आज के समय में मोबाइल के साथ साथ टीवी भी स्मार्ट हो चुके हैं। अब लगभग सभी टीवी स्मार्ट हो रहे हैं। साथ ही उसमें आपको कास्ट स्क्रीन जैसे एडवांस्ड फीचर भी मिल रहे हैं। क्योंकि अब स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड हो चुके हैं। परंतु अभी भी कई सारे ऐसे लोग हैं जोकि मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें यह नहीं जानते हैं।
परंतु इस लेख में मैं आपको मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा। जिसके बाद आप आसानी से अपने किसी भी मोबाइल (स्मार्टफोन) को अपने किसी भी LED TV के साथ आसानी से कनेक्ट कर पाओगे और अपने मोबाइल का सभी कंटेंट जैसे फोटो, वीडियो, फाइल्स, डॉक्यूमेंट इत्यादि को टीवी पर भी आसानी से एक्सेस कर पाओगे।
इस लेख में:
मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें? (Smart TV को)
अगर आपके पास Smart LED TV है जिसमे Android OS है या फिर Web OS है या फिर किसी भी तरह का स्मार्ट टीवी है जिसमे इंटरनेट या वाईफाई कनेक्ट हो जाता है तो आप उसको आसानी से अपने किसी भी एंड्राइड या आइफ़ोन मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके।
1. सबसे पहले तो अपने स्मार्ट टीवी को ऑन करें। उसके बाद फिर उसके Hotspot को ऑन करें। आपको अपने टीवी के सेटिंग में जाकर Network या WiFi ऑप्शन में Hotspot का फीचर मिल जाएगा।
2. फिर उसके बाद आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Screen Mirroring – Miracast नामक ऐप को डाउनलोड करना है।
3. अब ऐप ओपन करें तथा पहले एक पॉप अप आयेगा तो इसमें OK के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Connect के ऊपर क्लिक करें।
4. अब Turn On पर क्लिक करें। फिर यहां से अपने फोन के Wi-Fi को इनेबल करें और उसके बाद Done पर क्लिक करें।
5. अब यह थोड़ी लोडिंग लेगा और आपको Nearby डिवाइस अर्थात TV सामने ही स्क्रीन पर दिख जायेगा। तो इसके साथ Connect करने के लिए पहले इसके ऊपर क्लिक करें।
6. फिर आपें TV में एक रिक्वेस्ट जायेगी जिसके बाद वहां Connect के ऊपर रिमोट के माध्यम से क्लिक करें।
7. फिर अब आपका मोबाइल और टीवी आपस में कनेक्ट हो जायेंगे। साथ ही आप जो भी फोन में करेंगे जैसे यूट्यूब खोलना, फोटोस देखना इत्यादि वह सब TV में दिखाई देगा।
नोट: इसके अलावा अधिकतर स्मार्टफोन में अब Screen Cast नामक एक स्टॉक फीचर आता है। जोकि सभी के फोन में होता है। उसके उपर क्लिक करके भी आप मोबाइल को टीवी के साथ बिना किसी थर्ड पार्टी एप्स के कनेक्ट कर पाएंगे। लेकिन यह सभी डिवाइस में नहीं भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं?
मोबाइल को Normal LED TV से कनेक्ट कैसे करें?
अगर आपके पास एंड्रॉयड या स्मार्ट टीवी नहीं है और वह एक सामान्य (नार्मल) LED टीवी है। तो उसको मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको डाटा केबल की आवश्यकता होगी। उसको कनेक्ट करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
1. इसके लिए सबसे पहले अपने टीवी और मोबाइल को एक दूसरे के साथ USB Cable के माध्यम से कनेक्ट करें।
2. फिर इसके बाद तुरंत अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
3. अब फिर नीचे स्क्रॉल करें तथा About Phone में जाएं। यहां पर Android Version के ऊपर क्लिक करें।
4. फिर उसके बाद Build Number पर 7 बार प्रेस करें जिससे आपके मोबाइल का डेवलपर ऑप्शन इनेबल हो जाएं।
5. अब फिर सेटिंग में जाकर सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। उसके बाद यहां USB Debugging सर्च करके उस ऑप्शन को इनेबल करें।
6. उसके बाद आपको फोन में एक पॉप अप आयेगा। जिसमें आपको Use USB For में “Photo Transfer” को सेलेक्ट कर लेना है।
7. अब आपका मोबाइल और टीवी दोनों एक साथ कनेक्ट हो जायेंगे। साथ ही आप आसानी से एक नॉर्मल LED को भी इस तरह से मोबाइल के साथ कनेक्ट कर पाएंगे।
तो दोस्तों आसानी से आप इन दो तरीकों से अपने किसी भी टीवी को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो। इसके अलावा अगर इन तरीकों से भी आपको कनेक्ट करने में कोई समस्या आती है तो आप क्रोमकास्ट डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हो। यह एक फिजिकल डिवाइड होता है जिसकी मदद से आप अपने नार्मल टीवी को भी मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें?
मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के फायदे
- बड़ी स्क्रीन पर मनोरंजन: मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप बड़ी स्क्रीन पर मनोरंजन कर सकते हैं। साथ ही किसी फोटो, वीडियो इत्यादि को आसानी से अपने टीवी पर देख पाएंगे।
- स्मार्टफोन शेयरिंग: इसके बाद आप स्मार्टफोन के सभी फाइल्स को टीवी के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही फोन में मोजूद कंटेंट को फैमिली के साथ शेयर कर पाएंगे।
- गेमिंग का अनुभव: अगर आप अपने गेम खेलने के अनुभव को बढ़ाना चाहते हैं! तो उस स्थिति में आपको मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके मोबाइल में गेम खेलनी है। जिससे आपको सब कुछ रेजोल्यूशन में बड़ा दिखेगा। साथ ही आपका गेमिंग एक्सपीरियंस भी एन्हांस होगा।
- मीटिंग तथा प्रेजेंटेशन में फायदेमंद: इसके माध्यम से आप अपनी किसी मोबाइल में बनाई हुई प्रेजेंटेशन को बड़ी स्क्रीन पर दिखा सकते हैं। साथ ही आपको इसके लिए लैपटॉप/कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं है।