फेसबुक पर अकाउंट बनाना तो सभी जानते हैं। लेकिन जितने भी सेलिब्रिटी होते हैं या कोई पब्लिक फिगर होती है। या फिर कोई कंपनी या बिज़नेस होता है तो उनका फेसबुक पर आईडी नहीं बल्कि फेसबुक पेज होता है। उनका फेसबुक पेज देखकर आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं। अधिकतर लोगों को फेसबुक पेज बनाने की प्रक्रिया मालूम नहीं होती है।
इस लेख में स्टेप बाय स्टेप फेसबुक पेज बनाना सीखिंगे। साथ ही फेसबुक पेज बनाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं वह भी जानिंगे और आपको फेसबुक पेज कैसे ग्रो करना है, फेसबुक पेज को कैसे कस्टमाइज करना है, ताकि लोगों को आपके फेसबुक पेज के बारे में पता चले, यह सब भी विस्तार से जानिंगे।
फ़ेसबुक पर पेज बनाने के लिए आपका फ़ेसबुक अकाउंट होना चाहिए। अगर नहीं है तो फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।
इस लेख में:
मोबाइल से फेसबुक पेज कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दी गई तीन होराइजंटल लाइन्स पर टैप करें। फिर अब Create a new profile or page पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद यहां Public Page सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें। फिर इसके बाद अब Get Started पर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद फेसबुक Page Name डालें और Next पर टैप करें। अब अपने पेज के लिए संबंधित कैटेगरी जैसे हेल्थ & ब्यूटी, म्यूजिशियन इत्यादि सेलेक्ट करें और Create पर क्लिक करें।
5. अब फिर फेसबुक पेज से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी को भरें।
- Bio: यहां पर आप अपने फेसबुक पेज किस बारे में उसके बारे में लिखें।
- Website: अब अगर आपके फेसबुक पेज से जुड़ी कोई वेबसाइट है तो उसका एड्रेस डालें अन्यथा आप स्किप भी कर सकते हैं।
- Email: यहां पर अपना ईमेल एड्रेस डालें जिसके माध्यम से लोग आपको कांटेक्ट कर सकें।
- Phone: यहां पर अपना फोन नंबर ऐड करें।
- Address: इसके बाद फिर अपना पूरा एड्रेस यहां पर डालें।
- City/Town: अब अपने सिटी या किस टाउन से आप संबंध रखते हैं वो ऐड करें।
- Zip Code: अब अपने तहसील से संबंधित जिप कोड डालें।
- Hours: यहां पर अगर आपका कोई स्टोर से संबंधित फेसबुक पेज हैं तो उसका टाइमिंग डालें अन्यथा इसे खाली छोड़ें।
- Next: अब इसके बाद सब इनफॉर्मेशन सही भरने के बाद Next पर क्लिक करें।
6. अब पेज के लिए डिस्प्ले पिक्चर सेलेक्ट करने के लिए पेज के अगर दिए कैमरा आइकन पर टैप करें। फिर गैलरी से कोई एक अच्छी सी पिक्चर सेलेक्ट करें।
7. अब इसके बाद फिर पेज के लिए कवर फोटो सेलेक्ट करने के लिए कवर फोटो के आगे दिए कैमरा आइकन पर टैप करें। फिर गैलरी से अब कवर फोटो सेलेक्ट कर लीजिए।
8. अब इसके बाद Next पर टैप करें। फिर इसके बाद Invite Friends पर क्लिक करें।
9. अब इसके बाद Select All पर टैप करके सभी दोस्तों को एक साथ सेलेक्ट करें और फिर Send Invites पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सभी दोस्तों के पास आपके फेसबुक पेज का इनवाइट लिंक चला जायेगा, वो इसके माध्यम से आपके फेसबुक पेज को Like & Join कर सकते हैं।
10. अब इसके बाद Next पर टैप करें। फिर यहां Done पर क्लिक करें।
अब आपका फेसबुक पेज बन कर के रेडी हो चुका है। अब आप आसानी से इस पर अपने से संबंधित अपडेट्स पोस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?
