Free Recharge Kaise Kare? (Airtel, JIO, VI, BSNL)

सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है, ऐसे में ज्यादा डेटा वाले प्लान्स के लिए रिचार्ज करना मुश्किल हो गया है। हालांकि इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप हैं, जिनकी सहायता से फ्री रिचार्ज (Free Recharge) किया जा सकता है। यदि आप भी अपने नंबर पर फ्री रिचार्ज करना चाहते हैं, तो इस लेख में मैंने बताया है, कि फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? (Free Recharge Kaise Kare?) Airtel, JIO, VI, BSNL या फिर किसी भी सिम में।


आज के समय में इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स उपलब्ध हैं, जहां आप छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पॉकेट मनी कमा सकते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल आप फ्री में मोबाइल रिचार्ज, डेटा प्लान, या अन्य डिजिटल सेवाओं के लिए कर सकते हैं। इन टास्क में सर्वे भरना, वीडियो देखना, गेम खेलना, ऐप डाउनलोड करना, या दोस्तों को रेफर आदि करना होता है। इस पोस्ट में मैंने फ्री रिचार्ज करने के सभी आसान और भरोसेमंद तरीके बताए हैं। आपको जो भी तरीका बढ़िया लगे, उसे फॉलो करके आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के बिल्कुल फ्री में मोबाइल रिचार्ज (Free Mobile Recharge) कर सकते हैं!

Free Me Mobile Recharge Kaise Kare?

Step1. सबसे पहले फ़ोन में Play Store ओपन करें, और “Task Bucks” ऐप डाउनलोड करें।

Download Taskbucks


Step2. अब ऐप को ओपन करें, और “I Agree” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर अपनी लैंग्वेज चुनें।

Step3. एक पॉपअप खुलेगा, यहाँ “Allow” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें।


Step4. फिर एक पॉपअप खुलेगा, यहाँ “Yes” के ऑप्शन पर क्लिक करें, थोड़ा सा समय लगेगा, और आपका नंबर अपने आप वेरीफाई हो जायेगा।

Step5. अब “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर “Get Started” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step6. इतना करने पर आप ऐप में लॉगिन हो जायेंगे, यहाँ अलग अलग सर्वे करने, दोस्तों को रेफर करने पर आपकी अर्निंग होगी, जिससे आप अपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज कर सकते हैं।

आपको यहाँ पर दिये गये सारे सर्वे को एक एक करके कम्पलीट करना है। जैसे ही आप सर्वे कम्पलीट करोगे आपके वॉलेट में पैसे ऐड हो जायिंगे।

Step7. फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बायीं ओर ऊपर की तरफ बनी तीन लाइन्स पर क्लिक करें, फिर “My Income” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step8. यहाँ “Withdraw” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर “Mobile Recharges” वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें। सभी जानकारी भरें, और जितने का रिचार्ज करना है वो अमाउंट डालकर “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

यहाँ पर कमाए हुए पैसों को आप सीधे बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफ़र कर सकते हो, या फिर अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो।

इसके इलावा और भी बहुत से ऐप्स एवं तरीक़े हैं अपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज करने के।

यह भी पढ़ें: फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं किसी भी सिम में

फ्री मोबाइल रिचार्ज (Free Recharge) करने के लिए बेस्ट ऐप्स

1. mCent

फ्री रिचार्ज करने के लिए ये एक सबसे शानदार ऐप है, जिसमें ऐप डाउनलोड करने और ads देखने जैसे टास्क को पूरा करके पैसे कमाए जाते हैं। ये पैसे आपके mCent वॉलेट में इकट्ठे होते हैं, जिनसे आप अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं। ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसके लिए आपको गूगल पर जाकर किसी वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करना होगा। 

2. mCent Browser 

ये ऐप mCent से अलग है। दरअसल ये एक ब्राउज़र है, जिसमें आपको न्यूज़ या वेबसाइट को ओपन करने पर कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। ये रिवॉर्ड पॉइंट्स आपके वॉलेट में इकट्ठे होते हैं, जिनसे आप अपने मोबाइल पर रिचार्ज कर सकते हैं। सभी रिचार्ज प्लान्स के अनुसार अलग अलग रिवॉर्ड पॉइंट्स खर्च करने पड़ते हैं। ये ऐप भी प्ले स्टोर पर नहीं है, इस ऐप को आपको गूगल से डाउनलोड करना होगा। 

3. Wize Browser  

mCent Browser की तरह इस ऐप में भी ब्राउज़िंग करने के लिए पैसे मिलते हैं। ये ऐप mCent Browser से ज्यादा पैसे देता है, और आप डॉलर्स में कमा सकते हैं। इस ऐप में भी आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जिनसे आप अपने फ़ोन में फ्री रिचार्ज कर सकते हैं, और चाहें तो उन पॉइंट्स को पैसो में कन्वर्ट करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। ये ऐप प्ले स्टोर पर भी अवेलेबल है।    

