कई बार हमारे WiFi के साथ कई सारे Users कनेक्ट हो जाते हैं। हम उनके साथ या तो पासवर्ड शेयर करते हैं या फिर उन्हें ऑलरेडी हमारे पासवर्ड के बारे में पता होता है। जिसकी वजह से हमारी वाई-फाई स्पीड पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है। वहीं Internet स्पीड काफी ज्यादा कम भी हो जाती है। ऐसे में आपको Wi-Fi का पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए।
अपने राउटर की नेटवर्क और फिर सिक्योरिटी सेटिंग में जाकर आप आसानी से अपने WiFi का पासवर्ड बदल सकते हो। आइए स्टेप by स्टेप समझते हैं की अपने किसी भी WiFi का पासवर्ड कैसे बदलें?
अगर आप अपने WiFi का पासवर्ड भूल गए हो तो बिना बदले भी जान सकते हो। WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें? का यह पोस्ट पढ़कर।
इस लेख में:
अपने राउटर के WiFi का पासवर्ड कैसे बदलें?
नोट: वाईफाई का पासवोर्ड चेंज करने के लिए आपको अपने वाईफाई (राउटर) की गेटवे आईडी (Login IP) पता होनी चाहिए जोकि आपके वाईफाई Router के पीछे लिखी होती है। इसके इलावा आप IP Tools नामक ऐप से भी पता कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी ब्राउजर को ओपन करें। यहां पर सर्च बॉक्स में आपको Gateway ID (Login IP) डालनी है और फिर एंटर करना है।
आम तौर पर ज़्यादातर राउटर का लॉगिन IP या लॉगिन URL (192.168.1.1) या (192.168.0.1) होता है। और आप जिस भी मोबाइल से अपने WiFi का पासवर्ड चेंज कर रहे हो वो मोबाइल आपके उसी WiFi से Connected होना चाहिए।
2. इसके बाद आप अब Wi-Fi लॉगिन पेज पर आ जाओगे। यहां पर आपको अपना यूजरनेम, करेंट पासवर्ड, कैप्चा डालना है और फिर Login पर क्लिक करें।
आम तौर पर डिफ़ॉल्ट यूजरनेम admin होता है और अगर आप पासवर्ड भूल गये हो तो राउटर के पीछे दिये गये Reset बटन से उसको रिसेट कर सकते हो।
3. सक्सेसफुली लॉगिन होने के बाद अब Network पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको यहाँ पर आपके दोनों वाईफ़ाई दिखाई देंगे 5G तथा 2.4G, तो आपको जिसका भी पासवर्ड चेंज करना है उसपर क्लिक करें।
5. फिर उसके बाद WLAN Security पर टैप करें। इसके बाद अब Pre Shared Key में अपना नया पासवर्ड डालें जो आप चेंज करके नया बनाना चाहते हैं।
6. उसके बाद Apply Changes पर क्लिक करें।
अब आपके वाईफाई का पासवर्ड चेंज हो चुका है। अब जितने भी Users आपके वाईफाई के साथ कनेक्ट होंगे वो अपने आप उससे Disconnect हो जायेंगे। इसका अर्थ है कि अब उन्हें दोबारा से नया पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
यह भी पढ़ें: WiFi Calling कैसे करें?
अगर आप किसी फ़ोन के हॉटस्पॉट से कनेक्ट करके वाईफ़ाई चलाते हैं तो आपको उस फ़ोन के हॉटस्पॉट का पासवर्ड चेंज करना होगा जिससे आप अपने फ़ोन में वाईफ़ाई चलाते हो।
मोबाइल के WiFi (Hotspot) का पासवर्ड चेंज कैसे करें?
1. सबसे पहले उस मोबाइल की Settings में जाएं जिसके हॉटस्पॉट का पासवर्ड आपको बदलना है।
2. अब इसके बाद Network & Internet में जाएं। फिर Hotspot & Tethering पर क्लिक करें।
3. अब यहां Wi-Fi Hotspot पर टैप करें। फिर Security पर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद WPA3 सेलेक्ट करें। फिर Hotspot Password पर क्लिक करें।
5. अब यहां ऑटोमेटिक एक पासवर्ड होगा उसको रिमूव करें और अपना एक मजबूत पासवर्ड बनाएं। उसके बाद OK पर क्लिक करके उसे Save करें।
अब आपके वाईफ़ाई का पासवर्ड चेंज हो चुका है।
यह भी पढ़ें: मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें?
संबंधित प्रश्न
जी हां, आप अपने वाईफाई में Login करने के बाद आप आसानी से Homepage पर Attached Devices and real-time statistics में कनेक्टेड यूजर को देख सकते हैं। यहां पर साफ साफ आपको कनेक्टेड यूजर के साथ साथ ही Downloading & Uploading Speed भी दिखाई देगी।
जी हाँ! अगर आप अपने राउटर का पासवर्ड बदलते हो तो उससे कनेक्टेड सभी डिवाइस (आपका मोबाइल भी) डिसकनेक्ट हो जायिंगे। जिनको आपको नया पासवर्ड डालकर दोबारा कनेक्ट करना पड़ेगा।