इंस्टाग्राम पर हम रील देखने के साथ साथ दोस्तों से बातें भी करते हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर लॉक लग जाये जिससे कोई हमारी चैट ना पढ़ सके। बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को इनस्टॉल किए आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हो।
इस पोस्ट में मैंने दो तरीक़े बताये हैं आपको जो भी आसान लगे आप उसको फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते हो। फिर कोई भी बिना आपकी मर्ज़ी के आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम ओपन नहीं कर पाएगा।
इस लेख में:
बिना किसी ऐप के इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?
आज के समय के में लगभग सभी एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में पहले से ही ऐप लॉक दिया जाता है। लेकिन अगर आपके फ़ोन में यह फीचर नहीं है, तो आप थर्ड पार्टी ऐप लॉक की मदद ले सकते हैं और इस पोस्ट में बताये हुए दूसरे मेथड को फॉलो कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने फोन की Settings में जाएं।
2. अब इसके बाद Security में चले जाएं। अब इसके बाद Privacy & App Encryption पर क्लिक करें।
आपके फ़ोन में यह फीचर किसी दूसरे नाम से भी हो सकता है। अगर आपको नहीं मिल रहा है तो सेटिंग में जाकर Security या App Lock सर्च कर सकते हो।
3. इसके बाद अब आपको 6 अंकों का पासवर्ड बनाना है तथा उसे Re Enter करके Confirm कर लेना है।
4. वहीं आप Password Option पर क्लिक करके Pattern या PIN भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
5. उसके बाद “App Encryption” पर टैप करें। फिर अब इसके बाद यहां Instagram के ऐप लॉक को इनेबल करें।
अब आपका इंस्टाग्राम लॉक हो चुका है। अब जब भी आप इंस्टाग्राम ऐप ओपन करोगे तो आपको वह पासवर्ड, पिन या फिर Pattern एंटर करना होगा।
अगर आप इस लॉक को हटाना चाहते हो तो बस इन्ही स्टेप को फॉलो करके इंस्टाग्राम के आगे का टॉगल ऑफ कर देना है।
अगर आपके फ़ोन में यह ऐप लॉक फीचर नहीं है तो आपको थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम या फिर किसी भी ऐप पर लॉक लगा पाओगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?
थर्ड पार्टी ऐप लॉक से इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से App Lock नामक ऐप को डाउनलोड करें।
2. अब ऐप ओपन करने के बाद आपको जो भी Pattern रखना है अपने इंस्टाग्राम को लॉक करने के लिए, उसको Draw करें।
3. उसके बाद दोबारा ड्रॉ करके कन्फर्म करें। फिर उसके बाद Agree & Start पर क्लिक करें।
4. अब इंस्टाग्राम के आगे दिए गए Lock Icon पर क्लिक करें। फिर Permit पर क्लिक करके सभी Permission एलाऊ करें।
सारे परमिशन को एक एक करके अलाउ करने के बाद आपको इंस्टाग्राम के आगे हरे रंग का लॉक आइकॉन दिख जाएगा। जिसका मतलब है कि आपका इंस्टाग्राम लॉक हो चुका है।
अब जब भी आप अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करोगे तो आपको वो पैटर्न डालना होगा जो अपने इस ऐप लॉक में शुरुवात में बनाया था।
इस लॉक को हटाने के लिए आपको बस इंस्टाग्राम के आगे बने लॉक टॉगल को ऑफ करना हैं या फिर आप इस ऐप लॉक एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। अगर आप ऐप लॉक का पासवर्ड भूल जाते हो तो एसी स्तिथि में App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें किसी भी मोबाइल में
इंस्टाग्राम की चैट हाइड कैसे करें? (चैट लॉक लगाये)
अगर आप पूरे इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को लॉक नहीं करना चाहते हो सिर्फ़ इंस्टाग्राम की चैट को लॉक या हाइड करना चाहते हो तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हो।
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
2. अब इसके बाद Message Icon पर टैप करें। फिर जिस भी व्यक्ति की पूरी Chat को हाइड करना है उसकी चैट ओपन करें।
3. अब जैसे ही Chat Screen ओपन हो जाए, उसके बाद “लॉन्ग स्वाइप अप” करना है।
4. जिससे Vanish Mode ऑन हो जायेगा तथा सारी Chat एकदम हाइड हो जायेगी।
5. अब अगर आप वापिस से चैट लाना चाहते हैं तथा Vanish Mode को डिसेबल करना चाहते हैं तो फिर से “Long Swipe Up” करें। अब आपकी सभी चैट वापिस आ जायेगी।
इस तरह आसानी से आप इंस्टाग्राम को लॉक या फिर अपनी चैट हाइड कर सकते हो। आप चाहो तो अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को छुपा भी सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप Instagram Hide कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
जी नहीं, अभी तक इंस्टाग्राम ने अपने User को कोई भी ऐसा फीचर या अपडेट प्रोवाइड नहीं करवाया है। जिसकी मदद से इंस्टाग्राम की चैट को लॉक कर पाए। हालांकि व्हाट्सएप तथा फेसबुक पर यह फीचर अवेलेबल है। परंतु जल्दी ही यह इंस्टाग्राम में भी देखने को मिल सकता है।
इंस्टाग्राम पर अगर आप Private चैट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट Restrict कर लेना है। इसके बाद आपकी Chat स्क्रीन से उस व्यक्ति का नाम तथा Chat गायब हो जायेगी। अब उस व्यक्ति से प्राइवेट चैट करने के लिए सर्च पर क्लिक करके उस व्यक्ति को सर्च करें। फिर उसकी चैट ओपन करें तथा उससे सीक्रेट तरीके से चैट करें।