4. Mode Earn App 

ये भी एक बहुत शानदार ऐप है, हालांकि इससे सीधे फ्री में रिचार्ज नहीं किया जा सकता है, लेकिन इस ऐप में गेम्स को डाउनलोड करके जितनी देर खेलेंगे उतने पॉइंट्स मिलेंगे, इसके अतिरिक्त सर्वे करने और वीडियो ऐड्स देखने के भी पॉइंट्स मिलते हैं। लगभग 3950 पॉइंट्स होने पर $0.25 की अर्निंग होती है, इस पैसे को आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर करके उन पैसो से अपने फ़ोन में रिचार्ज कर सकते हैं। ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर भी मिल जायेगा।   

फ्री रिचार्ज करने के अन्य तरीक़े

1. Online Survey Sites

Swagbucks और Survey Junkie यह कुछ पॉपुलर वेबसाइट हैं जो आपको ऑनलाइन कुछ आसान से सर्वे कम्पलीट करने पर पैसे देती है, जिनसे आप फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो। बस आपको इन वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है, अकाउंट वेरीफाई करना है और फिर मिले हुए सर्वे को एक एक करके कम्पलीट करना है। फिर आपको हर सर्वे के हिसाब से कुछ पैसे मिलिंगें, जिनको आप अपने बैंक में भी ट्रांसफ़र कर सकते हो या फिर उनसे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो।

2. Referral Programs

Paytm, Google Pay या Groww जैसे बहुत से ऐप्स हैं जो आपको रेफेर करने पर कमीशन देते हैं। इस कमीशन का इस्तेमाल आप फ्री में रिचार्ज करने के लिए कर सकते हो। बस आपको अपने रेफरल लिंक से अपने दोस्तों के अकाउंट बनवाने है और पहला पेमेंट करवाना है, उदाहरण के लिए अगर आप Paytm पर अपने रेफरल लिंक से 3 अकाउंट बनवाते हो तो आपको 333 रुपए मिलते हैं, जिनसे आप अपना फ्री रिचार्ज कर सकते हो।

3. Promotional Offers

कई बार टेलीकॉम कंपनी जैसे एयरटेल या जिओ कुछ धमाकेदार ऑफर निकालते हैं जिसमे आपको कोई रिचार्ज प्लान, या कॉम्बो पैक काफ़ी सस्ता मिल जाता है। या फिर कभी कभी फ्री डाटा मिल जाता है। बस आपको अपनी टेलीकॉम कंपनी के ऑफर्स को चेक करते रहना है, या फिर आप कस्टमर केयर में कॉल करके भी पता कर सकते हो। हो सकता है कि आपके नंबर पर कोई फ्री डेटा या talktime का ऑफर चल रहा हो।

यह हैं वो कुछ असली तरीक़े जिनसे आप अपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज कर सकते हो। आशा करता हूँ की Free Recharge Kaise Kare? से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी। वाकी आपको जितने भी यूट्यूब वीडियो और ब्लॉग पोस्ट मिलींगे जिनमे सिर्फ़ नंबर डालकर फ्री रिचार्ज करने के लिए बोला जाता है, वो सभी फेक होते हैं और आपका सिर्फ़ समय बरबाद करते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें?

सम्बंधित प्रश्न 

कौन से ऐप से फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं?

यदि आप फ्री में रिचार्ज करना चाहते हैं, तो Task Bucks सबसे शानदार एप है, जिसमें कुछ टास्क को पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं। ये पैसे आपके वॉलेट में इकट्ठे हो जाते हैं, जिनसें आप फर्रे में अपने मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं। हर सर्वे या टास्क के लिए अलग अमाउंट होता है, किसी के लिए 7 रूपए तो किसी टास्क को पूरा करने पर 70 रूपए भी मिलते हैं।

3 महीने का फ्री रिचार्ज कैसे करें jio and airtel में?

कंपनी द्वारा इस तरह का कोई ऑफर नहीं दिया जाता है, लेकिन RechX Recharge Commission App जैसे कमीशन वाले ऐप्स की सहायता से आप Jio और Airtel में 3 महीनें का फ्री रिचार्ज कर सकते हैं। ये ऐप्स किसी भी प्रकार का रिचार्ज करने पर आपको कमीशन देते है, उस कमीशन को इकट्ठा करके आप तीन महीनें का रिचार्ज कर सकते हैं।

कौन से ऐप से रिचार्ज करने पर पैसे मिलते हैं?

Mobile Recharge Commission App जैसे कमिशन वाले ऐप्स में रिचार्ज करने पर कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं। इन ऐप्स में आप अपने दोस्तों, रिश्तदारों के फ़ोन रिचार्ज के अलावा DTH और इलेक्ट्रिसिटी का बिल भर के भी कमीशन कमा सकते हैं।

कौन सा ऐप बिना रिचार्ज के फ्री डाटा देता है?

Gigato जैसे ऐप्स में बिना रिचार्ज के फ्री डाटा मिलता है। यहाँ फ्री डेटा कमाने के लिए आपको कुछ टास्क को पूरा करना होता है। कुछ आसान से टास्क जैसे कुछ ऐप्स को इनस्टॉल करके आप फ्री डेटा ले सकते हो।

60 thoughts on “Free Recharge Kaise Kare? (Airtel, JIO, VI, BSNL)”

Leave a Comment