अगर आपके पास भी अपनी या अपने किसी जानने वाले की कोई धुंधली फोटो है तो आप एकदम सही लेख पर आए हैं। इस लेख में आपको धुंधली फोटो को साफ करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बतायी जाएगी। जिसके बाद आपकी धुंधली फोटो एकदम HD क्वालिटी की एवं क्लियर हो जायेगी। यहां तक की आप अपने हिसाब से उस धुंधली फोटो की Quality को Enhance भी कर पाओगे।
बहुत बार एसा होता है कि हमारे पास कोई पुरानी फोटो होती है, जिसकी क्वालिटी बहुत ख़राब होती है या फिर काफ़ी धुँदली होती है तो एसे में आजके समय में एसे बहुत सारे वेबसाइट और ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप किसी भी Blur फोटो को Clean कर सकते हो। आइये देखते हैं ऑनलाइन फ्री में किसी भी धुंधली फोटो को साफ कैसे करें?
इस लेख में:
ऑनलाइन धुंधली फोटो साफ कैसे करें?
1. सबसे पहले www.cutout.pro की वेबसाइट पर जाएं और फिर Upload Image पर क्लिक करें। फिर Gallery से उस धुंधली फोटो को क्लिक करके चुनें।
2. फोटो अपलोड होने के बाद करीब 10 से 20 सेकंड का इंतजार करें।
3. अब आपकी धुंधली फोटो Enhance हो चुकी है इसको डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें।
नोट: आप इस वेबसाइट से सिर्फ 3 बार ही फोटो को एन्हांस कर सकते हैं। उसके बाद आपको इसका Premium खरीदना पड़ेगा। या फिर नीचे बताया गया दूसरा मेथड ट्राय कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: फोटो एडिट कैसे करें?
Remini ऐप से Blur फोटो को Clean कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Remini एप्लीकेशन को डाउनलोड एंड इंस्टॉल करें।
2. फिर ऐप ओपन होने के बाद यहां पर Get Started पर क्लिक करें। फिर आपको कुछ क्वेश्चन पूछे जायेंगे आप यहां Skip पर क्लिक करें।
3. फिर सभी टर्म्स को ध्यान से पढ़े और Accept all & Continue पर क्लिक करें। फिर राइट टिक या Next बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपको Premium Plan की एड आयेगी उसको cut करें। फिर Give Access to photos पर क्लिक करें।
5. अब Gallery से जिस धुंधली फोटो को साफ करना है उसको क्लिक करके सेलेक्ट करें। फिर एलाऊ पर क्लिक करके सभी परमिशन को एलाऊ करें।
6. अब Enhance (Watch an Ad) पर क्लिक करें।
नोट: अब आपको एक 30 सेकंड की ऐड दिखाई जायेगी। जिसको देखने के बाद आपकी धुंधली फोटो AI की मदद से साफ हो जायेगी।
7. अब फोटो को डाउनलोड करने के लिए उपर Download Icon पर क्लिक करें। फिर Save (Watch an Ad) पर क्लिक करें।
इसके बाद ऐड आयेगी और फिर ऑटोमेटिक आपकी Enhance हुए फोटो आपके Device में सेव हो जायेगी। इस प्रकार आप किसी भी धुंधली फोटो को साफ कर पाओगे।
अब आप AI की मदद से भी कोई भी फोटो चुटकियों में बना सकते हो। AI से PHOTO कैसे बनाएं? का यह पोस्ट पढ़कर।
यह भी पढ़ें: फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?
धुंधली फोटो को साफ करने के लिए बेस्ट ऐप्स एंड वेबसाइट
अगर आपकी फोटो ऊपर बताये गये वेबसाइट या ऐप से क्लियर नहीं हो पायी है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्यों इसके इलावा भी बहुत से ऐप्स एवं वेबसाइट या ऑनलाइन टूल्स, इंटरनेट पर मौजूद है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने Blur फोटो को क्लीन कर सकते हो।
फोटो क्लीनर टूल्स | फ़ीचर्स |
---|---|
Canva | यह एक पॉपुलर इमेज एडिटिंग टूल है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को क्लियर और शार्प बना सकते हो। इसमें आपको काफ़ी तरह के फ़िल्टर और एडजस्टमेंट ऑप्शन मिलते हैं जो फोटो की क्वालिटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। |
PicWish | यह भी एक ऑनलाइन इमेज एडिटिंग टूल है जो फोटो में ब्लर और Imperfection को ठीक करने में मदद करता है। इसमें बहुत से ऑटोमैटिक इमेज Enhancement जैसे फीचर मिलते हैं जो फोटो को क्लियर बनाने में मदद करते हैं। |
Fotor | यह एक बेसिक इमेज एडिटिंग टूल है जो की इस्तेमाल करने में काफ़ी आसान है। इसमें भी आपको काफ़ी इमेज Enhancement जैसे फीचर मिलते हैं जो की किसी भी फोटो को UnBlur करने में मदद करते हैं। |
Vivid | यह थोड़ा प्रो लेवल का फोटो एडिटिंग टूल है, इसमें आपको काफ़ी एडवांस फीचर मिलते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो को UnBlur एवं क्लियर बना सकते हो। |
Snapseed | यह एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो की पावरफुल एडिटिंग फीचर के साथ आती है। इसमें दिये गये Details ऑप्शन का प्रयोग करके आप किसी भी क्लियर एवं हाई क्वालिटी बना सकते हो। |
संबंधित प्रश्न
पुराने फोटो को प्रोफेशनली साफ करने के लिए आप फोटोशॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं एंड्रॉयड में Remini ऐप से भी आप काफी हद तक पुरानी फोटो को साफ कर पाओगे।
फोटो की क्वालिटी इंप्रूव करने के लिए आप हमेशा HDR में ही फोटो खींचें। उसके बाद उसकी Details को किसी भी फोटो एडिटिंग ऐप जैसे PicsArt के माध्यम से बढ़ाएं। इस तरह से उसमें एडिटिंग करके आप फोटो की क्वालिटी को बड़ा पाओगे।