स्मार्टफोन में Safe Mode एक ऐसा मोड है जोकि सभी थर्ड पार्टी एप्स को Restrict कर देता है। जिसके बाद आप सिर्फ फोन की स्टॉक एप्स को ही एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही Safe Mode की मदद से आप किसी भी करप्ट एप्स का पता कर सकते है। यही वजह है की Safe Mode को Diagnostics Mode भी कहा जाता है।
दरअसल कई बार हमारे Smartphone में कुछ ऐसी थर्ड पार्ट Apps मोजूद होती है जोकि ठीक से ओपन नहीं होती है। साथ ही वह बार बार क्रैश हो जाती है और आपको App Not Supported का एक पॉप अप भी आ जाता है। इस स्थिति में फोन कई बार ऑटोमेटिक Safe Mode को इनेबल कर देता है। आइए जानें की किसी भी एंड्राइड फ़ोन में Safe Mode कैसे हटाएं?
इस लेख में:
1. मोबाइल रीस्टार्ट करें
बहुत बार सिर्फ़ फ़ोन को रीस्टार्ट करने से ही फ़ोन की काफ़ी परेशानी दूर हो जाती है, तो अपने फ़ोन में सेफ मोड हटाने के लिए फ़ोन को सबसे पहले रीस्टार्ट (ऑफ/ऑन) करके देखें।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में पावर बटन को 2, 3 सेकंड तक दबाएं।
- अब इसके बाद पॉप में “Restart” बटन पर टैप करें।
- अब आपका फोन अपने आप Restart होगा।
जैसे ही फोन Restart होकर ऑन होगा तो आपका सेफ मोड अब हट चुका होगा। अगर नहीं हटता है तो बाक़ी मेथड ट्राय करें।
2. नोटिफिकेशन पैनल से Safe Mode हटाएं
आप अपने फ़ोन के नोटिफिकेशन पैनल से भी सेफ मोड हो हटा सकते हैं। बस नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें;
- सबसे पहले अपने फोन में Swipe Down करें जिससे की आपके फोन का Notification Panel ओपन हो जाएगा।
- अब इसके बाद आपको “Safe Mode is On” की नोटिफिकेशन दिखाई देगी। यहां उस पर पहले क्लिक करें।
- फिर इसके बाद Turn Off पर क्लिक करें जिससे आपका फोन ऑटोमेटिक Restart होगा और सेफ मोड भी हट जायेगा।
यह भी पढ़ें: मोबाइल में आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?
3. करप्ट ऐप्स को अनइंस्टॉल करें
कभी कभी हम अपने फ़ोन में कोई करप्ट ऐप को गलती से इनस्टॉल कर लेते हैं जिस वजह से भी सेफ मोड ऑन हो जाता है। तो आपको चेक करना है कि हाल फ़्लिहाल में आपने कौन कौन से ऐप्स को डाउनलोड करके इनस्टॉल किया है। आपको जो जो भी ऐप्स लगते हैं कि वो करप्ट हो सकते हैं या फिर उनकी वजह से सेफ मोड ऑन हो सकता है, तो आपको उन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर देना है। ऐप्स अनइंस्टॉल करने के लिए आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
- सबसे पहले फ़ोन सेटिंग में जाना है और Apps पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने सारे इंस्टॉल्ड ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी।
- आपको जिसको भी अनइंस्टॉल करना है उस पर क्लिक करे और फिर अनइंस्टॉल पर क्लिक करें।
4. फ़ोन की बैटरी निकालकर दोबारा लगाये
अगर आपका फ़ोन पुराने मॉडल का है मतलब की उसमे से बैटरी निकाली जा सकती है तो आप उसमे बैटरी निकालकर भी सेफ मोड को बंद कर सकते हैं।
बस आपको अपने फ़ोन का बैक कवर ओपन करना है और फिर बैटरी निकालकर दोबारा लगाना है और फिर से मोबाइल को पॉवर ऑन करना है। अब आपका सेफ मोड हट जाएगा।
यह भी पढ़ें: अगर मोबाइल हैंग कर रहा है तो उसको कैसे ठीक करें?
5. फ़ोन रीसेट करके Safe Mode हटाएं
अगर ऊपर बताये गये सारे टिप्स को फॉलो करने के बाद भी आपके फ़ोन से सेफ मोड नहीं हटता है तो फिर आपके पास आख़िरी ऑप्शन फ़ोन को फैक्ट्री रीसेट करने का ही बचता है। फ़ोन रिसेट करने से आपके फ़ोन में सेफ मोड 100% हट जाएगा।
ध्यान रहे: फ़ोन रीसेट करने से आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, इसलिए रीसेट करने से पहले फ़ोन का बैकअप ज़रूर ले लें। अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल का बैकअप कैसे लें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
1. सबसे पहले अपने Phone की Settings को ओपन करें।
2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें और फिर System पर क्लिक करें। फिर अब यहां Reset Options में जाएं।
3. उसके बाद Erase All Data (Factory Reset) को सेलेक्ट करें। अब Erase All Data पर टैप करें।
4. फिर अपने फोन का स्क्रीन लॉक एंटर करें तथा Continue हो जाएं।
5. जिसके बाद आपका फोन रीसेट होना शुरू हो जाएगा। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय अवश्य लगेगा।
जैसे ही फोन Reset होने के बाद Restart होगा तो Safe Mode अपने आप डिसेबल हो जाएगा। मोबाइल रीसेट करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
आशा करता हूँ कि आपने अपने फ़ोन से Safe Mode को हटा लिया होगा। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
सबसे पहले Power Button + Volume Up + Volume Down इन तीनों बटन को एक साथ दबाएं। ध्यान रखें कि तब तक बटन को एक साथ दबाएं जब तक Apple Logo शो न होने लग जाए। जैसे ही Apple Logo आयेगा अब आपका आईफोन Force Restart हो जाएगा। जिसके बाद आपके iPhone में Safe मोड अपने आप हट जायेगा।
अगर आपके Mi के किसी भी मॉडल में सेफ मोड आ गया है तो उसको हटाने के लिए अपने Mi Phone को Restart करें।
Vivo में सेफ मोड हटाने के लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन पैनल में जाएं। अब इसके बाद Safe Mode की नोटिफिकेशन पर एक बार टैप करें। फिर Turn Off पर क्लिक करके सेफ मोड हटाएं।
Samsung या किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में सेफ मोड हटाने का सबसे आसान तरीका है फोन को Restart करना। साथ ही आप फोन Reset करके तथा पॉप अप नोटिफिकेशन से भी Safe Mode हटा सकते हैं।