आप रिकवरी मोड की मदद से अपने एंड्राइड फ़ोन को हार्ड रीसेट कर सकते हो। जिससे आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और फ़ोन अनलॉक भी हो जाएगा।
1. सबसे पहले जिस भी मोबाइल में लॉक लगा है उसके पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करें। उसके बाद Power Off पर क्लिक करके उसे स्विच ऑफ करें।
2. अब जैसे ही वह फोन स्विच हो जाए तो फिर Volume Up + Power बटन दोनों को एक साथ दबाएं। जिससे आपका फोन तुरंत रिकवरी मोड में चला जायेगा।
नोट 1: कुछ मोबाइल में रिकवरी मोड में जाने के लिए Volume Down + Power बटन दबाना होता है, जबकि कुछ में Volume Up + Volume Down + Power बटन तीनों को एक साथ दबाना पड़ता है। अगर रिकवरी मोड में नहीं जा पा रहे हैं, तो फ़ोन को बार-बार स्विच ऑफ करके इन सभी कॉम्बिनेशनों को ट्राय करें।
नोट 2: रिकवरी मोड में जाने के बाद आप वॉल्यूम डाउन और अप बटन से हर ऑप्शन में नेविगेट (ऊपर – नीचे) कर पाओगे। साथ ही अगर किसी ऑप्शन को आपको सेलेक्ट करना है तो उसके लिए पावर बटन दबाएं।
3. अब इसके बाद वाल्यूम डाउन बटन से Wipe Data/Factory Reset ऑप्शन में आएं। उसके बाद इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए पावर बटन दबाएं।
4. अब इसके बाद फिर से वॉल्यूम डाउन बटन से Factory Data Reset पर आएं। फिर पावर बटन दबा कर इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
5. अब थोड़ी ही सेकंड में आपका पूरा डाटा Wipe हो जाएगा अर्थात डिलीट हो जाएगा। फिर आपका फ़ोन अपने आप ऑन हो जाएगा और अनलॉक भी हो जाएगा।
अब आप देखोगे कि आपका फ़ोन एक दम नये जैसा हो जाएगा जिसको आपको दोबारा से सेटअप करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें?
बिना डाटा डिलीट किए लैपटॉप से किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें? (ADB से)
अगर आपके Locked Android फ़ोन में पहले से ही USB Debugging का फीचर On है तो आप ADB की मदद से अपने किसी भी मोबाइल से बिना डाटा डिलीट हुए उसको अनलॉक कर सकते हो बस आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की ज़रूरत पड़ेगी।
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ADB Software को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। फिर अपने फोन और लैपटॉप/कंप्यूटर को USB केबल के माध्यम से एक दूसरे के साथ कनेक्ट करें।
2. अब इसके बाद अपने लैपटॉप में Window+R बटन एक साथ दबाएं। इसके बाद कमांड प्रोम्प्ट में CMD लिखें और OK पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद आपको नीचे दिये गये कमांड्स को एक एक करके टाइप करके एंटर दबाना है। आप चाहो तो यहाँ से कॉपी करके पेस्ट भी कर सकते हो।
adb shell rm /data/system/gesture.key
adb reboot
4. अब इसके बाद थोड़ी देर इंतजार करें। अब आपका फ़ोन अनलॉक हो जाएगा।
लेकिन यह मेथड तभी काम करेगा अगर आपके फ़ोन में USB Debugging का फीचर ऑन होगा। अगर किसी वजह से यह मेथड काम नहीं करता है तो आप बाक़ी को ट्राय कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: मोबाइल से डिलीट फोटोज वापस कैसे लाएं?
सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें? (बिना डाटा डिलीट किए)
अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल है और उसमे आपका सैमसंग अकाउंट लॉगिन है और साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी ऑन है तो आप आसानी से बिना डाटा डिलीट हुए अपना फ़ोन अनलॉक कर सकते हो।
1. सबसे पहले smartthingsfind.samsung.com/login नामक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां Sign In पर क्लिक करें।
2. अब आपके लॉक्ड सैमसंग फोन में जो सैमसंग अकाउंट लॉगिन है उसी को यहाँ पर लॉगिन करें।
3. अब लॉगिन होने के बाद आपको अपना सैमसंग फोन का मॉडल नंबर यहां दिख जायेगा।
4. अब नीचे की तरफ़ Unlock ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके लॉक्ड हुए फोन में एक पॉप अप आयेगा। अब यहां Unlock पर क्लिक करें।
इसके बाद थोड़ा सा वेट करें और आपका लॉक्ड हुआ सैमसंग का फोन अनलॉक हों जाएगा। इस तरह से आप आसानी से अपने सैमसंग फोन का लॉक भी तोड़ सकते हैं वो भी बिना कोई डाटा डिलीट हुए।
यह भी पढ़ें: डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?
iPhone का लॉक कैसे तोड़ें?
अगर आप अपने आईफ़ोन का Passcode भूल गए हो तो iCloud की मदद से उसको रीसेट कर सकते हो, जिससे आपके आईफ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और वो अनलॉक भी हो जाएगा। लेकिन इसके लिए आपका आईफ़ोन इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए।
1. सबसे पहले किसी दूसरे फ़ोन या लैपटॉप में icloud.com की वेबसाइट पर जाएं। फिर इसके बाद यहां Sign In पर टैप करें।
2. फिर ईमेल और फोन नंबर में उस एप्पल आईडी के साथ लॉगिन हो जाएं, जिससे आपने अपने लॉक्ड हुए आईफोन में लॉगिन किया हो।
3. अब इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए ढेर सारे Dots पर टैप करें। अब सामने दिए गए Find My नामक ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब नीचे स्क्रॉल करें तथा Your Devices में अपने उस लॉक्ड हुए आईफोन को यहां से सेलेक्ट करें। अब इसके बाद Erase This Device पर क्लिक करें।
5. फिर इसके बाद अब नेक्स्ट पेज में जाने के बाद Next पर क्लिक करें। अब फिर से अपनी एप्पल आईडी का पासवर्ड डाल कर के कंटिन्यू हो जाएं।
इसके बाद आपका आईफोन रीसेट हो जाएगा साथ ही उसका लॉक भी टूट जायेगा। लेकिन ध्यान रखें की उसका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
इस तरह आप अपने किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हो। अगर अभी भी आपको अपने फ़ोन को अनलॉक करने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।