Switch Off मोबाइल को कैसे ढूंढें? (3 कामयाब तरीक़े)

फोन को ढूंढना बेहद आसान होता है जब वह On होता है। क्योंकि उस वक्त आप आसानी से कॉल करके या फाइंड माय डिवाइस से उसे खोज सकते हैं। लेकिन जब आपका फोन स्विच ऑफ हो जाए और खो जाए! तो काफी समस्याएं खड़ी हो जाती है। क्योंकि Switch Off मोबाइल को खोजना बेहद ही मुश्किल काम है।

अगर कोई चोर आपके मोबाइल को चुरा लेता है तो वह आपके फोन को सबसे पहले Switch Off कर देता है। क्योंकि इसके बाद Phone Track करना भी बेहद मुश्किल Task हो जाता है। इस लेख में Switch Off मोबाइल को कैसे ढूंढें के बारे में मैंने डिटेल में बताया हुआ है।

अगर आपने पहले से कोई लोकेशन ट्रैकिंग ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो आप अपने स्विच ऑफ मोबाइल की लाइव लोकेशन नहीं पता कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने स्विच ऑफ मोबाइल की लाइव या लास्ट लोकेशन पता करना, और उसमे ट्रैकिंग ऐप इनस्टॉल करना ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी ना हो। इस सब के बारे में डिटेल बताया हुआ है।

Switch Off एंड्राइड मोबाइल को कैसे ढूंढें?

1. सबसे पहले आपको कोई दूसरा फ़ोन या लैपटॉप लेना है और उसमे “Find My Device” वेबसाइट को ओपन करना है।

2. अब अपने Switch Off मोबाइल में जो जीमेल आईडी लॉगिन है, उससे लॉगिन करना है।

3. लॉगिन होने पर आपको आपके वो सभी फ़ोन दिखिंगे जिसमे आपका यह वाला जीमेल आईडी लॉगिन है। उसमें से अपने उस मोबाइल को सिलेक्ट करें, जो switch off है या गुम गया है।

4. यहां आपको उस फोन की लास्ट लोकेशन दिख जाएगी, कि फोन कहां switch off हुआ था।

इससे अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपका फोन उस लोकेशन या उसके आस पास हो सकता है। अगर आपका एंड्राइड मोबाइल ऑन है और इंटरनेट से कनेक्टेड है तो आप यहाँ पर उसकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं। इसके साथ साथ उसको लॉक या रीसेट भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IMEI नंबर कैसे निकालें किसी भी मोबाइल का

Switch Off iPhone को कैसे ढूंढें?

1. इसके लिए सबसे पहले किसी अन्य डिवाइस पर icloud.com/find वेबसाइट को ओपन करें, और “Sign in” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. फिर अपने उस Apple ID और password से लॉगिन करें, जो switch off iPhone में लॉगिन है।

3. अकाउंट लॉगिन होने के बाद ऊपर बने Dots Icon पर क्लिक करें। एक विंडो ओपन होगी यहाँ ऊपर बने “Find My” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

4. अब उस Apple ID से कनेक्टेड सभी डिवाइस की लिस्ट दिखेगी, इसमें से अपने Switch off iPhone को सिलेक्ट करें।

5. अब आपके डिवाइस की जो भी लास्ट लोकेशन है, वो आपको इस Map में दिख जाएगी।

अगर आपका आईफ़ोन ऑन होगा और इंटरनेट से कनेक्टेड होगा तो आपको यहाँ पर उसकी लाइव लोकेशन दिख जाएगी।

IMEI से स्विच ऑफ मोबाइल कैसे ढूंढें?

आप ख़ुद से सिर्फ़ IMEI नंबर की मदद से अपने मोबाइल की लाइव लोकेशन पता नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Police Station जाना होगा तथा एक कंप्लेंट लिखवानी होगी।

उसके बाद पुलिस को अपने खोए हुए फोन का आईएमइआई नंबर दे दें। और इसके साथ साथ अपने फोन से संबंधित जानकारी जैसे कौन सा डिवाइस है, कब और कहाँ पर चोरी हुआ है? मोबाइल का बिल इत्यादि दे दें।

अब आप ceir.gov.in की वेबसाइट पर जाकर IMEI नंबर से अपने फ़ोन को ब्लॉक करवा सकते हैं जिसके बाद कोई भी चोर आपके फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। फिर जैसे ही आपके फ़ोन को ऑन किया जाएगा, और उसमे सिम कार्ड डाला जाएगा, पुलिस आपके फ़ोन को ट्रेस कर लेगी और आपको आपका मोबाइल मिल जाएगा।

IMEI नंबर से मोबाइल को कैसे ढूँढा जाता है उसकी डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप IMEI नंबर से चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़ें: App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें?

