AI से वीडियो कैसे बनाएं? 1 क्लिक में AI VIDEO बनाना सीखें

आज के इस डिजिटल दौर में AI ने अपना कदम रख दिया है। अब मार्किट में बहुत से ऐसे AI टूल्स और वेबसाइट अवेलेबल है जो आपके एक प्रॉम्ट के जरिये आपको कुछ मिनटों में एक पूरी वीडियो त्यार करके दे देते हैं। यह AI वीडियो पूरी तरह से एक वास्तविक वीडियो की तरह नजर आती है, लेकिन होती नहीं है। आइये जानते हैं की AI वीडियो क्या होती है और कैसे आप AI की मदद से वीडियो बना सकते हैं।

AI वीडियो क्या होती है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाए गए वीडियो को AI वीडियो कहते हैं। इनमें कुछ भी असली नहीं होता; AI की सहायता से आप टेक्स्ट प्रोम्प्ट, एक फोटो, या किसी भी तरह के एनीमेशन से आर्टिफिशियल वीडियो आसानी से बना सकते हैं। आजकल आप कई ट्रेंडिंग वीडियो देखेंगे जिनमें सिर्फ एक फोटो बोल रहा होता है और पीछे से वॉइस ओवर जोड़ा गया होता है। इस तरह के सभी वीडियो AI की मदद से बनाए जा रहे हैं।

इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप समझिंगे की कैसे आप अपनी ख़ुद की AI वीडियो बना सकते हो वो भी बिलकुल फ़्री में।

AI से वीडियो कैसे बनाएं? (Filmora App से)

Filmora ऐप के Text to Video फीचर से आप एक प्रोम्प्ट देकर अपनी AI वीडियो बना सकते हैं। जितना अच्छा और डिटेल में प्रोम्प्ट देंगे, उतना ही अच्छा वीडियो बनेगा। अपनी AI वीडियो के लिए प्रोम्प्ट तैयार करने के लिए आप ChatGPT की सहायता ले सकते हैं।

1: सबसे पहले chat.openai.com की वेबसाइट पर जाएं।

2: अब आप नीचे दिख रहे चैट बॉक्स में अपनी वीडियो के बारे में कुछ लाइन एंटर करें। और फिर ChatGPT को इसके लिए एक स्क्रिप्ट त्यार करने को कहें।

नोट: ChatGPT एक AI चैट बोट है जिससे आप आसानी से चैट करके आपके प्रश्नों के उत्तर जान सकते हैं। प्रोम्ट कैसे देना है इसके लिए ऊपर फोटो को देखें।

3: अब chatGPT के द्वारा दिए गए जवाब को कॉपी कर लें।

4: इसके बाद अपने मोबाइल में Filmora एप्लीकेशन डाउनलोड करके ओपन करें। अब Text to Video ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

5: उसके बाद ऊपर दिख रहे टेक्स्ट बॉक्स में कॉपी की गई स्क्रिप्ट को पेस्ट करें। फिर नीचे दिख रहे Generate बटन पर क्लिक करें।

6: इसके बाद अगले पेज पर अपनी AI वीडियो के लिए कीवर्ड सेलेक्ट कर लें।

7: अब आप वीडियो को जनरेट करने के लिए Generate Video ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। कुछ देर के बाद आपकी वीडियो तैयार हो जाएगी।

8: जनरेट हुई AI वीडियो को देखने के लिए ऊपर दिख रही तीन लाइंस के ऊपर क्लिक करें।

9: यहां पर आप अपनी सभी AI जेनरेटेड वीडियो को देख सकते हैं। अब आप अपनी AI वीडियो के ऊपर क्लिक करें।

10: अब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिख रहे Export ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

वीडियो आपके इंटरनल स्टोरेज (गैलरी) में डाउनलोड हो जाएगी। इस तरह से बहुत ही आसानी से आप AI की मदद से वीडियो बना सकते हो।

अगर इस मेथड में आपको कोई परेशानी आती है, वीडियो पसंद नहीं आता है या फिर आप कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप नीचे बताये हुए दूसरे तरीक़े को भी ट्राय कर सकते हो।

आप AI की मदद से वीडियो ही नहीं बल्कि सिर्फ़ 1 क्लिक में किसी भी तरह का AI Image भी जेनेरेट कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप AI से फोटो कैसे बनाएं? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़ें: वीडियो एडिट कैसे करें?

Invideo से AI वीडियो कैसे बनाये?