लैपटॉप से फेसबुक पेज कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में किसी भी ब्राउजर को ओपन करके facebook.com पर जाकर अपनी फेसबुक आईडी को लॉगिन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए ऊपर की तरफ अपनी डीपी आइकॉन पर क्लिक करें। फिर See All Profile पर टैप करें। फिर उसके बाद Create New Page पर क्लिक करें।
3. अब फिर पेज नेम डालें, कैटेगरी डालें, बायो डालें तथा फिर Create Page पर टैप करें।
4. अब Add Profile Picture तथा Add Cover Photo पर टैप करके प्रोफाइल और कवर फोटो डालें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
5. अब अगर आप चाहते हैं कि कोई आपके पेज पर से डायरेक्ट आपको व्हाट्सएप मैसेज करें तो फिर व्हाट्सएप नंबर डालें अन्यथा Skip पर क्लिक करें।
6. अब फिर Invite Friends पर टैप करके दोस्तों को इनवाइट करें। उसके बाद Next पर क्लिक करें। इसके बाद फिर Done पर क्लिक करके पेज सेटअप को कंप्लीट करें।
अब आपका फ़ेसबुक पेज बनकर तैयार हो गया है। आप इसके माध्यम से अपने बिज़नेस को या ख़ुद को प्रमोट कर सकते हो।
फेसबुक पेज बनाने के फायदे
- अगर आपका फेसबुक पेज हैं तो आप ज्यादा ऑडियंस तक उसके माध्यम से पहुंच सकते हैं। क्योंकि फेसबुक प्रोफाइल की बजाय फेसबुक पेज की ज्यादा रिच होती है।
- आप अपने फेसबुक पेज के जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन या फिर अपने ही किसी स्टोर या वेबसाइट इत्यादि को प्रमोट कर सकते हैं।
- फेसबुक पेज के जरिए आप ज्यादा क्वांटिटी में अपने ग्राहकों के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं। आप उन्हें अपना व्हाट्सएप नंबर वहां पर प्रोवाइड कर सकते हैं जिससे वह आपसे आसानी से कनेक्ट हो पाएंगे।
- फेसबुक पेज का एक फायदा यह भी है कि यह काफी ज्यादा आसान और एकदम मुफ्त है।
- आप फेसबुक पेज बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। दरअसल आप अपने फेसबुक पेज पर विज्ञापन चलाकर या स्पॉन्सरशिप से काफी अच्छी इनकम कर पाओगे।
- फेसबुक आपको एनालिटिक्स का ऑप्शन देता है जिससे आप अपनी ऑडियंस को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं कि उन्हें कौन सा कंटेंट ज्यादा पसंद आ रहा है।
फेसबुक पेज को ग्रो करने के लिए टिप्स
- फेसबुक पेज पर अच्छा और क्वालिटी भरा कंटेंट, वीडियो इत्यादि पोस्ट करें।
- फेसबुक विज्ञापन के जरिए अपने पेज को प्रमोट करें।
- जब भी आप कोई वीडियो फेसबुक पेज पर पोस्ट करें तो उसमें वॉच टाइम का ध्यान रखें। वॉच टाइम अच्छा होगा तो फेसबुक पेज ऑटोमेटिक ग्रो हो जाएगा।
- अपने फेसबुक पेज की इंगेजमेंट बढ़ाएं। इसके लिए आप फॉलोअर्स के साथ इंटरेक्ट करें, अच्छा थंबनेल बनाएं, वीडियो पोस्ट होने के बाद उसे फॉलोअर्स के साथ शेयर करें।
- हरेक वीडियो में कॉल टू एक्शन जैसे कि कमेंट करें, अपनी राय दें इस तरह का इस्तेमाल करें।
- अपने फेसबुक पेज पर कंसिस्टेंसी बनाएं रखें। नियमित कुछ न कुछ अपलोड अवश्य करें।
- फेसबुक पेज पर किसी तरह का फ्री Giveaway आयोजित करें।
- किसी दूसरे व्यक्ति के साथ क्रॉस प्रमोशन अवश्य करें। अर्थात एक दूसरे के पेज पर अपनी वीडियो शेयर करें।
आशा करता हूँ कि आपको फेसबुक पेज कैसे बनाएं? और उससे संबंधित सभी तरह की जानकारी इस पोस्ट में मिल चुकी होगी। किसी भी तरह की परेशानी आने पर आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।