Switch Off मोबाइल की लाइव लोकेशन कैसे पता करें?

अब अगर आप चाहते हो कि आपका फ़ोन अगर चोरी हो जाये और स्विच ऑफ होने के बाद भी आपको उसकी लाइव लोकेशन मिलती रहे, तो आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके अभी से अपने फ़ोन में ट्रैकिंग ऐप को इनस्टॉल कर लेना चाहिए।

1. सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से Track it EVEN if it is off नामक ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

Download

2. अब जैसे ही आप ऐप को ओपन करोगे तो यह आपको ऐप के फीचर्स दिखाएगा आपको उपर की तरफ दिए Skip बटन पर क्लिक करना है।

Tap on skip

3. उसके बाद Proceed पर क्लिक कर लें।

Tap on proceed

4. अब ऐप के डैशबोर्ड में आने के बाद Try for free पर क्लिक करें। उसके बाद ऐड आयेगी आपको उसे देखकर Cut कर देना है।

Try for free

5. इसके बाद Setting में जाएं तथा Create Account पर क्लिक करें।

Create account

नोट: जिस ईमेल तथा फोन नंबर के माध्यम से आप इस ऐप पर अकाउंट बनाओगे उसी पर आपको फोन के स्विच ऑफ होने पर चोर की सेल्फी, लोकेशन इत्यादि आयेगा।

6. अब आपको यहां पर अपना EMAIL तथा PASSWORD, Terms एक्सेप्ट करके Register पर क्लिक करना है।

Enter details

7. फिर Contact पर क्लिक करें तथा उसके बाद Add Contacts पर क्लिक करें।

यहाँ से आप कोई भी इमरजेंसी कांटैक्ट सेव कर सकते हो। यह ऐप उस कांटैक्ट नंबर पर आपके फ़ोन चोरी होने की जानकारी भेज देगा।

Add contact

8. अब Add Contacts Manually पर क्लिक करें। उसके बाद कांटेक्ट Name तथा Number डालकर Save पर क्लिक करें।

Add contact manually

9. अब आपको इस ऐप में Fake Shutdown पर क्लिक करना है और इसके बाद Toogle Slide करके इसे ऑन कर लें।

Enable fake shutdown

10. अब आपको Device Admin पर क्लिक करना है और फिर Accept कर लें।

Accept device admin

11. अब Activate the device admin app पर क्लिक करके ऐप को पूर्ण रूप से एक्टिवेट कर लें।

Active now

12. अब आपको फिर से सभी परमिशन जैसे की Accessibility, Read Notification, Camera, Location, Send SMS, Microphone को क्लिक करके Enable कर लेना है।

Allow these permission

अब अगर आपका फोन कोई चोरी करके भागता है और उसे स्विच ऑफ कर देता है। तो यह एप फोन को डमी स्विच ऑफ करेगी। इसके साथ ही तुरंत डाले गए Emergency Contacts, Email पर उसकी Photo तथा Live Location भेजती रहेगी। इस तरह से आप आसानी से अपने स्विच ऑफ हुए फोन को ढूंढ पाओगे।

संबंधित प्रश्न

क्या स्विच ऑफ फोन को ट्रैक किया जा सकता है?

जी हाँ। Find My Device के ज़रिए आप अपने स्विच ऑफ मोबाइल की लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। अगर आपने पहेले से कोई ट्रैकिंग ऐप इनस्टॉल करके रखा है तो आप अपने स्विच ऑफ मोबाइल की लाइव लोकेशन भी देख पाओगे।

बिना सिम और इंटरनेट के खोए हुए फोन को कैसे ढूंढे?

बिना सिम कार्ड और इंटरनेट कनेक्शन के किसी भी मोबाइल को ढूँढना बहुत ज़्यादा मुश्किल है। लेकिन फिर भी GPS Tracking, Wi-Fi Positioning या Bluetooth Tracking की मदद से बिना सिम और इंटरनेट के भी मोबाइल को ढूँढा जा सकता है।

क्या मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन ट्रैक करना संभव है?

जी हाँ। किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन को आसानी से ट्रेस किया जा सकता है। इसके बहुत से तरीक़े हैं जैसे नेटवर्क प्रोवाइडर की मदद लेना, या GPS ट्रैकिंग ऐप्स की मदद से।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here