Invideo एक फ्री AI टूल है, यदि आप और अधिक फीचर्स को अनलॉक करना चाहते हैं तो आप इसके प्रीमियम वर्जन को खरीद सकते हैं। आइए अब इस टूल से फ्री में AI वीडियो कैसे बनाएं इसके बारे में जानते हैं।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल से inVideo Text to Video AI वेबसाइट के ऊपर जाएं। इसके बाद नीचे Generate Video ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: अब आपको अपने लिए अकाउंट क्रिएट करना है। आप 1 क्लिक में अपने गूगल से भी लॉगिन कर सकते हो।

3: इसके लिए Join With Google पर क्लिक करके अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें। और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

4: अब अपनी विडियोज के लिए कैटेगरी सेलेक्ट कर लें।

5: पहले पेज में इंस्टाग्राम और इसके अगले पेज पर कंटेंट क्रिएशन ऑप्शन को सेलेक्ट करके नीचे दिख रहे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

नोट: यदि आपको बताई गई कैटेगरी सिलेक्ट नहीं करनी है तो आप अपने अनुसार कैटेगरी सेलेक्ट कर ले।

6: अब अपनी AI वीडियो के लिए प्रॉन्प्ट एंटर करें। आप चाहे तो चैट बॉट के द्वारा अपनी वीडियो के लिए प्रॉन्प्ट जेनरेट कर सकते हैं।

7: इसके बाद जेनरेट ए वीडियो ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

आपको जिस तरह का वीडियो बनाना है उसी से संबंधित प्रोम्प्ट डालना है। उदाहरण के लिए हमें बारिश में उड़ता हुए पक्षी का वीडियो बनाना है इसलिए हमने “A bird flying in the rain” का प्रोम्प्ट दिया है। आप अपने अनुसार दे सकते हो।

8: अब आपको अपनी वीडियो के लिए कुछ ऑप्शन सेलेक्ट करने है जैसे की आपको किस तरह का वीडियो चाहिए।

9: आपके AI वीडियो का लुक एंड फील कैसा हो या किस प्लेटफ़ार्म पर आपको वो वीडियो अपलोड करना है। यह सारे ऑप्शन सही से चुनने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

आप चाहो तो ऊपर के दोनों ऑप्शन को एसे ही छोड़कर सिर्फ़ प्लेटफ़ार्म का चयन कर सकते हो।

10: आपकी AI वीडियो जेनेरेट हो रही है, इसके लिए कुछ समय इंतज़ार करें। वीडियो जनरेट होने के बाद राइट साइड में नीचे दिख रहे Export ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

11: अब आप सबसे पहले Stock Watermarks सेलेक्ट करें। इसके बाद AI ब्रांडिंग में Normal ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

12: अब अपने अनुसार वीडियो के लिए क्वालिटी सेलेक्ट करें। इतना करने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगर आपको वीडियो से वॉटरमार्क हटाना है तो आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा।

13: आपकी AI वीडियो डाउनलोड हो रही है।

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से फ्री में कोई भी AI वीडियो जनरेट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?

AI वीडियो बनाने के लिए बेस्ट टूल्स

ऊपर बताये गये वेबसाइट के इलावा और भी बहुत से टूल एवं वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनसे आप AI वीडियो बना सकते हो। वीडियो बनाने का प्रोसेस सबका लगभग एक जैसा ही है। आपको बस अकाउंट क्रिएट करना है, फिर जैसा वीडियो चाहिए वैसा ही प्रोम्प्ट देना है। उसके बाद आपका वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा, जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर पाओगे।

संबंधित प्रश्न

क्या AI वीडियो बनाना फ्री है?

जी हाँ! आप बिलकुल फ़्री में AI वीडियो बना सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसे टूल्स हैं जो आपको फ़्री में AI वीडियो बनाने की सुविधा देते हैं, लेकिन इन फ्री टूल्स में आमतौर पर सिर्फ़ बेसिक फीचर्स ही उपलब्ध होते हैं। अगर आप एडवांस कस्टमाइजेशन और प्रोफेशनल AI वीडियो बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

AI वीडियो बनाने में कितना समय लगता है?

यह निर्भर करता है कि आप किस तरह का और कितना लंबा वीडियो AI की मदद से बना रहे हो। आम तौर पर आप एक बेसिक AI वीडियो को 5 से 10 मिनट के अंदर बना सकते हो।

फ्री में AI वीडियो बनाने के लिए बेस्ट टूल कौनसा है?

इंटरनेट पर बहुत से बेस्ट AI टूल्स एवं वेबसाइट उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप फ़्री में AI वीडियो बना सकते हो जैसे InVideo, Kapwing या DeepBrain आदि।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here